(Liquid Lipstick Using Tips In Hindi) लगभग सभी महिलाएं मेकअप करना पसंद करती हैं। इसके लिए वे तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीद लेती हैं और उसकी मदद से नए-नए मेकअप लुक ट्राई भी करती हैं।
लेकिन कई बार कुछ प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल न करने के कारण वे रखे रह जाते है,जैसे कि लिक्विड लिपस्टिक।
इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप वे ड्राई प्रोडक्ट को ठीक किए बिना ही इस्तेमाल करेंगी तो आपके लिप्स डैमेज भी हो सकते हैं।
साथ ही जानें की लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स को किस तरीके से तैयार किया जाना चाहिए।
ड्राई लिपस्टिक को इस्तेमाल करने के नुकसान (Cons To Use Dry Lipstick)
- अगर आप ड्राई लिपस्टिक का इस्तेमाल करेंगी तो आपके होंठ फटने लग जाएंगे।
- साथ ही ये आपके लिप्स की में मौजूद प्राकृतिक नमी को खत्म कर देगा।
- रूखे होने के कारण आपके लिप्स में से खून भी निकल सकता है।
- मेकअप के बाद ड्राई लिपस्टिक आपके लुक को भद्दा बना देगी।
कैसे करें पहले जैसा (How To Make Old Lipstick New)
- ड्राई लिक्विड लिपस्टिक को पहले जैसा करने के लिए आप उसमें 4 से 5 बूंदे लिप आयल की डालें।
- इसके बाद लिपस्टिक के साथ जुड़ें वोंड की मदद से आयल को सब जगह पर फैला दें।
- ऐसा करने के बाद आप लिपस्टिक को शेक करें।
- ऐसा करने से ड्राई प्रोडक्ट में जरूरत के हिसाब से आयल पहुंच जाएगा।
- अब प्रोडक्ट को अच्छी तरह से बंद कर दें।
- ताकि आस-पास मौजूद नमी अंदर न जा सके।
- करीब 5 से 6 घंटे तक इसे ऐसे ही छोड़ दें।लीजिए आपकी लिपस्टिक हो गई पहले जैसी।
इस तरह से करें लिप्स की देखभाल (How To Take Care Of Your Lips Before Applying Lipstick)
- इसे लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने लिप्स को प्रेप कर लें।
- प्रेप करने के लिए पहले आप सबसे पहले लिप स्क्रब से होंठों पर स्क्रबिंग करें।
- इसे कॉटन की मदद से साफ कर लें।
- इसके बाद आप लिप बाम का इस्तेमाल करें।
- ऐसा करने से आपके लिप्स कभी भी ड्राई नहीं होंगे।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये लिपस्टिक ट्रिक्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों