herzindagi
neck line designs for simple saree blouse hindi

Blouse Designs: ब्लाउज की नेक लाइन के ये डिजाइंस सिंपल से साड़ी लुक को भी बनाएंगे खास

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपनी स्टाइलिंग भी बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन के अनुसार ही करनी चाहिए। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-10-26, 19:24 IST

साड़ी लुक को खास बनाने के लिए आपको सही डिजाइन के ब्लाउज को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको  ऑनलाइन काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। वहीं फैशन ट्रेंड रोजाना बदल रहा है और कुछ नया मार्केट में देखने को नजर आ रहा है। 

बदलते दौर में आजकल प्लेन साड़ी का चलन बेहद पसंद किया जा रहा है और इसे आकर्षक लुक देने के लिए आपको ब्लाउज के लिए बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझकर ही डिजाइन को चुनना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सिंपल साड़ी के साथ पहनने के लिए साड़ी के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स।

सिंगल शोल्डर डिजाइन ब्लाउज 

single shoulder blouse neck line

साड़ी को मॉडर्न लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। इस तरह के बैक के लिए आप नॉट स्टाइल डिजाइन बनवा सकती हैं। साथ ही फैब्रिक के लिए आप साटन के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के ब्लाउज के साथ आप स्टड्स इयररिंग्स और मेसी लुक वाले हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास

ब्रालेट डिजाइन ब्लाउज 

bralette style blouse

बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज को पहन सकती हैं। बता दें कि इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ आप ब्रा की जगह केवल बूब टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो ब्लाउज के स्ट्रैप को थोड़ा चौड़ा रखें।

HZ Tip: इस तरह की नेकलाइन को आप कॉकटेल पार्टी नाइट के लिए पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  लुक को बनाना चाहती हैं स्टाइलिश तो स्लीव्स के इन डिजाइंस पर एक नजर जरूर डालें

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन 

haulter neck blouse

इस तरह के नेकलाइन आपको काफी क्लासी लुक देने में सहायता करेंगे। अगर आपके कंधे चौड़े हैं और आप अपनी नेकलाइन को डिफाइन करना चाहते हैं तो इस तरह के डिजाइन आपको काफी स्टेटमेंट लुक देने में सहायता करेंगे।

HZ Tip: इस तरह के ब्लाउज के साथ आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को ही चुनें।

 

अगर आपको सिंपल साड़ी लुक के साथ ब्लाउज की नेक लाइन के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।