वैसे तो हर महिला के पास करने के लिए बहुत कुछ होता है, मगर 30 साल की महिलाएं, अक्सर अपने प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन में संतुलन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करती नजर आती हैं। अगर शादी हो चुकी है, तो घर संभालने के साथ-साथ ऑफिस संभालना भी मुश्किल लगता है। इतनी सारी जिम्मेदारियों के बीच अब बालों को संवारना किसके लिए संभव है?
कहीं बाहर किसी ऑफिस के काम से जाना हो या दोस्तों के संग पार्टी के लिए, पति के साथ डेट हो या फिर खुद ही शॉपिंग के लिए निकलना हो, हम सब एक तरह के बाल बनाकर बस चल देती हैं। बस इसिलए आपको कुछ ऐसी हेयर स्टाइल भी ट्राई करनी चाहिए, जो आप आसानी से बना सकें। मिनटों में जो हेयर स्टाइल बन जाए उससे बेहतर तो कुछ नहीं हो सकता है। अगर आपके पास समय बच जाए तो आप बाकी काम भी निपटा सकेंगी।
आज जो हेयर स्टाइल हम आपको बताने जा रहे हैं, वो पोनीटेल हेयर स्टाइल हैं, जिन्हें आप झटपट बना सकती हैं और बाहर जाने के लिए एकदम से रेडी हो सकती हैं।
तो क्या आपने कभी कोई नई हेयर स्टाइल ट्राई की है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको कुछ आसान से आइडियाज बता दें, जिन्हें आप अलग-अलग ओकेशन में ट्राई कर सकती हैं। हमारा वादा यह है कि इन्हें बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा टाइम वेस्ट नहीं करना पड़ेगा। चलिए फिर बिना देरी के जानें ट्रेंडी और स्टाइलिश हेयर स्टाइल आइडियाज के बारे में।
इसे भी पढ़ें : फ्रिजी हो रहे बालों पर 5 मिनट में बन जाएंगी ये हेयरस्टाइल्स
ट्विस्टेड पोनीटेल
यह प्रोफेशनल इवेंट पर बहुत सही हेयर स्टाइल लगेगी। सबसे बढ़िया बात यह है कि यह आप कैजुअल आउटिंग पर भी ट्राई कर सकती हैं और अगर आपके बाल थोड़े से ग्रीजी या चिपचिपे भी हो रहे हैं, तो भी यह हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट है। आइए बताएं कैसे बनाई जा सकती है यह हेयरस्टाइल-
क्या चाहिए-
- 2 रबड़ बैंड
- कंघी
क्या करें-
- सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और सारे बाल पीछे की तरफ इकट्ठा कर लें।
- अब अपने बालों की हाई पोनीटेल बनाएं और बांध लें।
- इसके बाद उन्हें ट्विस्ट करते हुए नीचे एंड पर ले आएं और फिर से रबड़ बैंड से बांध लें।
- आप चाहें तो अपने बालों पर हेयर एक्सेसरीजलगा सकती हैं।
ब्रेड विद वेवी हेयर

क्या चाहिए-
- हेयर एक्सेसरीज
- कर्लर
- कॉम्ब
- हेयर स्प्रे
क्या करें-
- अपने बालों को सुलझा लें और फिर साइड पार्टिशन कर लें।
- इसके बाद कान के पास से एक सेक्शन अलग करके बाकी बालों को हल्का वेवी लुक देने के लिए कर्ल कर लें।
- अब जो सेक्शन छोड़ा है उसे गूंथ लें। आप उसे हेयर एक्सेसरीज से भी सजा सकती हैं।
- बस तैयार है आपकी कूल और स्टाइलिश हेयर स्टाइल
स्लीक लो बन

क्या चाहिए-
- हेयर पिन्स
- कॉम्ब
- हेयर स्प्रे
- रबड़ बैंड
क्या करें-
- अपने बालों को सुलझा कर बस क्राउन तक मिड पार्ट करें।
- अब इसके बाद अपने बालों को एकदम स्लीक रखें और हेय स्प्र करें।
- इसके बाद बालों को नीचे की ओर जूड़ा बना लें। अगर बाल आसपास निकल रहे हैं, तो उन्हें हेयर पिन से सेट करें।
- आखिर में हेयर स्प्रे से बालों को सेट करें। अगर आप इसे एथनिक लुक देना चाहें, तो जूड़े पर गजरा लगा सकती हैं।
हाई पोनीटेल
हाई पोनीटेल की खास बात यह है कि यह हर फेस टाइप पर अच्छी लगती है। आप अगर बाहर दोस्तों के संग आउंटिंग पर जा रही हैं, तो हाई पोनीटेल आपके लिए बेस्ट हेयर स्टाइल है। इसे 5 मिनट से भी कम टाइम पर बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं अगर बाल आपके चिपचिपे हैं या फ्रिजी हो रहे हैं, तो भी इन्हें बना सकती हैं।
Recommended Video
क्या चाहिए-
- रिवर्स कॉम्ब
- हेयर स्प्रे
- डोनट बैंड
क्या करें-
- सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें।
- अपने बालों को क्राउन से लेकर रिवर्स कॉम्ब करें और उन्हें पोनीटेल में बांध लें।
- इसके बाद हेयर स्प्रे से अपने बालों को सेट कर लें।
- अगर आपके बाल ऑयली हो रहे हैं, तो उन पर स्प्रे करने से बचें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों