Paris Olympics 2024: जानिए ओलंपिक खेलों में क्या रहेगा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल?

इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल क्या रहने वाला है।

First Participation of India History at the Olympic

Indian Team Olympic Schedule: खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक का आगाज होने वाला है। इसी के साथ भारतीय टीम भी इस बार आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसमें सबसे ज्यादा मेडल जीतने के इरादे से उतरने वाली है। आपको बता दें, भारतीय टीम ओलंपिक के पहले दिन से एक्शन में नजर नहीं आएगी। तो आइए हम आपको बताते हैं कि भारतीय दल कब से ओलंपिक में दिखेंगे और टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल क्या रहने वाला है।

पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर कब होगा शुरू

ओलंपिक 2025 का आगाज 26 जुलाई से होने वाला है। हालांकि, इसके कुछ इवेंट्स 24 जुलाई से ही हो शुरू जाएंगे। भारतीय टीम की चुनौती भी खेलों के महाकुंभ के आगाज से पहले ही शुरू हो जाएगी। बता दें, उनके सफर का आगज 25 जुलाई से होने वाला है। इसकी शुरुआत भारतीय तीरंदाजी टीम करने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल आगे देख सकते हैं।

पेरिस ओलंपिक में क्या रहेगा भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल

Paris Olympic  indian team

25 जुलाई, गुरुवार

तीरंदाजी - महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड (दोपहर 1 बजे) और पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड

26 जुलाई, शुक्रवार

उद्घाटन समारोह

27 जुलाई, शनिवार

  • हॉकी - भारत बनाम न्यूज़ीलैंड
  • बैडमिंटन - पुरुष एकल ग्रुप चरण, महिला एकल ग्रुप चरण, पुरुष युगल ग्रुप चरण, महिला युगल ग्रुप चरण
  • निशानेबाजी - 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम योग्यता, 10 मीटर एयर राइफल पदक मैच, 10 मीटर एयर पिस्टल योग्यता, 10 मीटर एयर पिस्टल योग्यता
  • मुक्केबाजी - प्रारंभिक राउंड 32
  • रोइंग - पुरुष एकल स्कल्स हीट
  • टेबल टेनिस - पुरुष और महिला एकल प्रारंभिक, राउंड ऑफ़ 64
  • टेनिस - प्रथम राउंड मैच - पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल

28 जुलाई, रविवार

Paris olympics india schedule details in hindi

  • निशानेबाजी - 10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालीफिकेशन, 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष फाइनल, 10 मीटर एयर राइफल पुरुष क्वालीफिकेशन, 10 मीटर एयर पिस्टल महिला फाइनल
  • तैराकी - पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट्स, पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल, महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल हीट्स, महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल सेमीफाइनल
  • तीरंदाजी - महिला टीम राउंड 16 से फाइनल तक
  • रोइंग - पुरुष एकल स्कल्स रेपेचेज राउंड

29 जुलाई, सोमवार

  • निशानेबाजी - ट्रैप पुरुष योग्यता, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम योग्यता, 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल, 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल
  • तैराकी - पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल, महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल
  • तीरंदाजी - पुरुष टीम राउंड 16 से फाइनल तक
  • हॉकी - भारत बनाम अर्जेंटीना (शाम 4:15 बजे)
  • रोइंग - पुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल
  • टेबल टेनिस - पुरुष और महिला एकल - राउंड ऑफ़ 64 और राउंड ऑफ़ 32
  • टेनिस - दूसरे दौर के मैच

30 जुलाई, मंगलवार

  • तीरंदाजी - महिला व्यक्तिगत राउंड 64 और राउंड 32, पुरुष व्यक्तिगत राउंड 64 और राउंड 32
  • निशानेबाजी - ट्रैप महिला योग्यता - पहला दिन, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम पदक मैच, ट्रैप पुरुष फाइनल
  • घुड़सवारी - ड्रेसेज व्यक्तिगत दिन 1
  • हॉकी - भारत बनाम आयरलैंड - शाम 4:45 बजे
  • रोइंग - पुरुष एकल स्कल्स क्वार्टर फाइनल
  • टेनिस - राउंड 3 मैच

31 जुलाई, बुधवार

  • लशूटिंग - 50 मीटर राइफल 3 पोज पुरुष क्वालिफिकेशन, ट्रैप महिला फाइनलटेबल
  • मुक्केबाजी - क्वार्टर फाइनल
  • घुड़सवारी - ड्रेसेज व्यक्तिगत दिन 2
  • रोइंग - पुरुष एकल स्कल सेमीफाइन
  • टेनिस - राउंड ऑफ 16
  • टेनिस - पुरुष युगल सेमीफाइनल

1 अगस्त, गुरुवार

paris olympics indian schedule

  • एथलेटिक्स - पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल, महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल (सुबह 11 बजे से)
  • बैडमिंटन - पुरुष और महिला डबल्स क्वालिफिकेशन, पुरुष और महिला एकल राउंड ऑफ 16
  • हॉकी- भारत बनाम बेल्जियम - दोपहर 1:30 बजे
  • गोल्फ़ - पुरुष राउंड 1
  • शूटिंग - 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुष फाइनल, 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन महिला क्वालिफिकेशन
  • जूडो - महिलाओं का 78+ किग्रा राउंड 32 से फाइनल तक
  • रोइंग - पुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बीनौकायन - पुरुष और महिला डिंगी रेस 1-10
  • टेबल टेनिस - पुरुष और महिला एकल क्वार्टर फाइनल
  • टेनिस - पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल

2 अगस्त, शुक्रवार

  • एथलेटिक्स - पुरुषों की शॉट पुट योग्यता
  • तीरंदाजी - मिश्रित टीम राउंड 16 से फाइनल तक
  • बैडमिंटन - महिला डबल्स सेमीफाइनल, पुरुष डबल्स सेमीफाइनल, पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल
  • निशानेबाजी - स्कीट पुरुष योग्यता - पहला दिन, 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालीफायर, 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला फाइनल
  • हॉकी - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - शाम 4:45 बजे
  • गोल्फ़ - पुरुष राउंड 2
  • रोइंग - पुरुष एकल फाइनल
  • टेबल टेनिस - पुरुष और महिला एकल सेमीफाइनल
  • टेनिस - पुरुष एकल सेमीफाइनल, पुरुष युगल पदक मैच

3 अगस्त, शनिवार

  • तीरंदाजी - महिला व्यक्तिगत राउंड 16 से फाइनल तक
  • एथलेटिक्स - पुरुष शॉट पुट फाइनल
  • मुक्केबाजी - क्वार्टर फाइनल, महिला 60 किग्रा - सेमीफ़ाइनल
  • गोल्फ़ - पुरुष राउंड 3
  • बैडमिंटन - महिला एकल क्वार्टर फाइनल, महिला युगल पदक मैच
  • निशानेबाजी - स्कीट पुरुष योग्यता - दिन 2, स्कीट महिला योग्यता - दिन 1, 25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल - स्कीट पुरुष फाइनल
  • टेबल टेनिस - महिला एकल पदक मैच
  • टेनिस - पुरुष एकल पदक मैच

4 अगस्त, रविवार

  • एथलेटिक्स - महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1 (दोपहर 1:35 बजे), पुरुषों की लंबी कूद योग्यता
  • तीरंदाजी - पुरुष व्यक्तिगत राउंड 16 से फाइनल तक
  • बैडमिंटन - महिला एकल सेमीफाइनल, पुरुष एकल सेमीफाइनल, पुरुष युगल पदक मैचमुक्केबाजी - सेमीफाइनल
  • हॉकी - पुरुष क्वार्टर फाइनलगोल्फ़ - पुरुष राउंड 4शूटिंग - 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन-स्टेज 1, स्कीट महिला क्वालिफिकेशन - दिन 2, स्कीट महिला फाइनल
  • घुड़सवारी - ड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रैंड प्रिक्स फ्रीस्टाइल
  • टेबल टेनिस - पुरुष एकल पदक मैच

5 अगस्त, सोमवार

  • एथलेटिक्स - पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1, महिलाओं की 5000 मीटर फ़ाइनल
  • निशानेबाजी - स्कीट मिश्रित टीम योग्यता, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष फाइनल, स्कीट मिश्रित टीम पदक मैच
  • बैडमिंटन - महिला एकल पदक मैच), पुरुष एकल पदक मैच
  • टेबल टेनिस - पुरुष और महिला टीम राउंड ऑफ 16
  • कुश्ती - महिला 68 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

6 अगस्त, मंगलवार

Olympics latest news in hindi

  • एथलेटिक्स - पुरुषों की भाला फेंक योग्यता, महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फाइनल, पुरुषों की लंबी कूद फाइनल
  • टेबल टेनिस - पुरुष और महिला टीम क्वार्टर फाइनल
  • कुश्ती - महिलाओं की 68 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच, महिलाओं की 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल
  • मुक्केबाजी - सेमीफाइनल, महिला 60 किग्रा - फ़ाइनल
  • हॉकी - पुरुष सेमीफाइनल
  • नौकायन - पुरुष और महिला डिंगी पदक दौड़

7 अगस्त, बुधवार

  • मुक्केबाजी - पुरुष 63.5 किग्रा, पुरुष 80 किग्रा फाइनल
  • एथलेटिक्स - पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फाइनल, मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले, महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1, महिलाओं की भाला फेंक योग्यता, पुरुषों की ऊंची कूद योग्यता), पुरुषों की ट्रिपल जंप योग्यता
  • गोल्फ़ - महिला राउंड 1
  • टेबल टेनिस - पुरुष और महिला टीम क्वार्टर फाइनल, पुरुष टीम सेमीफाइनल
  • भारोत्तोलन - महिला 49 किग्राकुश्ती - महिलाओं की 50 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच, महिलाओं की 53 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल

इसे भी पढ़ें-मीराबाई चानू से नीरज चोपड़ा तक, जानें पेरिस ओलंपिक में कौन-कौन से भारतीय एथलीट्स होंगे शामिल?

8 अगस्त, गुरुवार

  • एथलेटिक्स - पुरुषों की भाला फेंक फाइनल, महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रिपेचेज, महिलाओं की शॉट पुट योग्यता
  • कुश्ती- महिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल, महिलाओं का 53 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच, पुरुषों का 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल
  • मुक्केबाजी - पुरुष 51 किग्रा, महिला 54 किग्रा फाइनल
  • हॉकी- पुरुष पदक मैचगोल्फ- महिला राउंड 2टेबल टेनिस- पुरुष और महिला सेमीफाइनल

9 अगस्त, शुक्रवार

  • एथलेटिक्स - महिलाओं की 4x400 मीटर रिले राउंड 1, पुरुषों की 4x400 मीटर रिले राउंड 1, महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ सेमीफाइनल, महिलाओं की शॉट पुट फाइनल, पुरुषों की ट्रिपल जंप फाइनल
  • मुक्केबाजी - पुरुष 71 किग्रा, महिला 50 किग्रा, पुरुष 92 किग्रा, महिला 66 किग्रा फाइनल
  • कुश्ती - महिलाओं की 57 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच, पुरुषों की 57 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच, महिलाओं की 62 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल
  • गोल्फ़ - महिला राउंड 3
  • टेबल टेनिस - पुरुष और महिला टीम पदक मैच

इसे भी पढ़ें-स्टेडियम में नहीं नदी पर होगी ओपनिंग सेरेमनी, मेडल्स भी रहेंगे यूनिक.. जानिए पेरिस ओलंपिक से जुड़ी रोचक बातें

10 अगस्त, शनिवार

  • एथलेटिक्स- महिलाओं की 4x400 मीटर रिले फ़ाइनल, पुरुषों की 4x400 मीटर रिले फाइनल, महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ फाइनल, महिलाओं की भाला फेंक फाइनल, पुरुषों की ऊंची कूद फाइनल
  • मुक्केबाजी - महिला 57 किग्रा, पुरुष 57 किग्रा, महिला 75 किग्रा, पुरुष +92 किग्रा फाइनल
  • कुश्ती - महिलाओं की 76 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल, महिलाओं की 62 किग्रा सेमीफाइनल और पदक मैच
  • गोल्फ़ - महिला राउंड 4
  • टेबल टेनिस - पुरुष और महिला टीम पदक मैच

11 अगस्त, रविवार

कुश्ती - महिला 76 किग्रा सेमीफाइनल से पदक मैच।

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं विंटर ओलंपिक से जुड़ी हुई ये इंटरेस्टिंग बातें?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP