herzindagi
Blue colour contrast blouse ideas

ब्लू कलर साड़ी के साथ पहनें ये ब्लाउज, लगेंगी खूबसूरत

साड़ी में तभी परफेक्ट लगता है जब आप ब्लाउज अच्छा वियर करते हैं। लेकिन आपको इसके साथ कलर कॉन्ट्रास्ट का भी खास ध्यान रखना पड़ता है।
Editorial
Updated:- 2023-11-18, 11:36 IST

साड़ी स्टाइल करने का फैशन हमेशा एवरग्रीन रहता है। इसे वियर करना हर लड़की पसंद करती है। लेकिन ये अच्छी तभी लगती है जब आप इसके साथ वियर करने के लिए अलग-अलग तरह के ब्लाउज डिजाइन को ट्राई करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि परफेक्ट लुक तभी निखरकर आता है। साड़ियां आपको कई अलग-अलग तरह की मिल जाएगी। लेकिन अगर आप ब्लू साड़ी वियर कर रही हैं तो इसके साथ पहनने के लिए अलग-अलग तरफ के ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। चलिए देखते हैं कौन से कलर और डिजाइन के ब्लाउज आपके ऊपर अच्छे लगेंगे।

ब्राउन कलर ब्लाउज

brown color blouse

अगर आपक डार्क ब्लू कलर की साड़ी वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप ब्राउन कलर शेड वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको डीप नेकलाइन और बैक भी डीप मिल जाएगी। इस तरह का ब्लाउज आपकी साड़ी के साथ काफी अच्छा लगेगा। इसकी खासियत ये है कि इसको पहनकर आप किसी भी पार्टी या इवेंट को एन्जॉय कर सकती हैं। इसमें आपको ऑप्शन कई सारे मिलेंगे। चाहे तो मार्केट से जाकर आप इन्हें रेडिमेड भी खरीद सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।

HZ Tips: इस तरह के ब्लाउज को वियर करने के बाद आप नेक में चोकर सेट और ओपन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

साड़ी के मैचिंग का ब्लाउज करें वियर

Saree matching blouse

अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि किस तरह का ब्लाउज आपकी साड़ी के साथ अच्छा लगेगा तो ऐसे में आप साड़ी से मैचिंग ब्लाउज (कॉकटेल पार्टी लुक) को वियर कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज दिखने में सिंपल लगते हैं। लेकिन इसे अगर आप अपने हिसाब से सिलवाएंगी तो यही ब्लाउज स्टाइलिश लगेंगे। इसके बाद आप इस तरह की साड़ी को किसी भी फंक्शन या फिर बड़े इवेंट में वियर कर पाएगी।

HZ Tips: इस तरह के ब्लाउज आपको मार्केट में 250 से 300 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: ब्लाउज की नेक लाइन के ये डिजाइंस सिंपल से साड़ी लुक को भी बनाएंगे खास

लाइट ब्लू कलर ब्लाउज करें वियर 

Light blue colour blouse

अगर आपकी साड़ी में कलर व्हाइट और लाइट ब्लू मिक्स है तो ऐसे में आप लाइट ब्लू कलर के ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। ये ब्लाउज (ब्लाउज सिलवाने का तरीका) काफी अच्छे लगते हैं। सिंपल होते हैं हैवी वर्क इसमें नहीं हुआ होता। आप इस तरह के ब्लाउज को नेट की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ये क्लासी लुक के साथ-साथ काफी सुंदर लगती है।

इसे भी पढ़ें: लुक को बनाना चाहती हैं स्टाइलिश तो स्लीव्स के इन डिजाइंस पर एक नजर जरूर डालें

अगर आपको ब्लू साड़ी के साथ ब्लाउज कॉन्ट्रास्ट करने हैं तो इसके लिए आप रेड, पिंक, ग्रीन, येलो यहां तक की किसी भी तरह के डार्क कलर को मैच करके पहन सकती हैं और खूबसूरत लग सकती हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram/ Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।