बॉलीवुड की इन डीवाज से लें ऑर्गेंजा साड़ी स्टाइल करने की इंस्पिरेशन

ऑर्गेंजा साड़ियां पहनने में बेहद हल्की और स्टाइलिश होती हैं, ऐसे में आप बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस से ऑर्गेंजा साड़ी स्टाइल करने की इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

celebs orgaza saree looks

हल्के वजन की साड़ी हर महिला की पहली पसंद होती है, यही कारण है कि पिछले काफी समय से ऑर्गेंजा साड़ियां महिलाओं के बीच ट्रेंड कर रहीं हैं। ऑर्गेंजा साड़ियां आपको कंफर्ट के साथ-साथ एलिगेंट लुक भी देती हैं, इतना ही नहीं लाइट कलर होने के कारण यह साड़ियां हर उम्र की महिलाओं पर अच्छी लगती हैं। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की कई हसीनाएं ऑर्गेंजा साड़ियों में नजर आई हैं, जिनके लुक्स को फैंस ने खासा पसंद किया है। ऐसे में अगर आप अपनी ऑर्गेंजा साड़ी को डिफरेंट तरीकों से स्टाइल करना चाहती हैं, तो आप इन सेलेब्स के साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

आइए जानते हैं कि आखिर किन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपनी ऑर्गेंजा साड़ी को सेलेब्स की तरह कैरी कर सकेंगी।

जाह्नवी कपूर

janhavi kapoor saree looks

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं, जो सोशल भी मीडिया पर अपने डांस मूव और फैशन के लिए भी जानी जाती हैं। कई बार लोग उनकी खूबसूरती की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से भी किया करते हैं। जाह्नवी को कई मौकों पर साड़ी में स्पॉट किया गया है और यही कारण है कि जाह्नवी अपने साड़ी लुक में बेहद स्टाइलिश और डिफरेंट लगती हैं।

हाल ही में जाह्नवी ने फ्लोरल प्रिंट की ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल किया था। यह साड़ी लेबल रॉ मैंगो के खास कलेक्शन में से एक है। जाह्नवी की सफेद साड़ी पर खूबसूरत गुलाबी, लाल और पीले रंग के फ्लोरल प्रिंट देखने को मिलते हैं, जो इस साड़ी को और भी ज्यादा सिंपल और एलिगेंट बनाते हैं। इस साड़ी को जाह्नवी ने बेहद साधारण पहना है, वहीं साड़ी के साथ स्कूप्ड वाइट नेकलाइन डिजाइन का ब्लाउज स्टाइल किया है। ज्वेलरी की बात करें तो जाह्नवी ने सिल्वर झुमकी, अंगूठी और कंगन कैरी किए हैं। चेहरे पर लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और आईलाइनर और बिंदी के साथ जाह्नवी ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है, आप चाहें तो एक सिंपल और क्लासी लुक के लिए जाह्नवी कपूर के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

स्टाइलिंग टिप्स-

  • अगर आप सर्दियों में इस तरह की ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं तो फूल स्लीव ब्लाउज या हाइनेक टॉप के साथ पहन सकती हैं।
  • अगर आप गले को सूना नहीं रखना चाहती हैं तो आप पेंडेंट भी कैरी कर सकती हैं।
  • इस तरह के लुक्स के साथ आप चाहें तो गोल्ड की ज्वेलरी भी स्टाइल कर सकती हैं।

किृति कुल्हारी-

kirti organza saree looks

एक्ट्रेस किृति कुल्हारी को फिल्मों में अपने डिफरेंट रोल्स और असल जिंदगी में अपने यूनिक फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। किृति की हेयर स्टाइल हो या उनका ड्रेस कैरी करने का अंदाज महिलाएं उनके स्टाइल को कॉपी करना बेहद पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप अपनी ऑर्गेंजा साड़ी को डिफरेंट और क्लासी स्टाइल के साथ कैरी करना चाहती हैं तो आप बॉलीवुड की इस डीवा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

अपने इस लुक के लिए किृति ने पर्पल और रेड कॉम्बिनेशन की ऑर्गेंजा साड़ी को चुना है। बता दें कि किृति की इस खूबसूरत साड़ी को फैशन डिजाइनर पायल खंडवाला ने डिजाइन किया है। इस यूनिक यूनिक कलर कॉम्बिनेशन वाली साड़ी के साथ किृति ने टर्टल नेक का पर्पल ब्लाउज स्टाइल किया है, जो इस लुक को और भी ज्यादा डिफरेंट बना देता है।

किृति ने इस लुक के साथ पर्पल कलर के इयररिंग्स कैरी किए हैं, वहीं किृति का मेकअप काफी सिंपल और बॉसी वाइब्स दे रहा है। आप चाहें तो किृति के इस डिफरेंट लुक को अपने किसी ऑफिस या कैजुअल फंशन के लिए चुन सकती हैं।

स्टाइलिंग टिप्स-

  • सर्दी के समय आप चाहें तो इस लुक के लिए फूल स्लीव टर्टल नेक टॉप को भी स्टाइल कर सकती हैं।
  • अगर आप इस साड़ी को ट्रेडिशनल टच देना चाहती हैं तो आप गोल्ड की ज्वेलरी भी स्टाइल कर सकती हैं, वहीं ऑक्सिडाइज ज्वेलरी भी आपकी इस साड़ी के साथ बेहतर लगेगी।
  • आप चाहें तो जुड़े की जगह पोनी टेल के साथ भी इस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

अंकिता लोखंडे-

ankita orgaza saree looks

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की है। शादी की फोटोज आने के बाद से ही अंकिता के हर लुक की चर्चा हो रही है। शादी के बाद अपने जन्मदिन के मौके पर अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की। शादी के बाद अंकिता का यह लुक उनके फैंस को भी खासा पसंद आ रहा है, ऐसे में अपने घर के किसी खास ओकेजन के लिए अंकिता के इस लुक से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अंकिता की इस साड़ी में गोल्ड शेड्स हैं, वहीं साड़ी में ग्रीन ड्यूज और गोल्डन एंब्रॉयडरी का वर्क भी देखने को मिलता है।

खबरों की माने तो इस साड़ी की कीमत 80 हजार रुपये के आसपास है, जो कि आम इंसान के लिए काफी महंगी है। अंकिता ने इस साड़ी के साथ स्ट्रिप ब्लाउज को कैरी किया है, जो उनके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। अंकिता के इस लुक में उनका नई दुल्हन वाला ग्लो साफ नजर आता है।

स्टाइलिंग टिप्स-

  • अगर आप स्ट्रिप वाले ब्लाउज नहीं पहनती हैं तो इस तरह की साड़ी के साथ आप क्वाटर स्लीव्स का ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं।
  • ज्वेलरी की बात करें तो गोल्ड की ज्वेलरी इस साड़ी के साथ बेहतर लगेगी।
  • आप चाहें तो अंकिता की तरह बेल्ट के साथ इस अपनी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं, इससे साड़ी का लुक और भी ज्यादा खिलकर आएगा।

तो ये थे ऑर्गेंजा साड़ी के कुछ नए और डिफरेंट लुक्स जिन्हें आप भी स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

image credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP