(How To Make Your Nose Look Thinner) अक्सर महिलाएं काफी तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स को इंटरनेट की मदद से मार्केट से खरीद लेती हैं और तरह-तरह के मेकअप लुक्स भी ट्राई करती नजर आती हैं।
वहीं कई महिलाओं को नोज कॉन्टूरिंग करना बेहद पसंद होता है लेकिन उन्हें नोज कॉन्टूरिंग कैसे की जाती है, इसकी जानकारी बिल्कुल भी नहीं होती है।
अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं जो अपनी मोटी नाक को बिना कॉस्मेटिक सर्जरी किए मेकअप की मदद से पतला दिखाना चाहती हैं तो हमारी बताई गई इन टिप्स को फॉलो जरूर करें।
कम से कम मात्रा में प्रोडक्ट लें (Less Is More While Doing Nose Contouring)
- आपको बता दें कि नोज कॉन्टूरिंग करते समय 'लेस इज मोर' फोर्मुले का इस्तेमाल करें।
- ऐसा करने से नोज कॉन्टूरिंग करते समय गलती की संभावना बेहद कम रहेगी।
- साथ ही ऐसा करने से प्रोडक्ट बर्बाद भी नहीं होगा।
सही शेड को चुनें (Choose Right Shade For Nose Contouring)
- नोज कॉन्टूरिंग करने के लिए आपको सही शेड का इस्तेमाल करना भी जरूरी होता है।
- शेड के चुनाव करने के लिए आप अपनी स्किन कलर से दो टोन डार्क कलर को चुनें।
- साथ ही प्रोडक्ट को डॉट करके ही लगाएं।
हल्के हाथों का इस्तेमाल करें (Use Light hands While Doing Nose Contouring)
Recommended Video
- नोज कॉन्टूरिंग करने के लिए आप हमेशा हल्के हाथों का इस्तेमाल करें।
- ध्यान रहें कि नोज कॉन्टूरिंग करते समय हमेशा ब्रश का ही इस्तेमाल करें।
- ब्रश की मदद से नोज के ब्रिज पर कॉन्टूरिंग करते समय बेहद कम प्रेशर का ही इस्तेमाल करें।
- ऐसा करने से आपका पूरा फेस मेकअप बेहद खिलकर दिखाई देगा।
अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों