herzindagi
Miss Universe  pictures new

Miss Universe 2023: आखिर कौन हैं मिस यूनिवर्स 2023 का ताज जीतने वाली शेन्निस पलासियोस? जानें

 निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस ने 90 देशों की हसीनाओं को पछाड़ते हुए जीता मिस यूनिवर्स का क्राउन। इस आर्टिकल में जानें उनके बारे में।
Editorial
Updated:- 2023-11-20, 12:19 IST

हर वर्ष हमें इस समय का इंतजार रहता है, जब मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में ब्रह्मांड सुंदरी का चुनाव किया जाता है। इस वर्ष यह प्रतियोगिता अल सेल्वाडोर में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में दुनियाभर से 90 देशों से हसीनाओं ने भाग लिया था। अब इस प्रतियोगिता का निर्णय भी आ चुका है और निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस को मिस यूनिवर्स का क्राउन पहनाया गया है।

वहीं थाईलैंड की मॉडल एन्टोनिया पोर्सिल्ड को फर्स्‍ट रनर अप एवं ऑस्‍ट्रेलिया की मोरया विल्सन को सेकेंड रनर अप के खिताब से नवाजा गया है। आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता अल सेल्‍वाडोर में वैसे तो 18 नवंबर की देर रात आयोजित की गई, मगर भारतीय समय के अनुसार इसके नतीजे 19 नवंबर को सुबह 9:30 पर आए।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by ANDREW of #ThePageantSpotlight (@thepageantspotlight)

कौन हैं शेन्निस पलासियोस?

मध्‍य अमेरिका के सबसे बड़े देशों में एक निकारागुआ झीलों और ज्वालामुखियों के लिए पूरे विश्‍व में जाना जाता है। मगर अब इसे एक नई पहचान शेन्निस पलासियोस ने दिलाई है। शेन्निस पलासियोस एक नकारागोओन मॉडल हैं, जिन्होंने अपने देश को पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जिताया और इस ब्‍यूटी पैजेंट में जीत का ताज पहना है। 

आपको बता दें कि शेन्निस पलासियोस मिस वर्ल्‍ड निकारागुआ 2020 भी रह चुकी हैं। वैसे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में निकारागुआ की हसीनाएं पहले भी 5 बार सेमीफाइनल तक पहुंची हैं, मगर पहली बार इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर शेन्निस पलासियोस ने अपने देश का नाम रौशन किया है। 

  शेन्निस पलासियोस ने सेंट्रल अमेरिकन यूनिवर्सिटी मनागुआ से जनसंचार में डिग्री ली है और अपने कॉलेज की तरफ से वह वॉलीबॉल भी खेलती थीं। इस तरह से कहा जा सकता है कि शेन्निस ऑलराउंडर हैं।  ब्यूटी विद ब्रेन शेन्निस का जन्‍म 31 मई 2000 में हुआ है और वह वर्ष 2021 में मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता में टॉप 40 में भी रह चुकी हैं। वैसे ब्‍यूटी पैजेंट में हिस्सा लेने का शौक उन्‍हें बचपन से ही था, इसलिए वर्ष 2016 में शेन्निस मिस टीन निकारागुआ भी बन चुकी हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by MISSUUPDATES (@missuupdates)

मिस इंडिया का क्‍या रहा स्‍थान? 

मिस इंडिया श्‍वेता शारदा ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्‍सा लिया था। हालांकि, श्‍वेता मिस यूनिवर्स 2023 के टॉप 10 के लिए भी क्‍वालीफाई नहीं कर पाईं लेकिन टॉप 20 में पहुंच कर श्‍वेता ने अपने देश को गौरावान्वित किया। मिस इंडिया के साथ ही मिस पाकिस्‍तान एरिका रॉबिन भी मिस यूनिवर्स 2023 के टॉप 20 तक ही पहुंच पाई थीं। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।