
18-Year Old Commercial Pilot: अगर किसी को पाने के लिए पूरी शिद्दत से मेहनत की जाए, तो उम्र महज एक नंबर होती है फिर चाहे वह कम हो या फिर ज्याद। इस कथन को कर्नाटक की समायरा ने हकीकत कर दिखाया है। समायरा भारत की सबसे कम उम्र की पायलट की लिस्ट में शामिल हो गई है। उन्होंने वह काम कर दिखाया, जिसे करने के लिए अक्सर सोचते और सिर्फ सपने देखते हैं। बता दें कि विजयपुरा की समायरा हुल्लूर ने 18 वर्ष की आयु में कमर्शियल पायलट लाइसेंस हासिल कर लिया है।

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विजयपुरा से पूरी की और 12वीं कक्षा के बाद एविएशन की पढ़ाई शुरू की। इसके बाद उन्होंने ग्राउंड ट्रेनिंग विनोद यादव एविएशन अकादमी, दिल्ली में सभी DGCA लिखित परीक्षाएं जैसे एयर रेगुलेशन, नेविगेशन, मेट्रोलॉजी पास कीं।
इसे भी पढ़ें- Women's Day 2024 Special: पापा की थी छोटी सी दुकान, बेटी ने खड़ी की करोड़ों की कंपनी.. कुछ ऐसी है प्रेरणा कालरा की कहानी
समायरा हुल्लूर जब क्लास 5 में थी तब बीजापुर के नवराासपुर उत्सव में हेलीकॉप्टर में बैठी थी। उस दौरान उनकी मां कॉकपिट में थी और वह वर्दी से बहुत प्रभावित हुईं। मीडिया को इंटरव्यू देते हुए समायरा ने कहा कि "जब मैं नौवीं कक्षा में थी, तब मुझे पक्का यकीन था कि मैं न तो कोई डेस्क जॉब करना चाहती हूं और न ही ऐसे कोर्स करना चाहती हूं जिसमें बहुत पढ़ाई करनी पड़े,” विजयपुरा में रहने वाली समायरा बताती हैं। “तभी मेरी मां ने मुझे विमानन को करियर के रूप में अपनाने का सुझाव दिया,” इसके बाद समाइरा कहती हैं, उन्होंने "कक्षा 10 में, मैंने कैप्टन थपेश कुमार से एक ओरिएंटेशन क्लास ली थी ताकि यह समझ सकूं कि इस क्षेत्र में कैसे प्रवेश किया जाए।"

12वीं की बोर्ड परीक्षा के तुरंत बाद, समायरा दिल्ली चली गई और विनोद एविएशन अकादमी में दाखिला लिया। एविएशन में छह विषय थे, वायु विनियमन, विमानन मौसम विज्ञान, वायु नौवहन, तकनीकी सामान्य, तकनीकी विशिष्ट और रेडियो टेलीफोनी। वह बताती हैं, इन विषयों को पास करने के लिए 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
कर्नाटक के विजयपुरा की रहने वाली 18 साल की समायरा हुल्लूर को घुड़सवारी, रॉक क्लाइम्बिंग और तैराकी जैसे साहसिक खेलों का हमेशा से शौक रहा है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit-Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।