फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ जल्दी शादी करने वाली हैं। काफी समय से दोनों की शादी की तैयारियां भी चल रही थी। अंकिता के दोस्तों ने उन्हें बैचलरेट पार्टी दी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की एक खूबसूरत तस्वीर भी सामने आई, जिसमें दोनों खूबसूरत अंदाज में नजर आए थे। अब इसके बाद अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जो दोनों के प्री-वेडिंग शूट का है। इसमें दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे हैं।
अभी कल ही अंकिता ने कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें उनके मेहंदी फंक्शन की हैं, जिसमें विक्की और अंकिता दोनों ही खूब जमकर मस्ती और नाचते दिखे। अंकिता ने जहां एक तरफ सुंदर सा मल्टी कलर का लंहगा पहना है, वहीं विक्की का कुर्ता पजामा भी अंकिता के आउटफिट को कॉम्लीमेंट करता दिखा। दोनों की सगाई भी बेहद शानदार रही, जिसमें अंकिता ने हैवी एंब्रॉयडरी वाला गाउन पहना था।
इसे जरूर पढ़ें: प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन संग अंकिता लोखंडे ने जमकर किया डांस, देखें ये वीडियो
अंकिता लोखंडे का मेहंदी लुक
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के इस शानदार फंक्शन की तस्वीरें बेहद खास और सुंदर हैं। इसमें अंकिता ने बेबी पिंक टिंच में मल्टी-कलर वाले आउटफिट को चुना। इसके साथ उसी तरह की ज्वेलरी ने उनके लुक को एन्हांस किया है। वहीं देखें तो विक्की भी डैपर लग रहे हैं। अंकिता के साथ मैच करता उनका कुर्ता-पजामा और एवियेटर्स में उन्होंने अंकिता के साथ खूब मजे किए। दोनों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दीं और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ कितने खुश हैं।
इंगेजमेंट में दिखा दोनों का रिगल लुक
View this post on Instagram
इसके बाद दोनों की सगाई हुई, जिसका वीडियो अंकिता के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता और विक्की ने काले रंग का अटायर पहना था। अंकिता ने शिमरी सीक्वेन एम्बेलिशमेंट के साथ हैवी गाउन पहना था। इसी तरह विक्की भी हैवी टेक्सचर्ड ब्लेजर में नजर आए।
इससे पहले मराठी आउटफिट में दिखे थे दोनों
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की प्री-वेडिंग फंक्शन की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें अंकिता ने ग्रीन और पिंक कलर की सिल्क साड़ी सिंपल उल्टा पल्लू स्टाइल में ड्रेप की हुई है। इसके साथ ही अंकिता ने हाथों में हरी कांच की चूड़ियां और गोल्डन बैंगल्स पहने हैं। अंकिता ने गले में गोल्ड का हैवी चोकर पहना हुआ है और माथे पर मुंडावलया पहना है, जिसे मराठी दूल्हा और दुल्हन दोनों को ही शादी के दौरान पहनना होता है। अंकिता और विक्की जैन के माथे पर मुंडावलया को देख कर ही ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों की शादी हो गई है, मगर यह शादी से पहले की रस्म की तस्वीर है।
इसे जरूर पढ़ें: टीवी की इन हसीनाओं के साथ अंकिता लोखंडे ने मनाई अपनी बैचलरेट पार्टी, एक्ट्रेस का दिखा ग्लैमरस अवतार
वैसे सोशल मीडिया पर अंकिता और विक्की के प्री-वेडिंग फंक्शन की और भी कई तस्वीरें आई हैं, जिनमें दोनों ही अपनी-अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहें हैं। तस्वीरों को देख कर लगता है कि अंकिता के घर पर शादी से पहले कोई पूजा कराई गई है, जिसमें विक्की और विक्की का परिवार भी शामिल हुआ है। तस्वीरों में अंकिता के कोरे हाथों को देखकर यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि अभी मेहंदी और हल्दी की रस्म बाकी है।
अंकिता बैचलर पार्टी लुक
कुछ दिन पहले ही अंकिता की बैचलर पार्टी भी हुई थी। इस पार्टी में अंकिता ने पर्पल कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी और उनका लुक बहुत ही अच्छा लग रहा था। अपनी बैचलर पार्टी में अंकिता ने अपनी सभी दोस्तों को इंवाइट किया था। अंकिता की यह ड्रेस फैशन डिजाइनर निखिता टंडन द्वारा डिजाइन की गई थी।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लव स्टोरी
यह बात तो सभी जानते हैं कि अंकिता लोखंडे पहले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ 6 साल रिलेशनशिप में थीं। मगर दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि, सुशांत का भी अब निधन हो चुका है, मगर सुशांत के जाने से पहले ही अंकिता के जीवन में एक बार दोबारा मोहब्बत ने दस्तक दे दी थी। अंकिता और विक्की जैन ने अपने रिलेशनशिप को किसी से छुपाया भी नहीं और जल्द ही इसे पब्लिक कर दिया था।
अंकिता और विक्की जैन को रिलेशनशिप में अब काफी वक्त बीत चुका है। सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के वक्त विक्की ने अंकिता को बहुत ज्यादा सपोर्ट किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 दिसंबर यानी कल दोनों शादी के अटूट बंधन में बंध जाएंगे।
अगर आप अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी से जुड़ी और भी तरस्वीरें देखना चाहती हैं, तो हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों