स्लीव्स की ये डिजाइंस सिंपल ब्‍लाउज को भी देंगी डिजाइनर लुक

ब्लाउज के स्लीव्स पर भी खास ध्यान देना चाहिए। यह भी हमारे लुक को प्रभावित करते हैं।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-11-26, 13:00 IST
latest blouse sleeves designs

क्या आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं? क्योंकि साड़ी में आप बेहद खूबसूरत लगती हैं, लेकिन क्या आप हमेशा वही पुराने जमाने के ब्लाउज कैरी करती हैं? क्या आप जानती हैं इसके कारण आपका लुक बेहद नॉर्मल लग सकता है। इसलिए कहा जाता है कि आउटफिट्स में कुछ नया ट्राई करते रहना चाहिए।

फैशन के मामले में रोजाना कुछ न कुछ नया कलेक्शन जरूर आता है। इसी तरह अब ब्लाउज डिजाइन्स में भी काफी बदलाव आए हैं, लेकिन एक सामान्य गलती जो हम सभी करते हैं, वह है ब्लाउज की स्लीव्स को नजरअंदाज करना। मार्केट में स्लीव्स के सुंदर-सुंदर डिजाइन्स की भरमार है।

साड़ी में मॉर्डन लुक के लिए आप क्या करती हैं? ड्रेपिंग स्टाइल बदलती हैं या अलग से कुछ ऐसा वियर करती हैं, जो आपको मॉर्डन दिखाए। इस बार आपको ब्लाउज स्लीव्स के इन मॉर्डन डिजाइन्स को ट्राई करना चाहिए।

पीजेंट स्लीव्स डिजाइन

peasant sleeves blouse designमॉर्डन ब्लाउज डिजाइन में पीजेंट स्लीव्स एकदम लेटेस्ट ट्रेंड है। इस तरह की स्लीव्स थोड़ी सी पफी होती है। इसमें पूरा हाथ कवर हो जाता है। पीजेंट स्लीव्स ज्यादातर वी-नेक ब्लाउज पर ही जंचते हैं। अगर आपका ब्लाउज कलरफुल है तो इसके साथ सिंपल साड़ी पहन सकती हैं। अगर आपके हाथ ज्यादा मोटे हैं तो आपको पीजेंट स्लीव्स डिजाइ सिलवाना चाहिए।

बैल स्लीव्स डिजाइन

bell sleeves blouse designयह स्लीव्स का डिजाइन घंटी की तरह होता है, इसलिए इसका नाम बैल स्लीव्स रखा गया है। आप चाहें तो बैल डिजाइन के लिए अलग रंग का कपड़ा इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपका ब्लाउज लाइट कलर का है तो डार्क रंग का कपड़ा चुनें। इसे कलर कॉन्ट्रास्ट कहते हैं। इसमें भी आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, जैसे लेयर्स में बैल स्लीव्स बनवाएं। इससे आपका साड़ी लुक सामान्य नहीं लगेगा। इस डिजाइन में 3/4 लेंथ न सिलवाएं। इसके बजाय हाफ स्लीव्स डिजाइन बनवाएं।

इसे भी पढ़ें:Blouse Sleeves Designs : सिंपल साड़ी लुक में भी चार चांद लगा देंगे ब्लाउज की स्लीव्स के ये डिजाइंस

पफ स्लीव्स

puff sleeves blouse designटॉप से लेकर ब्लाउज तक में पफ स्लीव्स बेहद पसंद की जा रही हैं। यह स्लीव्स वाले ब्लाउज साड़ी को मॉर्डन लुक देते हैं। पफ स्लीव्स की खासियत यह है कि स्वीटहार्ट नेक डिजाइन के साथ पफ स्लीव्स एकदम परफेक्ट लगते हैं। पफ स्लीव्स की भी कई वैरायटी होती हैं। स्लीव्स के नीचे भी आप कोई डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाउन पार्टी के लिए बेस्ट हैं। इस बात का ध्यान रखें कि पफ स्लीव्स के साथ खुले बाल न रखें। इसके बजाय आप जुड़ा हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इस हेयरस्टाइल के साथ हैवी लेंथ वाले इयररिंग्स अच्छे लगते हैं।

इसे भी पढ़ें:Blouse Tips : सिंपल साड़ी की भी शोभा बड़ा देंगे ब्लाउज की स्लीव्स के ये डिजाइन

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी आप ब्लाउज सिलवाएं तो हमेशा अंदर की तरफ एक्सट्रा कपड़ा जरूर रखें, ताकि अगर भविष्य में आपका वजन बढ़ जाए तो आप इसे ढीला कर पाएं।
  • साड़ी में मॉर्डन लुक के लिए आपको ड्रेपिंग स्टाइल में बदलाव लाना होगा, लेकिन यह कुछ हद तक ब्लाउज के डिजाइन पर भी निर्भर करता है। अगर आप पफ स्लीव्स डिजाइन वाला ब्लाउज पहन रही हैं तो खुला पल्ला न रखें।
  • ब्लाउज डिजाइन के हिसाब से हेयरस्टाइल बनाएं। जैसे वी-नेक डिजाइन के साथ लो बन जुड़ा बनाने का फैशन ट्रेंड में है।



उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:Mynta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP