herzindagi
tips to wear saree like lehenga

साड़ी को लहंगा स्टाइल में पहनने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

क्या आप जानती हैं कि आप साड़ी की मदद से लहंगा बना सकती हैं। बस इसके लिए आपको ड्रेपिंग टिप्स आनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-07-05, 19:18 IST

ज्यादातर महिलाएं लहंगा पहनना पसंद करती हैं। लेकिन हर बार लहंगा खरीदना संभंव नहीं होता है। और कई लड़कियां अपने आउटफिट रीपीट नहीं करती हैं। ऐसे में लड़कियां इस ऑप्शन को छोड़ देती हैं। लेकिन उनके दिमाग में यही रहता है कि काश वह यह पहन पाती। अब आपको अफसोस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आपकी यह समस्या कम हो जाएगी।

क्या आपको साड़ी पहनना पसंद है? हम आपसे कहें कि साड़ी को आप लहंगे की तरह ड्रेप कर सकती हैं? क्या आप मानेंगी? शायद नहीं, लेकिन आपको बता दें कि आप साड़ी को लहंगे की तरह पहन सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अलग-अलग डिजाइन और पैर्टन के लहंगे मिल जाएंगे, क्योंकि मार्केट में तरह-तरह की साड़ियां मिलती हैं। इससे आपका लुक अलग भी लगेगा। क्या आप जानना चाहती हैं साड़ी को कैसे करें ड्रेप, ताकि वह लहंगे की तरह नजर आए तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

स्टाइल 1-

tips to wear saree as lehenga

  • सबसे पहले पेटीकोट पहनें। ढीला-ढाला पेटीकोट नहीं, शेपवियर पहनें। इससे साड़ी से अच्छा लहंगा बनेगा।
  • अब पेटीकोट पर साड़ी को सिंपल तरीके से लपेट लें।
  • अब दाईं तरफ से 2 इंच की छोटी-छोटी प्लीट्स बनाएं। इसे गैप देकर पेटीकोट के अंदर डालें।
  • इसे पिन से सिक्योर करें। लेकिन ज्यादा पिन न लगाएं और इसे अंदर की तरफ लगाएं। इससे पिन दिखेगी नहीं।
  • आप चाहें तो कलरफुल या पिन्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके साथ साड़ी से मैच करता हुआ दुपट्टा पहनें।
  • आप चाहें तो कलर कॉन्ट्रास्ट भी ट्राई कर सकती हैं। इससे आपको डिफरेंट लुक मिलेगा।
  • दुपट्टे को आगे की तरफ से साड़ी के अंदर टक करें। फिर नॉर्मल बाएं हाथ पर पल्लू लें।
  • लीजिए बन गया आपका साड़ी से लहंगा।
  • आप साड़ी को इस तरह से ड्रेप करके किसी भी फंक्शन में रॉक कर सकती हैं।

स्टाइल 2-

saree draping tip

  • साड़ी को लहंगा स्टाइल में पहनने के लिए सबसे पहले पेटीकोट डालें।
  • फिर 4-4 की मोटी प्लेट्स बनाएं और इसे थोड़े-थोड़े गैप पर अंदर की ओर टक करें।
  • जहां से पल्लू बॉर्डर शुरु होता है, वहां पर रुक जाएं।
  • इससे आपका लहंगा घेरेदार बनेगा।
  • इस बार आपको अलग से दुपट्टा लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पल्लू से ही आप दुपट्टा बना सकती हैं।
  • बस पल्लू को आगे की ओर ले जाएं और दाएं कंधे पर खुला पल्लू रखें
  • लीजिए बन गया आपका साड़ी से लहंगा।
  • यह ड्रेपिंग करने का सबसे आसान तरीका है। इसलिए जब आप जल्दबाजी में हो और आपका लहंगा पहनने का मन करे तो साड़ी को आप इस तरीके से पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:बनारसी लहंगे को डिफरेंट तरीके से करना है स्टाइल तो इन टिप्स की लें मदद

स्टाइल 3-

draping tips

  • सबसे पहले पल्लू की तरफ से प्लीट्स बनाएं। इसे अपने बाएं कंधे पर डालें।
  • फिर प्लीट्स को सामने की ओर से आर-पार करके बाएं से दाईं ओर ले जाएं। अब राइट वेस्ट की तरफ इनर बॉर्डर को टक कर दें।
  • अब अपनी साड़ी के दूसरा एंड को पकड़ें, जो कि इनर साइड एंड है। अब इसे बाईं ओर की तरफ सामने की ओर ले जाएं।
  • अब चौड़े प्लीट्स बनाएं और इसे बीच में टक करें। अब उसी किनारे को बाहर की ओर निकालें और बीच से बाईं ओर की कमर पर डालें। अब इसे अच्छे से टक करें। (साड़ी ड्रेप करने के तरीके)

इसे भी पढ़ें:कमर के पास से साड़ी को बांधने का सबसे आसान हैक, पतला दिखेगा पेट

  • इससे आपको फ्रंट साइड पर वी शेप का लुक मिलेगा। अब आपको पीछे की तरफ साड़ी का लूप मिलेगा।
  • अब बाईं ओर से किनारा लें। अब प्लीट्स बनाना शुरू करें। इन्हें एक-एक करके फैलाएं। फिर इन्हें कमर के पीछे डालें।
  • परफेक्ट लहंगा लुक के लिए बेल्ट पहनें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।