दिखना चाहती हैं क्लासी तो जरकन वर्क ऑउटफिट को करें ट्राई

जरकन वर्क देखने में काफी क्लासी और स्टाइलिश नजर आता है।

jarkan outfits

तैयार होना लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए वे तरह तरह की शॉपिंग भी करती नजर आती हैं। वहीं आजकल महिलाएं जरकन वर्क को काफी पसंद कर रही हैं और इसी डिजाइन में ऑउटफिट खरीद रही हैं।

वैसे तो जरकन वर्क एवरग्रीन डिजाइन है, लेकिन इसमें आपको कई तरह के डिजाइन और स्टाइल मार्केट में नजर आ जाएंगे। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं का हिस्सा हैं और जरकन वर्क वाले ऑउटफिट को कैरी करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं जरकन वर्क के कुछ ऑउटफिट के नए डिजाइन।

जरकन गाउन

jarkan gown

अगर आप कॉकटेल या सगाई के फंक्शन के लिए ऑउटफिट तलाश रही हैं तो इस तरह का गाउन आप खरीद सकती हैं। ऐसा गाउन आपको करीब 4000 रूपए तक में आसानी से मिल जाएगा। मेकअप के लिए आप पिंक कलर को चुन सकती हैं और चाहे तो लिपस्टिक लगाने के बाद आप लिप ग्लॉस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों के लिए आप ओपन हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें :Diwali Fashion: इश्कबाज की कनिका उर्फ सुरभि चंदना के इन एथनिक आउटफिट से लें इंस्पिरेशन

बारीक जरकन लहंगा

small jarkan

देखने में इस तरह का डिजाइन काफी मॉडर्न नजर आता है। ऐसा डिजाइन आपको यूनिक और स्टाइलिश लुक देगा। इस पर हुआ ये बारीक शिमर वर्क युवा पीढ़ी की लड़कियां काफी पसंद करती हैं। ऐसी ऑउटफिट के साथ आप इयररिंग्स के लिए भी जरकन वर्क ही चुनें। साथ ही मेकअप को न्यूड या पिंक कलर में रखें। बालों के लिए आप ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। ऐसा लहंगा आपको मार्केट में करीब 3000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (लेटेस्ट ऑउटफिट डिजाइन)

इसे भी पढ़ें :दिवाली पर ट्राई करें यह आउटफिट्स, लगेंगी बेहद खूबसूरत

जरकन वर्क साड़ी

jarkan saree work

अगर आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो ऐसा जरकन वर्क डिजाइन आप किसी भी फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। बालों के लिए आप बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। मेकअप के लिए आप पीच कलर को चुनें, लेकिन अगर आपकी साड़ी हैवी जरकन में है तो आप लिप्स से लिए बोल्ड कलर भी चुन सकती हैं। आप चाहे तो ऐसी साड़ी के साथ टर्टल नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको तकरीबन 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये जरकन वर्क वाली ऑउटफिट के लेटेस्ट डिजाइन और उन्हें स्टाइल करने का तरीका पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP