भारत की पिस्टल क्वीन मनु भाकर ने एक बार फिर पेरिस में कमाल कर दिखाया है। मनु ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के महिला वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मंगलवार को मनु ने एक बार फिर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ वह एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
मनु भाकर का खेल जगत में बड़ा नाम होने के साथ-साथ अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। इतना ही नहीं, मनु ब्यूटी विद ब्रेन का भी बेस्ट एग्जांपल हैं, क्योंकि वे काफी पढ़ी-लिखी हैं। आइए उनके एजुकेशन, करियर और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
View this post on Instagram
मनु भाकर का जन्म हरियाणा में हुआ था। उनके पिता मरीन इंजीनियर और मां स्कूल में प्रिंसिपल हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा झज्जर से पूरी की है। भारत की इस शूटिंग क्वीन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक मनु भाकर अभी भी पंजाब यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन सब्जेक्ट से डिग्री ले रही हैं।
मनु भाकर स्कूल के दिनों से ही टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी, एथलेटिक्स और जूडो कराटे जैसे मुकाबलों में हिस्सा लेती रही हैं। उन्होंने साल 2017 में केरल में नेशनल चैंपियनशिप में नौ स्वर्ण पदक जीतकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इसी साल मनु ने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। शूटिंग क्वीन मनु ने साल 2018 में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में डबल स्वर्ण हासिल किया। इतना ही नहीं, मनु ने साल 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल कंपटीशन में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
इसे भी पढ़ें- कौन हैं देश की पहली विधायक Shreyasi Singh? जो पेरिस ओलंपिक खेलों में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
View this post on Instagram
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। इस तरह वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय एथलीट बन गई हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।