सर्दियों की शादी में सबसे ज्यादा मुश्किल होता है ठंड से बचना और स्टाइलिश दिखना। अपने नए-नए लहंगे, साड़ी और सूट पर लेयरिंग करना किसी भी महिला को पसंद नहीं होता है। क्योंकि इससे ड्रेस फैशनेबल नहीं दिखती है और पूरा लुक खराब हो जाता है। लेकिन इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस ने यह बात साबित कर दी है कि हम सर्दियों में ट्रेडिशनल ड्रेस पर भी लेयरिंग कर सकते हैं। जिससे ठंड नहीं लगेगी और आपका वेडिंग लुक भी खराब नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि आप सूट, साड़ी और लहंगे के साथ आसानी से मैचिंग डिजाइनर जैकेट पहन सकती हैं।
सामंथा अक्किनेनी

साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा ने पीले रंग के प्लाजो और शॉर्ट कुर्ती के साथ हैंडमेड एंब्रॉयडरी जैकेट पहनी है।उनका सूट शिफॉन फैब्रिक का है, जिसमें ग्रीन कलर की एंब्रॉयडरी की गई है। अगर जैकेट की बात करें, तो उसमें ग्रीन, ऑरेंज और सिल्वर कलर का हैवी स्टोन वर्क किया गया है। यह जैकेट उन्हें एक परफेक्ट लुक दे रही है और इसी तरह से आप भी अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा कर सकती हैं।
सोनम कपूर

सोनम कपूर फैशन के मामले में कभी कुछ नया ट्राई करने से नहीं कतराती हैं और यही कारण है कि यह फैंस इन्हें खूब फॉलो करते हैं। सोनम कपूर की इस व्हाइट साड़ी पर मल्टी-कलर का एंब्रॉयडरी बॉर्डर दिया गया है, जिसके साथ उन्होंने रेशम फैब्रिक की जैकेट पहनी है। यह जैकेट उनकी साड़ी से मैच कर रही है और इसमें नीचे की ओर पोम-पोम(pom pom) डिजाइन दिया गया है। रेशम फैब्रिक की जैकेट आपको इस वेडिंग सीजन एक नया लुक देने के साथ-साथ ठंड से भी बचाएगी।
इसे जरूर पढ़ें:सिल्वर ज्वेलरी में दिखना है और भी खूबसूरत तो इन एक्ट्रेसेस से लें टिप्स, लुक को ऐसे बनाएं आकर्षक
अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा को फैशन, फिटनेस और ब्यूटी के लिए लाखों लोग फॉलो करते हैं। अनुष्का ने ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ मल्टी कलर का प्लाजो कैरी किया है और इसे नया लुक देने के लिए मिरर वर्क की सिल्वर जैकेट पहनी है। इस जैकेट में रेड, गोल्डन, सिल्वर और व्हाइट कलर से वर्क किया गया है, जिसे आप अपने किसी भी सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। न सिर्फ मल्टी कलर बल्कि रेड, ब्लैक, ब्लू, सिल्वर और गोल्डन कलर की साड़ी या लहंगे के साथ ऐसी जैकेट परफेक्ट रहेगी।
सोनाक्षी सिन्हा

ट्रेंच कोट न सिर्फ क्रॉप टॉप के साथ पहने जा रहे हैं, बल्कि इन्हें साड़ी और लहंगे के साथ भी पहना जा सकता है। सोनाक्षी ने सलमॉन पिंक कलर की ड्रेस के साथ मैचिंग का लॉन्ग ट्रेंच कोट पहना है, जो इस साल काफी ट्रेंडिंग रहा है। इस ट्रेंच कोट में हैवी एंब्रॉयडरी की गई है और इस तरह के कोट आप भी इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:एक ऐसी दुल्हन जिसने अपनी शादी में पहना पैंट सूट, जानें कौन है संजना ऋषि
कृति सेनन

कृति सेनन हमेशा फैशन के लिए लड़कियों को इंस्पायर करती हैं। ट्रेडिशनल जैकेट का फैशन ट्रेंड भी कृति ने भी ट्राई किया है। कृति सेनन ने इस फोटो में रेड रोज प्रिंट वाला लहंगा पहना है, जिसके साथ मैचिंग रफल डिजाइन की जैकेट कैरी की है। दिखने में यह काफी स्टाइलिश और ट्रेंडिंग है, जिसे आप भी इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकती हैं।
इस वेडिंग सीजन आप कौन-से स्टाइल से जैकेट कैरी करने वाली हैं यह हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों