herzindagi
how to make simple blouse look fancy in hindi

सिंपल ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए ये आसान टिप्स आएंगी आपके काम

किसी भी लुक को आकर्षक बनाने के लिए सबसे पहले लेटेस्ट फैशन को समझना बेहद जरूरी होता है और इसके बाद आपको अपनी बॉडी के टाइप के हिसाब ही चीजों को स्टाइल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-07-20, 04:00 IST

हम सभी स्टाइलिश दिखना काफी पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए लुक्स को रीक्रिएट भी करते हैं। वहीं ब्लाउज की बात करें तो इसे कई तरीके से स्टाइल किया जाता है और आजकल तो इसमें आपको कई तरीके के रेडीमेड डिजाइन भी आसानी से मिल जाएंगे।

वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि हम जल्दबाजी के कारण सिंपल डिजाइन का ब्लाउज बनवा लेते हैं और बाद में फिर दोबारा फैब्रिक खरीदकर नए डिजाइन के साथ एक और ब्लाउज सिलवाते हैं। बता दें कि अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स जिसकी मदद से आप आसानी से घर पर पड़े प्लेन डिजाइन के ब्लाउज को फैंसी लुक दे सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

ब्लाउज पर लटकन लगाने का तरीका 

latkan design for blouse

ब्लाउज आर लगी डोरियों पर तो आप लटकन लगवाते ही होंगे, लेकिन अगर सिंपल से ब्लाउज के डिजाइन को फैंसी टच देना चाहती हैं तो तस्वीर में दिख रहे ब्लाउज की तरह आप नीचे की ओर छोटे साइज की टैसल या लटकन लगवा सकती हैं। इस तरह की टैसल में आपको लेस में भी काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। ध्यान रहे कि आप लेस के लिए छोटा और लाइट वेट डिजाइन ही चुनें ताकि आप आसानी से लंबे समय तक ब्लाउज को पहन पायें।

 इसे भी पढ़ें : कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनने में होती है परेशानी? तो डॉली जैन के बताए ये आसान स्टेप्स आएंगे काम

ब्लाउज पर नकली फूल लगाने का तरीका 

flower accessories on blouse

अगर आपका ब्लाउज बिल्कुल ही सिंपल है और आप उसे हैवी से हैवी लुक देना छह रही हैं तो इस तरह से आप इसमें नकली फूलों से बने एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आपको काफी तरह के और भी डिजाइन और साइज आसानी से मिल जाएंगे जिसे आप अपने लुक के हिसाब से खरीदकर लगा सकती हैं। ध्यान रहे कि इन्हें आप सिलवा ही लें और 3 से 4 बार पक्की सिलाई करवा लें। हालांकि ब्लाउज को हैवी बनाने के लिए आप इसी तरह से गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

  इसे भी पढ़ें : चौड़े कंधे हैं तो भूलकर भी न करें स्टाइलिंग से जुड़ी ये गलतियां,  लुक हो जाएगा खराब

ब्लाउज की नेकलाइन पर पैच लगाने का तरीका

neck patch for blouse

पैच वर्क का इस्तेमाल तो कई समय से किया जा रहा है और इसमें आपको कई तरीके के अलग-अलग डिजाइन भी आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह का पैच में आपको पर्ल से लेकर बीड्स तक में काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। वहीं इस तरीके का मिलता-जुलता पैच आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस पैच को आप सिलकर लगाएं और चिपकाने से बचें ताकि पैच लम्बे समय तक चिपका रहे।

 

अगर आपको सिंपल ब्लाउज को फैंसी लुक देने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।