Samaira Hullur Youngest Indian pilot

India's Youngest Pilot: 18 साल की समायरा हुल्लूर ने आसमान छूकर रचा इतिहास, बनीं देश की सबसे युवा कमर्शियल पायलटों में से एक

Samaira Hullur Indian Pilot: "जहां चाह वहां राह"यह लाइन कर्नाटक की रहने वाली समायरा हुल्लुर पर एकदम परफेक्ट बैठती है। बता दें कि 18 साल की समायरा ने भारत की सबसे कम उम्र की पायलट बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने सर्टिफिकेशन के लिए जरूरी सभी मुश्किल टेस्ट पास करने के बाद अपना कमर्शियल पायलट लाइसेंस हासिल किया।
Editorial
Updated:- 2025-12-31, 14:44 IST

18-Year Old Commercial Pilot: अगर किसी को पाने के लिए पूरी शिद्दत से मेहनत की जाए, तो उम्र महज एक नंबर होती है फिर चाहे वह कम हो या फिर ज्याद। इस कथन को कर्नाटक की समायरा ने हकीकत कर दिखाया है। समायरा भारत की सबसे कम उम्र की पायलट की लिस्ट में शामिल हो गई है। उन्होंने वह काम कर दिखाया, जिसे करने के लिए अक्सर सोचते और सिर्फ सपने देखते हैं। बता दें कि विजयपुरा की समायरा हुल्लूर ने 18 वर्ष की आयु में कमर्शियल पायलट लाइसेंस हासिल कर लिया है। 

समायरा हुल्लूर ने कहां से की है पढ़ाई?

18-Year Old Commercial Pilot

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विजयपुरा से पूरी की और 12वीं कक्षा के बाद एविएशन की पढ़ाई शुरू की। इसके बाद उन्होंने ग्राउंड ट्रेनिंग विनोद यादव एविएशन अकादमी, दिल्ली में सभी DGCA लिखित परीक्षाएं जैसे एयर रेगुलेशन, नेविगेशन, मेट्रोलॉजी पास कीं।

इसे भी पढ़ें- Women's Day 2024 Special: पापा की थी छोटी सी दुकान, बेटी ने खड़ी की करोड़ों की कंपनी.. कुछ ऐसी है प्रेरणा कालरा की कहानी

समायरा हुल्लूर को मां को देखकर आया पायलट बनने का सपना

समायरा हुल्लूर जब क्लास 5 में थी तब बीजापुर के नवराासपुर उत्सव में हेलीकॉप्टर में बैठी थी। उस दौरान उनकी मां कॉकपिट में थी और वह वर्दी से बहुत प्रभावित हुईं। मीडिया को इंटरव्यू देते हुए समायरा ने कहा कि "जब मैं नौवीं कक्षा में थी, तब मुझे पक्का यकीन था कि मैं न तो कोई डेस्क जॉब करना चाहती हूं और न ही ऐसे कोर्स करना चाहती हूं जिसमें बहुत पढ़ाई करनी पड़े,” विजयपुरा में रहने वाली समायरा बताती हैं। “तभी मेरी मां ने मुझे विमानन को करियर के रूप में अपनाने का सुझाव दिया,” इसके बाद समाइरा कहती हैं, उन्होंने "कक्षा 10 में, मैंने कैप्टन थपेश कुमार से एक ओरिएंटेशन क्लास ली थी ताकि यह समझ सकूं कि इस क्षेत्र में कैसे प्रवेश किया जाए।"

18 महीने की ट्रेनिंग के बाद मिला उड़ान लाइसेंस

Samayra Hullur pilot story

12वीं की बोर्ड परीक्षा के तुरंत बाद, समायरा दिल्ली चली गई और विनोद एविएशन अकादमी में दाखिला लिया। एविएशन में छह विषय थे, वायु विनियमन, विमानन मौसम विज्ञान, वायु नौवहन, तकनीकी सामान्य, तकनीकी विशिष्ट और रेडियो टेलीफोनी। वह बताती हैं, इन विषयों को पास करने के लिए 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

समायरा हुल्लूर के शौक

कर्नाटक के विजयपुरा की रहने वाली 18 साल की समायरा हुल्लूर को घुड़सवारी, रॉक क्लाइम्बिंग और तैराकी जैसे साहसिक खेलों का हमेशा से शौक रहा है।

इसे भी पढ़ें- Apeksha Niranjan Success Story: बचपन में टीवी सीरियल से ली थी प्रेरणा, बच्चे को संभालने के साथ भरतनाट्यम की करती थी प्रैक्टिस.. आज विदेशों में भी है उनका नाम

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit-Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।