बंद करें बालों में चोटी बना कर सोना, हो सकती हैं ये 5 दिक्‍कतें

सोते वक्‍त बनाती हैं चोटी तो जान लें क्‍या हो सकती हैं समस्‍याएं। 

ponytail hairstyle for girls

क्‍या आपके बाल लंबे हैं?

कहीं रात में सोते वक्‍त आप भी तो चोटी बना कर नहीं सोतीं?

अगर आपका जवाब 'हां' है तो आज से ही ऐसा करना छोड़ दें क्‍योंकि बालों में चोटी बना कर सोने से न केवल आपके बाल खराब होंगे बल्कि आपको इससे कई और भी हेल्‍थ समस्‍याएं हो सकती हैं।

आमातौर पर देखा गया है कि महिलाएं रात में सोते वक्‍त बालों में चोटी या फिर जूड़ा बना लेती हैं। इसके पीछे पहली वजह होती है कि सोते वक्‍त बाल कम से कम उलझें और दूसरी वजह होती है कि सोते वक्‍त बाल खुले रहने से परेशानी न हो। मगर इन दोनों चीजों से बचने के और भी कई रास्‍ते हो सकते है लेकिन चोटी बना कर सोना सही तरीका नहीं है।

चलिए हम आपको बताते हैं कि चोटी बना कर सोने से आपके बालों को क्‍या नुकसान पहुंच सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: बालों की इन 3 समस्‍याओं को दूर करेंगे ये होममेड Oil Blends

ponytail accessories hair new new

हेयर फॉल की समस्‍या

बालों में चोटी बना कर सोने से हेयर फॉल की समस्‍या बढ़ सकती है। दरअसल, जब आप चोटी बना कर रात में सोती हैं तो सोने के दौरान पोजीशन चेंज करते वक्‍त बाल खिंचते हैं, इससे बाल टूटना शुरू हो जाते हैं। 7-8 घंटे तक चोटी बनाए रखने से बालों में ऑक्‍सीजन और स्‍कैल्‍प पर ब्‍लड सर्कुलेशन भी सही तरह से नहीं होता है। यह भी हेयर फॉल की एक बड़ी वजह होती है।

बालों का शेप बिगड़ने की समस्‍या

अगर आप रात में चोटी बना कर सोती हैं तो इससे आपके बालों का शेप भी बिगड़ जाता है। आपके बालों में वेव्‍स बन सकती हैं, जिससे बाल दिखने में खराब लग सकते हैं। खासतौर पर अगर आप हाई पोनिटेल बनाकर रात में सोती हैं तो आपके क्राउन एरिया के बाल उठे हुए से नजर आते हैं। ऐसे में बाल आसानी से सेट नहीं होते हैं।

गंजेपन की शिकायत

कई मामलों में देखा गया है कि जो महिलाएं रात में चोटी करके सोती हैं, उन्‍हें Alopecia की शिकायत हो जाती है। यह स्‍कैल्‍प से जुड़ी समस्‍या है, जिसमें एक निश्चित स्‍थान से बाल गायब होना शुरू हो जाते हैं। स्‍कैल्‍प पर पैचेस पड़ने लगते हैं और बाल जड़ों सहित झड़ना शुरू हो जाते हैं। देखा जाए तो यह गंजेपन की निशानी है। इसलिए रात में चोटी करके सोने को ठीक नहीं माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Beauty Tips: जानें तेल के इस्‍तेमाल से कैसे दूर हो सकती है डैंड्रफ की समस्‍या

ponytail accessories

बाल हो जाते हैं ड्राई

बालों को रात में बांध कर सोने से वह ड्राई भी हो जाते हैं। दरअसल, रात में सोने के दौरान बॉडी में ऑक्‍सीजन का प्रवाह और ब्‍लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है। अगर आप बालों को बांध कर सोती हैं तो जाहिर है बालों तक न तो सही तरह से ऑक्‍सीजन पहुंच पाती है और न ही स्‍कैल्‍प पर ब्‍लड सर्कुलेशन सही तरह से हो पाता है। ऐसे में बालों का डिहाइड्रेटेड होना आम बात है।

स्‍कैल्‍प में होता है दर्द

जब आप चोटी बना कर रात में सोती हैं तो इससे बाल खिंचते हैं, जिससे स्‍कैल्‍प में इंफ्लामेशन होने के कारण सिर में दर्द भी हो सकता है। कई बार गीले बालों के साथ सोना भी सिर दर्द का कारण बनता है। अगर आपको रात में बालों को बांध कर ही सोना है तो आपको उन्‍हें बहुत ही ढीला बांधना चाहिए। आप पोनीटेल की जगह ढीली गुथी हुई चोटी करेंगी तो यह आपके बालों की सेहत के लिए ज्‍यादा बेहतर होगा।

ब्‍यूटी, हेयर केयर और स्किन केयर से जुड़ी और भी रोचक जानकारियां पाने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP