परफेक्ट लुक के लिए इस दिवाली नेट साड़ी को चुनें,  देखें डिजाइंस

कई महिलाएं केवल तरह-तरह की साड़ियों का कलेक्शन रखना पसंद करती हैं।

latest net saree design

आजकल साड़ियों की कई तरह की वैरायटी आपको मार्केट में देखने को आसानी से मिल जाएगी। इसमें सिल्क से लेकर कॉटन साड़ी तक शामिल हैं। साथ ही इनमें आपको काफी नए डिजाइन भी देखने को नजर आएंगे। बात अगर नेट की साड़ी की करें तो देखने में काफी भारी और कैरी करने में उतनी ही ये नजर आती हैं और आजकल नेट साड़ी काफी चलन में भी नजर आ रही है।

अगर आप भी नेट साड़ी पहनना पसंद करती हैं और इसमें केवल नेट साड़ी को पहनना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं नेट की साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन। साथ ही बताएंगे उन्हें स्टाइल करने के लिए यूनिक टिप, जिसे आपका लुक स्टाइलिश नजर आए।

फुल वर्क नेट साड़ी

full work net saree

इस तरह की साड़ी आप किसी बड़े फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। इस पर जरकन का काम किया गया है, जो कि इस साड़ी को एक नया और हैवी लुक दे रहा है। इस साड़ी के साथ आप मेकअप को न्यूड रखें। मार्केट में आपको ऐसी साड़ी करीब 3000 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ज्वेलरी के लिए आप हैवी इयररिंग्स को चुनें। साथ ही आप पर्ल डिजाइन वाली ज्वेलरी ही चुनें। (लेटेस्ट जरकन ऑउटफिट डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :Diwali Fashion: इश्कबाज की कनिका उर्फ सुरभि चंदना के इन एथनिक आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

रफल साड़ी

ruffle net saree

ऐसी साड़ी देखने में काफी स्टाइलिश और मॉडर्न नजर आती हैं। अगर आप कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी अक्सर लड़कियां फेयरवेल या फ्रेशेर पार्टी के लिए पहन सकती हैं। हेयर स्टाइल के लिए आप ओपन हेयर स्टाइल को चुनें। ये डिजाइन देखने में जितना सोबर नजर आता है, इसका लुक पहनने के बाद उतना ही खिलकर दिखाई देने लगता है। ऐसी साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें :Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

फ्लोरल साड़ी

floral net saree

मार्केट में आपको ऐसी साड़ी करीब 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह का डिजाइन आप किसी छोटे फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। देखने में ऐसा डिजाइन काफी स्टाइलिश और मॉडर्न नजर आता है। फ्लोरल वर्क देखने में अपनेआप में ही काफी सटल लुक देता है। (फ्लोरल डिजाइन ऑउटफिट)

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये नेट साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन और उन्हें स्टाइल करने का तरीका पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP