herzindagi
image

Manika Vishwakarma Ethnic Look : मिस यूनिवर्स मनिका विश्वकर्मा के इस एथनिक लुक को करें रीक्रिएट, यहां देखें तस्वीरें

मनिका विश्वकर्मा के लुक्स काफी ट्रेंड में है। आप भी इनके एनथिनक लुक्स को रीक्रिएट करके खूबसूरत नजर आ सकती हैं। इससे आपका लुक भी खूबसूरत नजर आएंगी। आइए किस तरह के आउटफिट्स को आप स्टाइल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 18:18 IST

मनिका विश्वकर्मा जो हाल ही में मिस इंडिया यूनिवर्स जीती हैं। उनके लुक्स अक्सर काफी ट्रेंड करते नजर आ रहे हैं। इनके वेस्टर्न से लेकर एथनिक लुक्स सभी बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। आप भी इनके आउटफिट्स को रीक्रिएट कर सकती हैं और खूबसूरत नजर आ सकती हैं। इसके लिए आप तस्वीरों को देखकर लुक्स को रीक्रिएट करने के बारे में सोच सकती हैं। आइए आर्टिकल में बताते हैं मनिका विश्वकर्मा के किन लुक्स को रीक्रिएट करके आप खूबसूरत दिख सकती हैं।

सिल्क साड़ी करें स्टाइल

आप अगर किसी शादी के लिए लुक्स को रीक्रिएट करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। सिल्क साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। मनिका विश्वकर्मा की तरह इसे स्टाइल करें। इस तरह की साड़ी डिजाइंस आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। इसे आप मैचिंग बॉर्डर वाले दुपट्टे के साथ स्टाइल करें। इससे आपकी साड़ी में एक ग्रेस ऐड हो जाएगा।

4 - 2025-11-12T172815.743

मनिका विश्वकर्मा की तरह शरार सूट करें स्टाइल

शरारा सूट पहनना हम सभी को पसंद होता है, लेकिन अघर आप मनिका विश्वकर्मा की तरह इसे स्टाइल करेंगी, तो लुक क्रिएटिव नजर आएगा। साथ ही आप सुंदर दिखेंगी। इसके लिए आप सिल्क फैब्रिक से बने शरारा सूट को वियर कर सकती हैं। साथ में दुपट्टा आप प्रिंटेड पैटर्न में स्टाइल करें। इसके साथ हैवी डिजाइन ज्वेलरी साथ में स्टाइल करें। इससे लुक अच्छा लगेगा। साथ ही आप सुंदर नजर आएंगी।

MUI 2025✨Sufi Night✨Stunning yellow set by @rangoliindia 💓@unwind_resort Hair - @dt_simisahajwa

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ऑफिस पहनकर जाएं इस तरह के को ऑर्ड सेट, दिखेंगी खूबसूरत

मनिका विश्वकर्मा का लहंगा लुक

आप सुंदर नजर आएंगी। जब आप मनिका विश्वकर्मा की तरह लहंगा स्टाइल करेंगी। लहंगा वियर करने में खूबसूरत लगेगा। साथ ही लुक भी क्रिएटिव नजर आएगा। इनकी तरह आप भी लाइट कलर लहंगे को वियर करेंगी। इसके साथ स्टोन वर्क ज्वेलरी को वियर करें। इस तरह के लहंगे आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

1 - 2025-11-12T172819.399

इसे भी पढ़ें: Shawl Draping With Saree: साड़ी के साथ शॉल डालने के 3 यूनिक स्टाइल, लुक को बनाएं रॉयल

इस तरह से आप भी मनिका विश्वकर्मा की तरह लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। इससे आप खूबसूरत दिखेंगी। साथ ही आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा। आप आउटफिट्स का आइडिया इनकी तस्वीरों को देखकर ले सकती हैं, ताकि आप मिलते-जुलते कपड़े खरीदकर इसे स्टाइल करें। इससे लुक और भी ज्यादा सुंदर नजर आएगा। बस आपको सही तरीके से इसे आउटफिट को रीक्रिएट करना है और लुक को अट्रैक्टिव बनाना है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- instagram/ Manika Vishwakarma

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।