herzindagi
simple silk saree style

Style Tips : सिल्क की सिंपल साड़ी में भी दिखेंगी लाजवाब, फॉलो करें ये स्टाइल टिप्स

Saree Hacks : कई महिलाओं को केवल अलग-अलग तरह की साड़ियों का कलेक्शन रखने का शौक होता है।
Editorial
Updated:- 2022-09-02, 07:00 IST

(Plain Saree Styling Tips In Hindi) वैसे तो लगभग सभी महिलाओं को साड़ी पहनना पसंद होता है। 

वहीं कई महिलाएं प्लेन सिल्क साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो कई फुल वर्क वाली डिजाइनर साड़ी।

कई बार महिलाओं को प्लेन साड़ी स्टाइल करने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपनी प्लेन सिल्क की साड़ी को किस तरह से स्टाइल कर सकती हैं और दिख सकती हैं स्टाइल क्वीन।

 

इस तरीके का चुनें ब्लाउज (Blouse Design With Plain Silk Saree)

 Blouse Design With Plain Silk Saree

  • ब्लाउज को चुनते समय ध्यान रहें कि आपकी साड़ी का कलर किस तरह का है।
  • साथ ही आप ब्लाउज के लिए कुछ हैवी मटेरियल को चुनें।
  • अगर आपका ब्लाउज हैवी डिजाइन में होगा तो ये आपके पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट करेगा।
  • कोशिश करें कि आप एम्‍ब्रॉयडरी वर्क वाला डिजाइन चुनें।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज पहनने पर आपका लुक बेहद खूबसूरत दिखाई देगा।
  • इस तरह का ब्लाउज आपको मार्केट में 800 रुपये से लेकर 2000 तक में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें : Gharara Designs : सिंपल कुर्ती के साथ स्टाइल करें ये गरारा डिजाइंस, देखें तस्वीरें

ज्वेलरी के लिए इस ऑप्शन को चुनें (Jewellery With Plain Silk Saree)

 Jewellery With Plain Silk Saree

  • इस तरह की प्लेन सिल्क साड़ी के साथ आप हैवी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
  • ऐसा करने पर आपका लुक कंप्लीट दिखाई देगा।
  • कोशिश करें कि इस तरह की साड़ी के साथ आप रानी हार ट्राई करें।
  • इस तरह का रानी हार आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
  • आप चाहे तो कुंदन वर्क में भी ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Sharara Designs : सिंपल सलवार-सूट से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें इन शरारा डिजाइंस को, देखें तस्वीरें

 

इस तरह का हेयर स्टाइल लगता है खूबसूरत (Hair Style With Plain Silk Saree)

 Hair Style With Plain Silk Saree

  • साड़ी के साथ तो हमेशा से ही हैवी बन हेयर स्टाइल ही बेस्ट लगता है।
  • इस तरह का हेयर स्टाइल आपके लुक को बेहद एलिगेंट और क्लीन दिखता है।
  • अगर आप सही तकनीक को सीख लेती हैं तो आप बेहद आसानी से बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही आप चाहे तो बन हेयर स्टाइल को सजाने के लिए गजरे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • गजरे के अलावा भी आप चाहे तो किसी भी तरह की फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज ट्राई कर सकती हैं।

 

 

अगर आपको हमारे बताई गई ये साड़ी टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।