Karwa Chauth Traditional Dresses: इस करवा चौथ इन ट्रेडिशनल ड्रेसेस को करें अपनी वॉर्डरोब में शामिल

Karwa Chauth Traditional Dresses: अगर आप करवा चौथ पर सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको इन ट्रेडिशनल ड्रेसेस को ट्राई करना चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-10-11, 15:42 IST
traditional outfit for karwa chauth

करवा चौथ का त्योहार बेहद पवित्र होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं, ताकि उनकी उम्र बढ़ जाए। लेकिन अक्सर महिलाएं यह सोच में ही रहती हैं कि वह इस दिन ऐसा क्या पहनें जिसमें वह सबसे ज्यादा खूबसूरत लगे।

ऐसे में ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रेडिशनल वियर में महिलाएं किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगती हैं।

अगर आप भी करवा चौथ व्रत के दिन ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

सिंपल सूट पहनें (Simple Suit Design)

simple suit design for karwa chauth

अगर आप करवा चौथ के दिन सिंपल लुक अपनाना चाहती हैं तो सूट पहनें। अक्सर कई महिलाओं को ज्यादा हैवी डिजाइन वाले कपड़े पसंद नहीं होते हैं, अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आपको प्रिंट डिजाइन वाले सूट का ऑप्शन चुनना चाहिए। इसके लिए आप चाहें तो दीपिका पादुकोण के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

उन्होनें पिंक और गोल्डन कलर का सूट-सलवार पहना है। सूट के गले पर एंब्रॉयडरी डिजाइन और सलवार के छोर पर भी डिजाइन है। इसके साथ उन्होनें पिंक और गोल्डन कलर का दुपट्टा पहना है।

एलिगेंट लुक के लिए आप लो बन बना सकती हैं और इसके साथ झुमके पहनने से आपको ट्रेडिशनल लुक मिलेगा।

फ्लोरल लहंगा करें कैरी (Floral Lehenga Design)

lehenga design for karwa chauth

आजकल फ्लोरल प्रिंट डिजाइन फैशन ट्रेंड में है। अगर आप इस करवा चौथ लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो अपने ब्राइडल लहंगे के बजाय फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला लहंगा ट्राई करें।

इसके लिए आप अनन्या पांडे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होनें व्हाइट कलर पर रेड फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा पहना है। हालांकि, उन्होनें इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है।

लेकिन ट्रेडिशनल लुक के लिए आप फुल स्लीव्स ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं। अगर आप कुछ डिफरेंट लुक अपनाना चाहती हैं तो इसके साथ हैवी एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा ओढ़ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth Wishes & Quotes 2022: करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

साड़ी में लगेंगी खूबसूरत (Saree Design For Karwa Chauth)

saree design for karwa chauth

ज्यादातर महिलाओं को साड़ी पहनना पसंद होता है। क्योंकि यह एक ऐसा आउटफिट है जिसे पहन हर महिला बेहद खूबसूरत लगती है। इसलिए करवा चौथ के लिए साड़ी से बेहतर दूसरा कोई विकल्प नहीं हो सकता है। उन्होनें पीच पिंक कलर की फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होनें मैचिंग ब्लाउज पहना है।

अगर आप करवा चौथ पर साड़ी में ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो साड़ी के साथ डीप वी-नेक या फिर स्लीवलेस ब्लाउज वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth Special : रेड कलर की ये साड़ियां लगाएंगी आपकी खूबसूरती पर चार चांद


ट्राई करें ये फ्यूजन (Fusion Dress Design)

अगर आप करवा चौथ पर कुछ हटके और इंडो-वेस्टर्न लुक आजमाना चाहती हैं तो आपको सारा अली खान का यह आउटफिट जरूर पसंद आएगा। उन्होनें फुल स्लीव्स एंब्रॉयडरी पेपलम टॉप के साथ बैल बॉटम पैंट कैरी की है।

आप भी कुछ इसी तरह का फ्यूजन करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं। लेकिन आप चाहें तो हैवी पैंट के साथ सिंपल डिजाइन वाला टॉप पहन सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP