स्टाइलिश और खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे आप हर मौके पर पहन सकती हैं। अधिकतर महिलाएं साड़ी तो स्टाइलिश और ट्रेंडी खरीद लेती हैं। लेकिन ब्लाउज बनवाते समय डिजाइन पर खास ध्यान नहीं देती हैं। आपकी साड़ी भले ही कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो अगर आपका ब्लाउज अच्छा नहीं हुआ, तो आपका सारा लुक खराब हो सकता है। स्टनिंग लुक के लिए ब्लाउज और उसकी स्लीव का खास ध्यान देना चाहिए। स्टाइलिश और ट्रेंडी स्लीव डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। इस लेख में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक हाफ स्लीव डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे पहन आप किसी एक्ट्रेस से कम नजर नहीं आएंगी, तो देर किस बात की चलिए देखते हैं ट्रेंडी हाफ स्लीव्स डिजाइन।
पफ हाफ स्लीव डिजाइन
इन दिनों लाइट पफ स्लीव डिजाइन काफी ट्रेंड में है। अगर आप नेट की साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ पफ डिजाइन स्लीव ब्लाउज जरूर पहनें। इससे आपको स्टाइलिश और स्टनिंग लुक मिलेगा। ध्यान रखें कि आपकी स्लीव पर पफ डिजाइन केवल ऊपर की तरफ ही बना हो। वहीं अगर आपके ब्लाउज का कपड़ा ऑर्गेंजा सिल्क का है, तो उस कपड़े पर पफ डिजाइन काफी अच्छा लगता है।
टिप्सः पतले हाथों पर पफ डिजाइन ब्लाउज काफी खूबसूरत लगता है। अगर आप पतले हाथों से परेशान हैं तो यकीनन आपको एक बार पफ स्लीव ब्लाउज पहनना चाहिए।
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
अगर आप अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो आप हाफ स्लीव कोल्ड शोल्डर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इस स्लीव डिजाइन से आपको स्टनिंग और स्टाइलिश लुक मिलेगा। इस स्लीव डिजाइन को आप रफल साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इससे आपको डिफरेंट टच मिलेगा। इस तरह की स्लीव में कंधे पर कट लगा होता है। अगर आपका ब्लाउज का कपड़ा सीक्वेंस है तो आपको कोल्ड शोल्डर स्लीव डिजाइन बनवाना चाहिए। एक्ट्रेस की तरह आप भी स्लीव पर लेस या फिर लटकन का उपयोग कर सकती हैं। (ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी)
टिप्सः कोल्ड शोल्डर ब्लाउज मोटे हाथों पर काफी अच्छा लगता है।
इसे जरूर पढ़ेंःसिंपल कॉटन ब्लाउज को कैसे बनाएं डिजाइनर
रफल डिजाइन
इन दिनों रफल डिजाइन काफी ट्रेंड में है। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो रफल डिजाइन ब्लाउज को पहन सकती हैं। इस ब्लाउज में आपको एकदम डिफरेंट लुक मिलेगा। यह डिजाइन जॉर्जेट और शिफॉन के कपड़े में काफी अच्छा लगता है। क्योंकि इस कपड़े पर डिजाइन उभरकर आता है। अगर आप प्लेन जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी पहन रही हैं, तो इसके साथ रफल हाफ स्लीव ब्लाउज काफी अच्छा लगेगा।
इसे जरूर पढ़ेंःइन 7 डीप बैक ब्लाउज डिजाइन्स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसी स्टाइलिश
सिंपल हाफ स्लीव
क्लासी लुक के लिए आप सिंपल हाफ स्लीव ब्लाउज भी पहन सकती हैं। इस स्लीव के साथ वी नेक डिजाइन काफी अच्छा लगता है। अगर आप सिल्क या फिर कॉटन की साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ सिंपल हाफ स्लीव डिजाइन काफी अच्छा लगता है। खासकर कॉटन के कपड़े में ब्लाउज की फिटिंग काफी अच्छी आती है। अगर आप सिंपल स्लीव में कुछ हटके दिखना चाहती हैं, तो इसे बैकलेस बनवाएं।
टिप्सः यह स्लीव डिजाइन लगभग हर महिला पर अच्छा लगता है। वहीं अगर आपकी बाजू मोटी है, तो इस स्लीव डिजाइन में आपके कंधे का फैट कम नजर आएगा।
लेयर्ड ब्लाउज
इन दिनों महिलाओं में लेयर्ड स्लीव ब्लाउज का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। गर्मियों के मौसम में टाइट बाजू वाले ब्लाउज की जगह आप लेयर्ड ब्लाउज बनवा सकती हैं। इससे आपको कंफर्टेबल लुक मिलेगा। यह स्लीव डिजाइन वी नेकलाइन ब्लाउज के साथ काफी अच्छा लगता है। अगर आप नेट या फिर ऑर्गेंजा सिल्क की साड़ी पहन रही हैं, तो यकीनन आपको लेयर्ड स्लीव ब्लाउज ट्राई करना चाहिए। इसमें आपको ग्रेसफुल लुक मिलेगा।
ये खूबसूरत हाफ स्लीव डिजाइन यकीनन आपके लुक को डिफरेंट टच देंगे। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों