Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने ओलंपिक में तोड़ा 124 सालों का रिकॉर्ड, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'पिस्टल क्वीन'

मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में लगाता दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने कैसे यहां तक का सफर तय किया और वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं।

manu bhaker education and qualification in hindi

भारत की पिस्टल क्वीन मनु भाकर ने एक बार फिर पेरिस में कमाल कर दिखाया है। मनु ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के महिला वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मंगलवार को मनु ने एक बार फिर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ वह एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

मनु भाकर का खेल जगत में बड़ा नाम होने के साथ-साथ अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। इतना ही नहीं, मनु ब्यूटी विद ब्रेन का भी बेस्ट एग्जांपल हैं, क्योंकि वे काफी पढ़ी-लिखी हैं। आइए उनके एजुकेशन, करियर और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कितनी पढ़ी-लिखी हैं मनु भाकर?

View this post on Instagram

A post shared by Manu Bhaker (@bhakermanu)

मनु भाकर का जन्म हरियाणा में हुआ था। उनके पिता मरीन इंजीनियर और मां स्कूल में प्रिंसिपल हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा झज्जर से पूरी की है। भारत की इस शूटिंग क्वीन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक मनु भाकर अभी भी पंजाब यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन सब्जेक्ट से डिग्री ले रही हैं।

इसे भी पढ़ें-Paris Olympics 2024 में Manu Bhaker ने रचा इतिहास, अभिनव बिंद्रा से मीराबाई चानू तक पिछले पांच ओलंपिक में इन खिलाड़ियों ने हासिल किया पहला मेडल

खेल जीवन और उपलब्धियां

मनु भाकर स्कूल के दिनों से ही टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी, एथलेटिक्स और जूडो कराटे जैसे मुकाबलों में हिस्सा लेती रही हैं। उन्होंने साल 2017 में केरल में नेशनल चैंपियनशिप में नौ स्वर्ण पदक जीतकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इसी साल मनु ने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। शूटिंग क्वीन मनु ने साल 2018 में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में डबल स्वर्ण हासिल किया। इतना ही नहीं, मनु ने साल 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल कंपटीशन में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

इसे भी पढ़ें-कौन हैं देश की पहली विधायक Shreyasi Singh? जो पेरिस ओलंपिक खेलों में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

पेरिस ओलंपिक 2024 में रोचक प्रदर्शन

View this post on Instagram

A post shared by Manu Bhaker (@bhakermanu)

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। इस तरह वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय एथलीट बन गई हैं।

इसे भी पढ़ें-Paris Olympics 2024 में Manika Batra ने रच दिया इतिहास, प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली बनीं पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP