herzindagi
sharara design for ladies

Sharara Designs : सिंपल सलवार-सूट से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें इन शरारा डिजाइंस को, देखें तस्वीरें

Trendy Sharara Designs : समय के साथ अपने ड्रेसिंग स्टाइल में बदलाव लाना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-08-24, 17:11 IST

(Trendy Sharara Designs)वैसे तो आए दिन मार्केट में नए-नए डिजाइन देखने को मिलते हैं। जिन्हें महिलाएं तरह-तरह से स्टाइल करती नजर आती हैं।

वहीं आज भी कुछ ऐसी हाउस-वाइव्स मौजूद हैं जो कि हर तरह की पार्टी या फंक्शन के लिए सिंपल तरह के सलवार-सूट को पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप उन सिंपल तरह के सलवार-सूट से बोर हो गई हैं तो आप शरारा डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं, देखें तस्वीरें।

ब्लेजर स्टाइल कुर्ती के साथ शिफॉन वाला शरारा डिजाइन (Blazer Style Kurti Ke Sath Chiffon Sharara Designs)

 

  • इस तरह की ब्लेजर स्टाइल कुर्ती को आप किसी भी तरह की पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।
  • ब्लेजर स्टाइल कुर्ती के साथ आप हेयर स्टाइल के लिए पोनीटेल ट्राई कर सकती हैं।
  • इस तरीके की ब्लेजर स्टाइल कुर्ती को आफरीन जैकेट के नाम से भी जाना जाता है।
  • साथ ही शिफॉन से बने इस शरारा डिजाइन में काफी लेयर्स भी मौजूद हैं, जो कि इसे काफी यूनिक बनाती हैं।

इसे भी पढ़ें : क्या आप भी जानती हैं कुर्ता और कुर्ती के बीच अंतर?

वी-नेक डिजाइन के साथ गोटा पट्टी वाला शरारा डिजाइन (V-Neck Design Kurti With Sharara Designs)

 

  • इस तरह के गोल घेरे वाला कुर्ता देखने में बेहद ट्रेंडी लगता है।
  •  गोटा पट्टी वाला शरारा डिजाइन आप किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।
  • आप वी-नेक शरारा डिजाइन के साथ आप मेकअप को न्यूड में रखें।
  • साथ ही वी-नेक लाइन डिजाइन के साथ आप ज्वेलरी में चोकर को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : लॉन्ग कुर्ती में दिखना है स्टनिंग तो पहले जान लें यह स्टाइलिंग रूल्स

 

 

शोर्ट कुर्ती के साथ शरारा डिजाइन (Short Kurti With Shrarara Designs)

 

  • अगर आप कुछ सिंपल स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं तो कुछ इस तरह का कुर्ता आप शरारा डिजाइन के साथ ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही इस तरह की आउटफिट के साथ आप ऑर्गेंजा दुपट्टा ट्राई कर सकती हैं।
  • आप चाहे तो इस तरह के प्रिंटेड शरारा डिजाइन के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

 


साथ ही अगर आपको हमारे बताए गए ये शरारा डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।