रफल्स से अपडेट किया जाए। रफल्स, सिंपल ड्रेस को भी उभार देता है। इस समय फ़ैशन की दुनिया का ये हॉट और सेक्सी ट्रेंड है। सेलेब्स भी इस ट्रेंड के दीवाने है। कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने रफ़्ली ड्रेस में अपनी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमे उनका अंदाज ही निराला था। उन्होंने एक इवेंट के लिए अल्पना नीरज की डिजाइन की हुई पिंक ड्रेस पहनी। उनकी स्लिम बॉडी पर यह ड्रेस बहुत खूबसूरत लग रही थी। इसमे रफल्स का काम खूब किया गया था। खासतौर से ड्रेस में नेकलाइन का अपर साइड शानदार लग रहा है। वही उसे ब्लैक स्लिट पार्ट से मैच किया गया है। ईशा गुप्ता ने इस ड्रेस के साथ स्ट्रेट हेयर पर पिंक क्लिप लगाई। इससे पहले एक अवार्ड फंक्शन में शिल्पा शेट्टी इस लुक में बहुत ग्लैमरस लगी नजर डाले तो आलिया भट्ट, पूजा हेगड़े, अनुष्का शर्मा, करिश्मा कपूर, कंगना राणावत कई खाश मौको पर रफल्स वाली ड्रेसज कैरी कर चुकी है आज हम आपको ट्रेडिशनल स्टाइल के रफल ब्लाउज के बारे में बताएंगे
इसे भी पढ़ें: अपनी ड्रेस को बनाना है ख़ास, ट्राई करें हॉल्टर नेक ब्लाउज डिज़ाइन
अक्सर महिलाएं अपने फैशन को ले कर कुछ स्टाइलिश और डिफरेंट आइडियाज को फालो करती हैं खास कर ड्रेसिंग को ले कर वह अपने ट्रेडिशनल स्टाइल में साड़ी को पहनना पसंद करती हैं जिसे वह अक्सर स्टाइलिस्ट तौर पर साड़ी को अलग-अलग स्टाइलिश ब्लाउज के साथ कैरी करते हुए नजर आ जाती है उन्हें ब्लाउज के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंटस करना और नए-नए ब्लाउज डिजाईन ट्राई करना अच्छा लगता है तो अब अपनी साड़ी को स्टाइलिश रफल ब्लाउज से परफेक्ट मैच दे कर कैरी कर सकती है क्योंकि टॉप और वेस्टर्न ड्रेसेज के बाद रफल स्लीव्स अब इंडियन वेयर में भी काफी पापुलर हो रहा है ट्रेंड में है - ट्रेंडी,स्टाइलिश रफल स्लीव्ज ब्लाउज--
- एथेनिक और वेस्टर्न दिखाने के लिए कैरी करें अंब्रेला रफल्स यह आपके हाथों को स्लिम दिखाएंगे
- इन दिनों ट्रेंड में छाए है रफल्ड ट्रिमिंग्स से लेकर एग्जेजरेटेड रफल स्लीव्ज तक के ब्लाउज
- आप रफल ब्लाउज में कई लेयर फ्रिल भी ट्राई कर सकती है इस स्टाइल के ब्लाउज को पहन कर आप अपने स्टाइल में चार-चाँद लगा सकती है
- आप प्लेन साड़ी के साथ कंट्रासटिंग कलर का प्रिंटेड ब्लाउज जिसकी फुल रफल स्लीव्ज के साथ कैरी कर सकती है।
- इन दिनों मल्टीपल रफल्स स्लीव्ज काफी ट्रेंड में है जो स्टाइलिश लुक देते है
- आप चाहे तो सिर्फ ट्रिमिंग्स भी लगवा सकती है यह आपको एक डिफरेंट लुक ही देगा
- अगर आपको ज्यादा रफल्स वाला स्टाइल पसंद नहीं तो आप थोडा कम रफल्स बनवा कर ब्लाउज की स्लीव्ज दिखा सकती है
- आप स्लीव्जलेस ब्लाउज के साथ फ्रिल लगवा सकती है यह आपको स्मार्ट लुक देगा
- शीयर ब्लाउज़ तो ट्रेंड में है ही आप इसे भी रफल्स से सजा सकती है। शार्ट ड्रेस में इन दिनों रफल्स ट्रेंड कर रहे है वन शोल्डर नेकलाइन के साथ ये बहुत खूबसूरत लगते है तो क्यों न रफल्स ड्रेस को पहन कर इस बढ़ते टेम्प्रेचर को नजर अंदाज करते हुये कुछ नया एक्सपेरिमेंट किया जाए और कूल लुक अपनाया जाए। जिससे इस मौसम में भी आपका लुक लगे स्टाइलिश।
इसे भी पढ़ें: Latest Blouse Design: ईशा अंबानी के इन 5 स्टाइलिश ब्लाउज स्टाइल्स से लें टिप्स
हर ड्रेस के साथ लगे अक्ट्रेक्टिव- रफल्स को आप टॉप में कैरी करें या स्कर्ट में, हर ड्रेस पर यह अक्ट्रेक्टिव लगता है। रफल्स टॉप को कंफर्टेबल पैन्ट्स के साथ कैरी कर आप ट्रेवल लुक पा सकती है। अगर बात हो ईवनिंग गाउन की तो गाउन में भी रफल्स बहुत खूबसूरत नजर आता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।