herzindagi
Indian athletes to win medals in olympics

पीवी सिंधु समेत ये हैं वो भारतीय खिलाड़ी जो ओलंपिक में 2 बार जीत चुके हैं मेडल, जानिए इस बार Paris Olympics में रच सकेंगे इतिहास?

ओलंपिक खेलों में भारत साल 1900 से भाग ले रहा है, लेकिन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, भारत के कुछ एथलीट ऐसे भी हैं जो ओलंपिक खेलों में अब तक एक से ज्यादा मेडल जीत चुके हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-23, 16:26 IST

Paris Olympics 2024 का बिगुल बच चुका है। 3 दिनों के बाद ही खेलों का महाकुंभ फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुरू होने वाला है। भारतीय दल इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें, भारत ने पहली बार ओलंपिक में साल 1900 में हिस्सा लिया था और इस बार भारत के लिए 26वां ओलंपिक होगा। टोक्यो ओलंपिक के मुकाबले इस पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल से कम खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। ओलंपिक खेलों में भारत की जीत की बात करें, तो देश के नाम अब तक कुल 35 मेडल आए हैं। इसमें 3 भारतीय खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो कि एक से ज्यादा मेडल जीतने में कामयाब रहे हैं। इस लिस्ट में पीवी सिंधु समेत दो खिलाड़ी और भी शामिल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

भारतीय खिलाड़ी जो ओलंपिक में जीत चुके हैं एक से अधिक मेडल

Norman Pritchard Atheletes

नॉर्मन प्रिचर्ड ने साल 1900 में ही रचा दिया था इतिहास

भारत ने पहली बार ओलंपिक खेलों में साल 1900 में हिस्सा लिया था और तभी नॉर्मन प्रिचर्ड ने 200 मीटर स्प्रिंट और 200 मीटर बाधा दौड़ में सिल्वर मेडल जीते थे। नॉर्मन 112 सालों तक ओलंपिक में भारत के एकमात्र व्यक्तिगत पदक जीतने वाले भी बने रहे थे।

इसे भी पढ़ें- जानिए ओलंपिक खेलों में क्या रहेगा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल?

सुशील कुमार ने मारी थी बाजी

नॉर्मन प्रिचर्ड के बाद सुशील कुमार दूसरे ऐसे भारतीय थे, जो ओलंपिक में दो मेडल हासिल किए थे। साल 2008 में सुशील कुमार ने कुश्ती में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारतीय पहलवान सुशील ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में लियोनिद स्पिरिडोनोव को 3:1 से हराया था। इसके बाद साल 2012 में भी खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इस तरह वह स्वतंत्र भारत में 2 मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

इसे भी पढ़ें- ओलंपिक में भारत ने कब लिया था पहली बार हिस्सा? कब जीता पहला मेडल? यहां जानें 124 सालों के अहम पलों का इतिहास

पीवी सिंधु ने ओलंपिक में दो मेडल जीतकर रचा था इतिहास

PV Sindhu in Olympics

पीवी सिंधु तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं। इसी के साथ वह ओलंपिक में 2 मेडल हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई। पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था। इसी के साथ वह ओलंपिक का फाइनल खेलने वाली पहली भारतीय शटलर भी बनीं थी। यही नहीं, सिंधु ओलंपिक मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय भी हैं। इसके अलावा, टोक्यो ओलंपिक 2020 में पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम करके इतिहास रच दिया था। इस साल भी पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग ले रही हैं।

इसे भी पढ़ें-  कौन हैं देश की पहली विधायक Shreyasi Singh? जो पेरिस ओलंपिक खेलों में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।