टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने बैचलरेट पार्टी रखी थी, जिसमें उनके सभी दोस्त नजर आएं। एक्ट्रेस अपनीबैचलरेट पार्टी में जमकर मस्ती करती दिखाई दी। उनकी बैचलरेट पार्टी से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से अंकिता लोखंडे अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई थी। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर पहले ही खुलासा कर दिया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि वह जल्द अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी करने वाली हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि राजस्थानी- जयपुरी स्टाइल में शादी करना चाहती हैं।हालांकि, वह इसे फॉलो कर पाती हैं या नहीं यह आने वाले दिनों में साफ होगा।
टीवी इंडस्ट्री की कई मशहूर एक्ट्रेसेस हुईं शामिल
अंकिता लोखंडे की बैचलरेट पार्टी में टीवी इंडस्ट्री की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस नजर आईं। जिसमें रश्मि देसाई से लेकर सृष्टि रोड़े तक शामिल हैं। बता दें कि सृष्टि रोड़े एक पैर फ्रैक्चर हो चुका है, इसके बावजूद एक्ट्रेस पार्टी में शामिल होने आईं। सामने आई तस्वीरों और वीडियो में सृष्टि पार्टी में जमकर डांस करती दिखीं। इसके अलावा मृणाल ठाकुर, माही विज, अमृता खानविलकर, अपर्णा दीक्षित और मृणालिनी त्यागी जैसी एक्ट्रेसेस भी नजर आईं। इस पार्टी में दोस्तों के अलावा अंकिता की मां भी दिखाई दी। पार्टी के शुरुआत में अंकिता ने केक काटा और इस दौरान वह ब्राइड टू बी का सेश पहने नजर आईं। इसके बाद एक्ट्रेस ने दोस्तों संग खूब डांस किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें लगातार शादी की बधाइयां दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:कभी अपनी आवाज से लोगों के दिल पर राज करते थे ये बॉलीवुड सिंगर, आज इंडस्ट्री से हैं गायब
View this post on Instagram
शॉर्ट ड्रेस में दिखा एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार
बैचलरेट पार्टी में अंकिता लोखंडे पर्पल कलर के शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। एक्ट्रेस नेचुरल लाइट मेकअप के साथ अपने बालों को खुला रखा था। यही नहीं अंकिता के साथ-साथबैचलरेट पार्टी में शामिल होने वाली सभी हसीनाएं भी ग्लैमरस लुक में नजर आईं। ज्यादातर एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में दिखीं। पार्टी की तस्वीरों के अलावा अंकिता ने बाहर आकर पैपराजी को पोज भी दिए। इसके अलावा वह अपने दोस्तों को वेलकम करती भी दिखीं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड की ये हसीनाएं ले चुकी हैं मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग
साल के अंत तक एक्ट्रेस कर सकती हैं शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता लोखंडे ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के संग इस साल के अंत तक शादी कर सकती हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि शादी के फंक्शन 12 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक चलेंगे। वहीं ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन मुंबई में ही शादी करेंगे। शादी के लिए उन्होंने मुंबई के एक 5 स्टार वेन्यू चुना है। कपल के परिवारों और रिश्तेदारों को इस बारे में बता दिया गया है। इसके अलावा शादी के कार्ड छपने भी शुरू हो गए हैं। फिलहाल, उनकी शादी को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अंकिता और उनके परिवार ने शादी तैयारियां शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें दुल्हन की सैंडल की फोटो शेयर की थी। एंब्रॉयडरी वाली सैंडल काफी खूबसूरत लग रही थी।
Recommended Video
उम्मीद है कि आपको टीवी सेलेब्स से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों