herzindagi
best  dandruff  treatment tips

Beauty Tips: जानें तेल के इस्‍तेमाल से कैसे दूर हो सकती है डैंड्रफ की समस्‍या

बालों में डैंड्रफ हो रहे हैं तो आप 5 तरह के ऑयल्‍स का इस्‍तेमाल कर इस समस्‍या से छुटकारा पा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-09-15, 14:56 IST

उमस वाले मौसम में त्‍वचा के साथ-साथ बालों की भी उचित देखभाल करना जरूरी है। इस मौसम में अत्‍याधिक पसीना आने के कारण हेयर फॉलिकल्स में गंदगी जमा होने लग जाती है। इससे बालों में डैंड्रफ हो जाती है और वह झड़ने लगते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि बालों को उचित पोषण मिले। इसके लिए बालों में तेल लगाना बहुत जरूरी होता है। 

चलिए हम आपको बालों में तेल लगाने के कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जो न केवल डैंड्रफ की समस्‍या को खत्‍म करेंगे बल्कि बालों को मजबूत भी बनाएंगे। 

home  remedies  for  dandruff tips

ऑलिव ऑयल 

एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भरपूर ऑलिव ऑयल में डैमेज बालों को रिपेयर करने की क्षमता तो होती ही है, साथ ही इस तेल में एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जो बालों में डैंड्रफ नहीं होने देती हैं। अगर ऑलिव ऑयल में हल्‍दी मिला कर बालों में लगाया जाए तो यह और भी फायदेमंद होता है। 

सामग्री 

  • 2 बड़ा चम्‍मच ऑलिव ऑयल 
  • 1 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल 
  • 1 छोटा चम्‍मच हल्‍दी पाउडर 

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: बालों की इन 3 समस्‍याओं को दूर करेंगे ये होममेड Oil Blends

विधि 

  • सबसे पहले एक बाउल में ऑलिव ऑयल और नारियल का तेल लें। 
  • इस मिश्रण को गरम करें और इसमें हल्‍दी मिलाएं। 
  • अब इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प से लेकर बालों की जड़ों तक लगाएं। 
  • 1 घंटे तक बालों में यह मिश्रण लगा रहने दें। 
  • उसके बाद बालों को शैम्‍पू से वॉश कर लें। 
  • हफ्ते में एक बार इस विधि को जरूर अपनाएं, आपको डैंड्रफ में बहुत राहत मिलेगी। 

टी-ट्री ऑयल 

एंटीफगल और एंटीबैक्‍टीरियल होने के साथ-साथ टी-ट्री ऑयल बालों के लिए बहुत ही अच्‍छा मॉइश्‍चराइजर भी होता है। अगर आपके बाल बहुत ड्राई हैं और उनमें डैंड्रफ हो गई है तो टी-ट्री ऑयल के इस्‍तेमाल से आपकी दोनों परेशानियां दूर हो जाएंगी। 

सामग्री 

  • 10-15 ड्रॉप्‍स टी-ट्री ऑयल 
  • 1 बड़ा चम्‍मच शैंपू  
  • 1 नींबू का रस 

इसे जरूर पढ़ें: ड्राई और डैमेज बालों को सिल्की और स्मूथ बनाने के लिए ट्राई करें ये 3 Overnight Hair masks

विधि 

  • सबसे पहले एक बाउल में शैंपू, टी-ट्री ऑयल और नींबू का रस डालें और अच्‍छी तरह से मिलाएं। 
  • इस मिश्रण को बालों में अच्‍छी तरह से लगाएं। 
  • बालों को ठंडे पानी से वॉश कर लें। 
  • अब कंडीशनर में भी 4-5 ड्रॉप्‍स टी-ट्री ऑयल की मिलाएं और बालों में लगाएं। 
  • 2 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से वॉश कर लें। 
  • हफ्ते में एक बार इस विधि को जरूर अपनाएं, डैंड्रफ दूर हो जाएगी। 

home  remedies  for  dandruff tips tricks

जोजोबा ऑयल 

जोजोबा ऑयल बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह तेल हेयर फॉलिकल्‍स में फंसी गंदगी को बाहर निकालता है और डैंड्रफ की समस्‍या को धीरे से खत्‍म कर देता है। इस तेल को बालों में आप इस तरह से लगा सकती हैं: 

सामग्री 

  • 2 बड़े चम्‍मच जोजोबा ऑयल 
  • 1 टॉवल 

विधि 

  • सबसे पहले स्‍कैल्‍प से लेकर बालों की लेंथ तक जोजोबा ऑयल लगाएं। 
  • 10 मिनट तक बालों की अच्‍छे से मसाज करें। 
  • इसके बाद गरम पानी में टॉवल को भिगोएं और निचोड़ कर बालों में बांध लें। 
  • 45 मिनट तक टॉवल को बालों में बंधा रहने दें और इसके बाद बालों को शैम्‍पू से वॉश कर लें। 
  • हफ्ते में 1 बार ऐसा जरूर करें धीरे-धीरे डैंड्रफ दूर हो जाएगी। 

नीम ऑयल 

एंटीफंगल और एंटीबैक्‍टीरियल प्रॉपर्टीज से भरपूर नीम का तेल बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह बालों से डैंड्रफ दूर करता है और उन्‍हें मजबूत भी बनाता है। आप इस तेल को बालों में इस तरह से लगा सकती हैं: 

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्‍मच नीम का तेल 
  • 1 बड़ा चम्‍मच तिल का तेल 

सामग्री 

  • एक बाउल में दोनों तेल की बताई गई मात्रा लें। 
  • अब इस मिश्रण को थोड़ा सा गरम करें। 
  • फिर इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प पर लगाएं और 15 मिनट तक मसाज करें। 
  • आप इस मिश्रण को बालों में ओवर नाइट लगा रहने दें। 
  • इसके बाद आप बालों को सुबह शैम्‍पू से वॉश कर सकती हैं। 
  • तेल के इस मिश्रण को आप हफ्ते में 1-2 बार जरूर लगाएं। 

overnight  dandruff  treatment

सरसों का तेल 

एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भरपूर सरसों का तेल ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ाने में बहुत ही मददगार होता है। इतना ही नहीं, यदि इस तेल से बालों की मालिश की जाए तो स्‍कैल्‍प में मौजूद हर तरह की गंदगी साफ हो जाती है। डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप सरसों के तेल का इस्‍तेमाल इस तरह से कर सकती हैं: 

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्‍मच सरसों का तेल 
  • 1 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल 
  • 1 नींबू का रस 

 

विधि 

  • एक बाउल लें और उसमें सरसों और नारियल का तेल डालें। 
  • अब इस मिश्रण को हल्‍का गरम करें। 
  • फिर इसमें नींबू का रस डालें और अच्‍छे से मिक्‍स करें। 
  • अब इस मिश्रण को अपने स्‍कैल्‍प से लेकर बालों की जड़ों तक लगाएं। 
  • बालों में 1 घंटे तक तेल लगा रहने दें और उसके बाद बालों को शैंपू और गुनगुने पानी से वॉश कर लें। 
  • तेल के इस मिश्रण को बालों में हफ्ते में 2-3 बार जरूर लगाएं।

 

 

बालों की केयर से जुड़े और भी आसान टिप्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी। 

  Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।