फ्रिजी बाल होना वैसे तो बहुत आम है, लेकिन सर्दियों में सबसे ज्यादा बाल फ्रिजी होते हैं। ऐसे में बाल बनाने में सबसे ज्यादा दिक्कत भी आती है। अब कहीं जाना हो और आप एक ही हेयरस्टाइल में 10-15 मिनट बर्बाद कर देती हैं। ऐसे में देर होना तो लाजमी है।
जब बाल फ्रिजी होते हैं, तो आपको ऐसे हेयरस्टाइल्स बनाना चाहिए, जो आसान भी हो, स्टाइलिश भी और 5-7 मिनट में बन जाएं। आपके फ्रिजी बालों पर कैसे हेयरस्टाइल जंचेंगे, वो हमें पता है। आपको बस इतना करना है कि इन्हें जब कहीं जाने में देर हो रही हो, तो ट्राई करें।
हाफ बन अपडू हेयरस्टाइल
दोस्तों के साथ कहीं बाहर पार्टी का मन बनाया है और बाल एकदम फ्रिजी हो रहे हैं, तो यह हेयरस्टाइल आपका समय बचा सकती है। इससे आपको एक चिक लुक भी मिलेगा और आप स्टाइलिश दिखेंगी।
क्या चाहिए?
- रबर बैंड
- बॉबी पिन्स
- हेयर स्प्रे
- टीजिंग कॉम्ब
ऐसे बनाएं-
- सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और बालों को कान के पास से लेकर अलग कर लें।
- अब इसके बाद बालों को एक टाइट पोनीटेल में बांध लें।
- पोनीटेल को टीजिंग कॉम्ब से रिवर्स कॉम्ब करें और उससे एक जूड़ा बना लें।
- आप जूड़े को बॉबी पिन्स से सेट करके उसे हेयर स्प्रे से अच्छी तरह सेट करें।
हाई मेसी पोनीटेल हेयरस्टाइल
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आपको 5 मिनट भी नहीं चाहिए होंगे। अपने बालों को धोने के बाद हेयर ड्रायर से सुखाने के बजाय नेचुरली सूखने दें और फिर इसे बना लें। यह बेहद सिंपल हेयरस्टाइल आपको एक क्लासिक लुक देगी।
क्या चाहिए?
- रबर बैंड
- कर्लर
- कंघी
ऐसे बनाएं-
- सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें।
- दोनों कानों के साइड से एक छोटा सेक्शन बालों का बाहर निकाल लें।
- इसके बाद बालों के पीछे से दो हिस्से करें और पहले हिस्से की पोनीटेल बना लें।
- अब उसके नीचे एक और पोनीटेली (ऐसे बनाएं लो पोनीटेल) बनाकर बांध लें। दोनों पोनीटेल को सुंदर स्क्रंची या स्कार्फ से अच्छे से बांध लें।
- बाहर निकली लटों को कर्लर की मदद से हल्का कर्ल करें। बस अब आउटिंग के लिए एकदम तैयार हैं।
मेसी साइड बन हेयरस्टाइल
यह हेयरस्टाइल महिलाओं को बहुत पसंद आता है। पार्टी हो या अन्य कोई फंक्शन यह जूड़ा लुक बाकी हेयरस्टाइल से अलग और हटके लगता है।
क्या चाहिए?
- स्मूदनिंग सीरम
- हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे
- कर्लर
ऐसे बनाएं-
- अपने बालों पर पहले स्मूदनिंग सीरम लगाएं और फिर हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाएं।
- सारे बालों को एक तरफ करें। अब एक हिस्सा पकड़कर उसे कर्ल कर लें। इसी तरह बाकी हिस्सों को भी अच्छी तरह कर्लिंग आयरन से कर्ल कर लें।
- अपने बालों को हल्के हाथों से ब्रश करें और इन्हें तीन हिस्सों में बांट लें।
- मिडल पार्ट से शुरू करते हुए ट्विस्ट के साथ एक जूड़ा बना लें। इसे बॉबी पिन से सेट कर लें।
- अब छोटे हिस्सों को भी गूथें और गुथी हुई चोटी को जूड़े से जोड़ लें।
- अब बालों के बड़े हिस्से को गूंथ लें और इसे जूड़े के बेस पर लपेटें। आप गुथी हुई चोटी को थोड़ा-थोड़ा ढीला कर सकती हैं। आपका मेसी साइड बन लुक तैयार है।
बीच वेव्स
अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो आप कर्लर से उन्हें कर्ल करके बीची वेव लुक दे सकते हैं। वहीं अगर बैंग्स हैं, तो बाल और खूबसूरत लगेंगे। ऐसे में अपने बालों पर हल्की कंघी लगाएं और देखिए आप कितनी स्टाइलिश लगेंगी।
क्या चाहिए?
- कर्लिंग आयरन
- हेयर स्प्रे
ऐसे बनाएं-
- सबसे पहले कंघी से अपने बालों को सुलझा लें और उन्हें थोड़े थोड़े सेक्शन में बांट लें।
- अब उन्हें कर्लिंग आयरन की मदद से कर्ल करें। ध्यान रखें कि आपको अपने बालों हल्का-सा वेव देना है, उन्हें बहुत ज्यादा कर्ल नहीं करना है।
- बस अब अपने बालों में हेयर स्प्रे डालें , ताकि वह सेट रहें।
- अगर आपके पास कर्लिंग आयरन नहीं है, तो आप अपने लंबे बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में गूथ सकती हैं और फिर 3-4 घंटे बाद उन्हें खोल दें।
फ्रिजी बाल भी मैनेज हो सकते हैं यदि आपको उन्हें मैनेज करना आता हो। आप अच्छे क्लासी और क्यूट हेयरस्टाइल फ्रिजी हेयरस्टाइल में भी बना सकते हैं। हमारे इन आइडियाज में से आपको सबसे आसान कौन-सी हेयरस्टाइल लगी, जरूर बताएं। इसे लेख को लाइक और शेयर करें और हेयरस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: styleinterest, therighthairstyle & hadviser
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों