साड़ी के साथ ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक

लुक को खास बनाने के लिए लेटेस्ट फैशन को फॉलो करना ही नहीं, बल्कि सही तरीके से स्टाइलिंग करना भी उतना ही जरूरी होता है।

saree blouse stitching tips to get perfect look in hindi

हर तरीके की साड़ी के साथ तरह -तरह के ब्लाउज पहनते हैं। हालांकि इसके डिजाइंस तो आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन स्टोर्स तक काफी वैरायटी मिल जाएगी, लेकिन ब्लाउज की परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए आपको कई बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरुरी होता है।

तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं ब्लाउज सिलवाने के कुछ खास टिप्स जिनकी मदद से आप साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ पा सकती हैं ब्लाउज की परफेक्ट फिटिंग।

किस तरीके का ब्लाउज डिजाइन चुनें?

blouse style

किसी भी लुक को खास बनाने के लिए लेटेस्ट फैशन की चीजों को चुनना जरूरी होता है। वहीं इसके लिए आपको अपनी बॉडी टाइप को भी अहमियत देना जरूरी होता है। ब्लाउज चुनते समय आप साड़ी के डिजाइन को ध्यान में जरूर रखें। ऐसा करने से आसानी से अपने लुक को ध्यान में रखकर सही डिजाइन का ब्लाउज बनवा पाएंगी। इसके लिए आप इंस्पिरेशन लेना चाहती हैं तो सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक पर एक नजर जरूर डालें।

इसे भी पढ़ें:सिंपल ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए ये आसान टिप्स आएंगी आपके काम

आर्म फैट को छुपाने के लिए क्या करें?

आजकल लुक को स्टाइलिश बनाने के आपको स्लीव्स के लिए कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। वहीं स्लीव्स को स्टाइलिश बनाने के चक्कर में आप ऐसे ही किसी भी डिजाइन को बिल्कुल भी न चुनें, बल्कि आप अपनी बाजू और कंधे के हिसाब से ही डिजाइन को चुनें ताकि आपकी नेकलाइन और शोल्डर आपस में मेल खाएं और आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करें।

इसे भी पढ़ें:कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनने में होती है परेशानी? तो डॉली जैन के बताए ये आसान स्टेप्स आएंगे काम

बॉडी को शेप देने के लिए क्या करें

saree styling tips

बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए आपको ब्लाउज की फिटिंग का भी खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप कोशिश करें कि अपने साइज से बिल्कुल एक जैसा ही साइज का ब्लाउज बनवाएं। ऐसा करने से आपके साड़ी को स्टाइलिश लुक मिलेगा।

अगर आपको ब्लाउज सिलवाने के ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP