फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है। इसमें दुनिया भर के 10 हजार से भी ज्यादा एथलीट्स अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने के लिए हिस्सा लिए हैं। साल 2020 में टोक्यो में ओलंपिक का आयोजन हुआ था। हालांकि, पिछली बार की अपेक्षा इस साल ओलंपिक खेलों में काफी नया और अलग नजर आने वाला है। दरअसल, इस साल एक नए खेल की ओलंपिक में एंट्री हुई है। वहीं, टोक्यो में ओलंपिक में शामिल हुए कुछ गेम को इस बार नहीं नजर आएंगे। इसी के साथ आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में किस खेल का डेब्यू रहने वाला है और कौन ओलंपिक में शामिल नहीं हो रहे हैं।
पेरिस ओलंपिक में किस खेल का है डेब्यू?
खेलों के इस महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 में कोर स्पोर्ट्स के अलावा एक और नए खेल की एंट्री हुई है। दरअसल, पेरिस की आयोजन समिति के निर्णय के बाद इस ओलंपिक के लिए ब्रेक डांसिंग को शामिल किया गया है। आपको बता दें, ब्रेक डांसिंग का इस साल ओलंपिक में डेब्यू हो रहा है।
इसे भी पढ़ें-मीराबाई चानू से नीरज चोपड़ा तक, जानें पेरिस ओलंपिक में कौन-कौन से भारतीय एथलीट्स होंगे शामिल?
पेरिस ओलंपिक में नहीं नजर आएंगे ये खेल
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है। साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक में समिति की ओर से कराटे, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल को शामिल किया गया था, लेकिन पेरिस ओलंपिक 2024 में आपको ये सारे खेल नहीं नजर आएंगे। दरअसल, पेरिस की आयोजन समिति द्वारा इन खेलों को शामिल नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें-हर चार साल में ही क्यों होता है ओलंपिक का आयोजन?
ओलंपिक में कौन-कौन से खेल हो रहे हैं शामिल?
पेरिस ओलंपिक में इस साल 32 खेलों के 329 इवेंट्स का आयोजन हो रहा है। आपको बता दें, कि इनमें से 28 कोर स्पोर्ट्स हैं यानी जिन्हें मेजबान द्वारा हटाया नहीं जा सकता है। Paris Olympics 2024 में इस साल तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, ब्रेकिंग, कैनोइंग, साइकिलिंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फील्ड हॉकी, फुटबॉल, गोल्फ, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, जूडो, मॉडर्न पेंटाथलॉन, रोइंग, रग्बी सेवन्स, नौकायन, शूटिंग, स्केटबोर्डिंग स्पोर्ट क्लाइम्बिंग, सर्फिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, ट्रायथलॉन, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती-फ्रीस्टाइल, ग्रीको-रोमन खेल शामिल हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों