Hair Accessories : इस करवा चौथ ओपन हेयर स्टाइल के साथ ट्राई करें ये हेयर एक्सेसरीज, दिखेंगी अप्सरा

Open Hair Accessories :  महिलाएं हेयर स्टाइल को सजाने के लिए तरह-तरह के हेयर एक्सेसरीज खरीदती हैं।

hair accessories tips for open hair

(Hair Accessories For Open Hair) लगभग सभी महिलाओं को तैयार होना पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं तरह-तरह की शॉपिंग भी करती हैं।

अगर करवाचौथ की बात करें तो उस दिन के लिए महिलाएं जरूरत से ज्यादा उत्सुक नजर आती हैं।

जैसे मेकअप करने से आपका लुक बेहतर दिखाई देता है, ठीक उसी तरह से सही हेयर स्टाइल आपका लुक कंप्लीट करता है।

लेकिन इसके लिए भी हेयर स्टाइल को सही तरीके से सजाना भी जरुरी होता है।

इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे कुछ ऐसी हेयर एक्सेसरीज जिन्हें आप ओपन हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

मोती वाले बीड्स हेयर एक्सेसरीज (Pearl Design Hair Accessories)

Pearl Design Hair Accessories
  • अगर आप सिंपल और सोबर डिजाइन पसंद करती हैं तो इस तरीके का हेयर एक्सेसरी आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
  • आप इस तरह की हेयर एक्सेसरीज के साथ बालों में ब्रेड्स कर सकती हैं।
  • इसी के साथ बचे हुए बालों को कर्ल्स कर लें।
  • साथ ही आप लहंगे के साथ इस तरीके का हेयर एक्सेसरीज अपने बालों में लगा सकती हैं।
  • इस तरह की हेयर एक्सेसरी आपको मार्केट में कम से कम 50 या 100 रुपये में 10 या 20 पीस के पैकेट में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें :दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाने का बना है प्लॉन, तो बनाएं यह क्विक हेयरस्टाइल

चैन डिजाइनवाला हेयर एक्सेसरीज (Chain Design Hair Accessories)

Chain Design Hair Accessories
  • चैन स्टाइल वाला हेयर एक्सेसरीज आप किसी बड़े फंक्शन या शादी के लिए ही ट्राई करें।
  • ये फूल वाली चैन अच्सस्सोरी देखने में बेहद हैवी दिखाई देती हैं।
  • आप इस तरह की हेयर एक्सेसरीज के साथ बालों को कर्ल्स कर सकती हैं।
  • ऐसा करने से आपका हेयर स्टाइल कंप्लीट दिखाई देगा।
  • ऐसी हेयर एक्सेसरीज आपको मार्केट में 300 रुपये तक की मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें :30 साल की महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये 5 मिनट हेयरस्टाइल आइडियाज

ब्रोच डिजाइन हेयर एक्सेसरीज (Brooch Design Hair Accessories)

Brooch Design Hair Style

Recommended Video

  • इस तरह की हेयर एक्सेसरीज देखने में बेहद एलिगेंट दिखाई देता है।
  • ऐसा ब्रोच आप साड़ी से लेकर लहंगे या गाउन तक किसी भी तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • आप बिची वेव कर्ल्स के साथ इस तरह के ब्रोच को स्टाइल कर सकती हैं।
  • आप चाहे तो इस तरह के ब्रोच को थोड़ा साइड में भी लगा सकती हैं।
  • इस तरह का ब्रोच आपको मार्केट में लगभग 150 रुपये से 250 रुपये तक में बेहद आसानी से मिल जाएगा।

अगर आपको हमारी बताए गए ये हेयर एक्सेसरीज पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP