साड़ी लुक को खास बनाने के लिए आपको सही डिजाइन के ब्लाउज को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन काफी डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। वहीं फैशन ट्रेंड रोजाना बदल रहा है और कुछ नया मार्केट में देखने को नजर आ रहा है।
बदलते दौर में आजकल प्लेन साड़ी का चलन बेहद पसंद किया जा रहा है और इसे आकर्षक लुक देने के लिए आपको ब्लाउज के लिए बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझकर ही डिजाइन को चुनना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सिंपल साड़ी के साथ पहनने के लिए साड़ी के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स।
सिंगल शोल्डर डिजाइन ब्लाउज
साड़ी को मॉडर्न लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। इस तरह के बैक के लिए आप नॉट स्टाइल डिजाइन बनवा सकती हैं। साथ ही फैब्रिक के लिए आप साटन के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं।
HZ Tip: इस तरह के ब्लाउज के साथ आप स्टड्स इयररिंग्स और मेसी लुक वाले हेयर स्टाइल को चुनें।
इसे भी पढ़ें:Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास
ब्रालेट डिजाइन ब्लाउज
बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज को पहन सकती हैं। बता दें कि इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ आप ब्रा की जगह केवल बूब टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो ब्लाउज के स्ट्रैप को थोड़ा चौड़ा रखें।
HZ Tip: इस तरह की नेकलाइन को आप कॉकटेल पार्टी नाइट के लिए पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:लुक को बनाना चाहती हैं स्टाइलिश तो स्लीव्स के इन डिजाइंस पर एक नजर जरूर डालें
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
इस तरह के नेकलाइन आपको काफी क्लासी लुक देने में सहायता करेंगे। अगर आपके कंधे चौड़े हैं और आप अपनी नेकलाइन को डिफाइन करना चाहते हैं तो इस तरह के डिजाइन आपको काफी स्टेटमेंट लुक देने में सहायता करेंगे।
HZ Tip: इस तरह के ब्लाउज के साथ आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को ही चुनें।
अगर आपको सिंपल साड़ी लुक के साथ ब्लाउज की नेक लाइन के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों