त्योहारों के सीजन में महिलाएं काफी सजती सवर्ती हैं। महिलाएं हर एक चीज़ का बखूबी ख्याल रखती हैं कि उनकी सुंदरता में कोई कमी न रह जाए। तरह तरह की साड़ी डिज़ाइन, ज्वेलरी और हेयर स्टाइल को कैरी कर खुद की सुंदरता में चार चांद लगती हैं।
बाल हमारी खूबसूरती का एक अहम हिस्सा है। जिन्हें हम अलग अलग हेयर स्टाइल के जरिये और भी सुंदर बनाते हैं। लंबे बालों के लिए तो कई हेयर स्टाइल हैं जिन्हें आप बना सकती हैं। लेकिन करवा चौथ पर छोटे बालों के लिए ऐसे कौन-से हेयर स्टाइल आप बना सकती हैं, आज हम इस लेख में आपको यही बताने वाले हैं।
दीपिका की तरह बनाएं टाइट बन
करवा चौथ पर ज्यादातर महिलाएं बन बनाती हैं। आप भी आपने छोटे बालों को दीपिका की तरह स्टाइल कर सकती हैं। जिस तरह दीपिका ने लोअर टाइट बन बनाया है, आप भी उसी तरह अपने छोटे बालों को टाइट से बांध सकती हैं और आर्टिफिशियल बन लगाकर उसे अपने बालों से कवर कर सकती हैं। आप अपने बन में हेयर एक्सेसरीज भी इस्तेमाल कर सकती हैं जो आपकी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखारेंगे।
इसे जरूर पढें-इस करवा चौथ ओपन हेयर स्टाइल के साथ ट्राई करें ये हेयर एक्सेसरीज, दिखेंगी अप्सरा
बनाएं करीना जैसा लो मेसी बन
करीना ने जिस तरह लोमेसी बन बनाया है आप भी यही हेयर स्टाइल ट्राय कर सकती हैं। साड़ी के साथ लोबन अच्छे लगते हैं।करीनाकी तरह आप भी फ्रेंच पफ बना सकती हैं या आप चाहें तो दोनों साइड फ्रेंच हैरस्टायल कर सकती हैं। आप चाहें तो दीपिका की तरह अपर मेसी बन भी बना सकती हैं और हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकतीं हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Karwa Chauth Traditional Dresses: इस करवा चौथ इन ट्रेडिशनल ड्रेसेस को करें अपनी वॉर्डरोब में शामिल
बालों को रखें खुला
अगर आपके बाल ज्यादा छोटे हैं तो आप उन्हें खुला रख सकती हैं। आज कल अलग-अलग और नए तरह के टीयारा मार्केट में आपको मिल जाएंगे। खुले बालों में आप टीयारा(बालों में लगाएं ये 5 एक्सेसरीज) लगा कर छोटे बालों को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।
इसी तरह के स्टाइलिंग टिप्स से जुड़े लेख हम आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- myMandap, harper's bazaar, new women india
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों