Gharara Designs : सिंपल कुर्ती के साथ स्टाइल करें ये गरारा डिजाइंस, देखें तस्वीरें

Traditional Gharara Designs : समय के साथ अपने स्टाइल में बदलाव लाने में किसी भी तरह की कोई बुराई नहीं होती है।

latest gharara designs

(Gharara Designs For Wedding) खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना तो लगभग हर महिला को पसंद होता है।

इसके लिए वे अलग-अलग जगहों की मार्केट में जाकर शॉपिंग करती हैं।

आए दिन फैशन ट्रेंड बदल रहा है। ऐसे में कई बार महिलाएं अपने लुक को लेकर बेहद कंफ्यूज दिखाई देती हैं।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपनी सिंपल कुर्ती को गरारा डिजाइन के साथ स्टाइल कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत।

नी-लेंथ कुर्ती के साथ गरारा डिजाइन (Knee Length Kurti With Garara Design)

Knee Length Kurti With Garara Design

  • अगर आप सिंपल स्टाइल नी-लेंथ कुर्ती पहनना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरह के ब्रॉड बॉर्डर वाले गरारा डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
  • कोशिश करें कि आप ज्वेलरी के लिए पर्ल्स में कुछ स्टाइल करें।
  • इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप हैवी दुपट्टा भी स्टाइल कर सकती हैं।
  • मेकअप के ऑप्शन के लिए आप ब्राउन कलर में कुछ ट्राई कर सकती हैं।
  • साथ ही लिप्स को डार्क कलर भी दे सकती हैं।
  • इसके साथ आप चाहे तो लूज कर्ल्स हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

लूज स्लीव्स वाली कुर्ती के साथ गरारा डिजाइन (Loose Sleeves Kurti With Garara Design)

Loose Sleeves Kurti With Garara Design

  • अगर आप स्लीव्स फैंसी पहनना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरीके से अपना कुर्ता स्टाइल कर सकती हैं।
  • इस तरह के गरारा डिजाइन आप किसी भी तरह के फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।
  • ज्वेलरी ऑप्शन के लिए आप गले में चोकर ट्राई कर सकती हैं।
  • मेकअप को आप पीच कलर में रखें।
  • साथ ही हेयर स्टाइल के लिए आप लो-नैक पोनी हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

वी-नैक कुर्ती के साथ गरारा डिजाइन (V-Neck Kurti With Garara Design)

V Neck Kurti With Garara Design

  • इस तरह की ऑउटफिट आप किसी भी बड़े फंक्शन जैसे शादी या पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।
  • इस तरह का वी-नैक डिजाइन देखने में बेहद ट्रेंडी दिखाई देता है।
  • आप चाहे तो इस तरह के ऑउटफिट को कंप्लीट लुक देने के लिए हैवी दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।
  • हेयर स्टाइल के लिए आप बन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।
  • बन हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप गजरे को हेयर एक्सेसरीज की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको हमारे बताएं गए ये गरारा डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP