हिना खान के सटल मेकअप लुक्स हैं हर तरह के फंक्शन के लिए परफेक्ट

हर मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट का चुनाव करने के लिए आपको सबसे पहले उसमें मौजूद इन्ग्रेडिएन्ट्स को समझना चाहिए और उसके बाद ही उसे खरीदना चाहिए।

hina khan makeup looks in hindi

खूबसूरत दिखना हम सभी बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के मेकअप लुक्स को रीक्रिएट करना भी बेहद पसंद करते हैं। वहीं आजकल सटल मेकअप लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि एक्ट्रेस हिना खान अपने सटल मेकअप लुक्स को आए दिन अपने फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं और देखने वाले इसे काफी पसंद भी करते हैं।

अगर आप भी हिना खान जैसे सटल मेकअप करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं हिना खान के कुछ पसंदीदा लुक्स और साथ ही बताएंगे उसे रीक्रिएट करने का तरीका और स्टाइलिंग टिप।

रोज़ी पिंक लुक

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

इस तरह का मेकअप आप डे पार्टी लुक के लिए चुन सकती हैं। साथ ही इस तरह के लुक के लिए आप बेस मेकअप में फाउंडेशन को स्किप कर केवल कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक नेचुरल नजर आएगा और चेहरा खूबसूरत दिखाई देगा। साथ ही आप चाहे तो आखिर में फिनिशिंग टच के समय लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।(मस्कारा लगाने के टिप्स)

इसे ही पढ़ें :जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

ब्राउन लुक

hina khan brown makeup

इस तरह का लुक आप किसी भी समय के लिए चुन सकती हैं। बता दें कि इसके लिए आप पूरे लुक को मैट ही रखें। बता दें कि कलर के चुनाव के लिए आप अपनी स्किन टोन और टेक्सचर का ध्यान रखना बिल्कुल भी न भूलें ताकि आपका पूरा लुक आउटफिट और स्किन टोन के साथ पर्फेक्ट्ली मैच हो पाए। इसके अलावा आप आई मेकअप के लिए स्मज आई लाइनर और काजल का इस्तेमाल कार्स सकती हैं।(मस्कारा से जुड़े हैक्स)

इसे ही पढ़ें :रश्मिका मंदाना की तरह नेचुरल मेकअप लुक पाना चाहती हैं तो करें इन टिप्स को फॉलो

ग्लिटर लुक

hina khan glitter look

वहीं अगर आप अपने सटल लुक में थोड़ा ग्लिटर शामिल करना चाहती हैं तो कुछ इस तरह से ड्युई बेस के साथ आप आंखों पर लूज ग्लिटर और होंठों पर लिक्विड लिप ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही आप इस तरह के मेकअप को किसी भी समय की पार्टी के लिए चुन सकती हैं। ध्यान रहे कि इस तरह का लुक के लिए आप ग्लिटर के शेड का चुनाव अपने स्किन कलर और टोन के हिसाब से ही चुनें।

इसी के साथ अगर आपको हिना खान के ये सटल मेकअप लुक और उसे करने के आसान टिप्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP