फिल्म धड़क से बॉलीवुड में एंट्री कर चुकीं एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को अगर उनकी परछाईं कहा जाए तो यह गलती नहीं होगा। जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी की तरह ही खूबसूरत हैं। मगर उनकी इस खूबसूरती के पीछे उनकी मां श्रीदेवी की महनत है। इस बात को एक मीडिया ग्रूप को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने खुद ही स्वीकार किया है। जानह्वी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस तरह श्रीदेवी उनका और खुशी के बालों और स्किन का ध्यान रखती थीं।
जाह्नवी बताती हैं, ‘मैं अपने बालों को बहुत सारा खाना खिलाती हूं। मैं बालों में प्याज का रस लगाती हूं और फिर उसे मेथी के पानी से साफ करती हूं। यह सारी होम रेमेडीज मेरी मम्मी की बताई हुई हैं। इन रेमेडीज को केवल मैं ही नहीं बल्कि खुशी भी बालों पर एप्लाई करती है। मम्मी इसके अलावा हमारे बालों में अंडा और बीयर भी लगाती थीं। इसी की वजह से मेरे और खुशी के बाल इतने घने और शाइनी हैं। ’
आपने दादी नानी के नुस्खे सुने होंगे कि बालों में तेल लगाने से बालों की सेहत अच्छी रहती है, इस बात को श्रीदेवी भी मानती थीं और इसलिए अपनी दोनों बेटियों के बालों की केयर करने के लिए वह घर पर ही स्पेशल तेल बनाती थीं। जाह्नवी बताती हैं, ‘मम्मी मेरे और खुशी के बालों में हर 3 दिन बाद तेल लगाती थीं और मसाज करती थीं। मम्मी हमारे बालों में जो तेल लगाती थीं उसे वह खुद ही घर पर बनाती थीं। इसके लिए वह पहले कई तरह के फूलों को पानी से साफ करके सुखाती थीं और फिर उसमें सूखा आंवला मिलाती थीं। इसे तेल में डाल कर फिर हमारे बालों में लगाती थीं। कभी-कभी जब हमारा मन नहीं भी होता था तब भी वह हमें डांट कर बालों में ऑयलिंग करती थीं।’
जाह्नवी की खूबसूरत त्वचा के पीछे भी उनकी मां श्रीदेवी के बातए कुछ घरेलू नुस्खे हैं। जाह्नवी बताती हैं, ‘मम्मी मुझे और खुशी को चेहरे पर ज्यादा कॉमैटिक्टस नहीं लगाने देती थीं। उनका मानना था कि नेचुरल चीजों से स्किन केयर करने के ज्यादा फायदे होते हैं इसलिए जो फल ब्रेकफास्ट में बच जाते थे उन्हें वह मुझे और खुशी को चेहरे पर लगाने को देती थीं। वह बोलती थीं कि इससे त्वचा को एंटी ऑक्सीडेंट मिलता है। मम्मी की बताई हर बात को मैं और खुशी आज भी फॉलो करते हैं।’
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।