अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने मेहंदी में जमकर की मस्ती, देखें तस्वीरें

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी की तैयारियां लंबे समय से चल रही हैं। कल दोनों की मेहंदी हुई, जिसमें दोनों ने जमकर मस्ती की।

ankita and vicky mehndi engagement

फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ जल्दी शादी करने वाली हैं। काफी समय से दोनों की शादी की तैयारियां भी चल रही थी। अंकिता के दोस्तों ने उन्हें बैचलरेट पार्टी दी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों की एक खूबसूरत तस्वीर भी सामने आई, जिसमें दोनों खूबसूरत अंदाज में नजर आए थे। अब इसके बाद अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जो दोनों के प्री-वेडिंग शूट का है। इसमें दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे हैं।

अभी कल ही अंकिता ने कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें उनके मेहंदी फंक्शन की हैं, जिसमें विक्की और अंकिता दोनों ही खूब जमकर मस्ती और नाचते दिखे। अंकिता ने जहां एक तरफ सुंदर सा मल्टी कलर का लंहगा पहना है, वहीं विक्की का कुर्ता पजामा भी अंकिता के आउटफिट को कॉम्लीमेंट करता दिखा। दोनों की सगाई भी बेहद शानदार रही, जिसमें अंकिता ने हैवी एंब्रॉयडरी वाला गाउन पहना था।

ankita vicky jain mehndi function

अंकिता लोखंडे का मेहंदी लुक

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के इस शानदार फंक्शन की तस्वीरें बेहद खास और सुंदर हैं। इसमें अंकिता ने बेबी पिंक टिंच में मल्टी-कलर वाले आउटफिट को चुना। इसके साथ उसी तरह की ज्वेलरी ने उनके लुक को एन्हांस किया है। वहीं देखें तो विक्की भी डैपर लग रहे हैं। अंकिता के साथ मैच करता उनका कुर्ता-पजामा और एवियेटर्स में उन्होंने अंकिता के साथ खूब मजे किए। दोनों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दीं और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ कितने खुश हैं।

ankita vicky jain pre wedding mehndi function

इंगेजमेंट में दिखा दोनों का रिगल लुक

इसके बाद दोनों की सगाई हुई, जिसका वीडियो अंकिता के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता और विक्की ने काले रंग का अटायर पहना था। अंकिता ने शिमरी सीक्वेन एम्बेलिशमेंट के साथ हैवी गाउन पहना था। इसी तरह विक्की भी हैवी टेक्सचर्ड ब्लेजर में नजर आए।

इससे पहले मराठी आउटफिट में दिखे थे दोनों

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की प्री-वेडिंग फंक्शन की जो तस्‍वीरें सामने आ रही हैं, उसमें अंकिता ने ग्रीन और पिंक कलर की सिल्क साड़ी सिंपल उल्‍टा पल्‍लू स्‍टाइल में ड्रेप की हुई है। इसके साथ ही अंकिता ने हाथों में हरी कांच की चूड़ियां और गोल्डन बैंगल्स पहने हैं। अंकिता ने गले में गोल्ड का हैवी चोकर पहना हुआ है और माथे पर मुंडावलया पहना है, जिसे मराठी दूल्हा और दुल्हन दोनों को ही शादी के दौरान पहनना होता है। अंकिता और विक्की जैन के माथे पर मुंडावलया को देख कर ही ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों की शादी हो गई है, मगर यह शादी से पहले की रस्‍म की तस्‍वीर है।

इसे जरूर पढ़ें: टीवी की इन हसीनाओं के साथ अंकिता लोखंडे ने मनाई अपनी बैचलरेट पार्टी, एक्ट्रेस का दिखा ग्लैमरस अवतार

vicky  jain  pre  wedding  images

वैसे सोशल मीडिया पर अंकिता और विक्की के प्री-वेडिंग फंक्शन की और भी कई तस्‍वीरें आई हैं, जिनमें दोनों ही अपनी-अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहें हैं। तस्‍वीरों को देख कर लगता है कि अंकिता के घर पर शादी से पहले कोई पूजा कराई गई है, जिसमें विक्की और विक्की का परिवार भी शामिल हुआ है। तस्‍वीरों में अंकिता के कोरे हाथों को देखकर यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि अभी मेहंदी और हल्दी की रस्म बाकी है।

ankita  lokhande  vicky  jain  pre  wedding  pictures

अंकिता बैचलर पार्टी लुक

कुछ दिन पहले ही अंकिता की बैचलर पार्टी भी हुई थी। इस पार्टी में अंकिता ने पर्पल कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी और उनका लुक बहुत ही अच्छा लग रहा था। अपनी बैचलर पार्टी में अंकिता ने अपनी सभी दोस्‍तों को इंवाइट किया था। अंकिता की यह ड्रेस फैशन डिजाइनर निखिता टंडन द्वारा डिजाइन की गई थी।

vicky  jain  pre  wedding

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लव स्‍टोरी

यह बात तो सभी जानते हैं कि अंकिता लोखंडे पहले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ 6 साल रिलेशनशिप में थीं। मगर दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि, सुशांत का भी अब निधन हो चुका है, मगर सुशांत के जाने से पहले ही अंकिता के जीवन में एक बार दोबारा मोहब्बत ने दस्‍तक दे दी थी। अंकिता और विक्की जैन ने अपने रिलेशनशिप को किसी से छुपाया भी नहीं और जल्‍द ही इसे पब्लिक कर दिया था।

ankita  lokhande  vicky  jain  wedding  pictures

अंकिता और विक्की जैन को रिलेशनशिप में अब काफी वक्त बीत चुका है। सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के वक्त विक्‍की ने अंकिता को बहुत ज्यादा सपोर्ट किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 दिसंबर यानी कल दोनों शादी के अटूट बंधन में बंध जाएंगे।

अगर आप अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी से जुड़ी और भी तरस्‍वीरें देखना चाहती हैं, तो हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP