Paris Olympics 2024: खेलों का महाकुंभ पेरिस ओलंपिक इस साल 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। 100 साल के बाद पेरिस ओलंपिक गेम का आयोजन पेरिस में होने वाला है। बता दें, 33वें समर ओलंपिक खेलों में 206 देशों के करीब 10 हजार एथलीट्स भाग लेने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग इस साल स्टेडियम में नहीं, बल्कि नदी पर की जाएगी। इसके लिए बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ओपनिंग में महिला ध्वजवाहक होंगी और भारतीय पुरुष दल के ध्वजवाहक का जिम्मा टेबल टेनिस प्लेयर ए शरत कमल को दी गई है। इस बार कई मायनों में पेरिस ओलंपिक काफी अलग होने वाला है। आइए इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें जान लेते हैं।
नदी पर होगा पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी
26/07/2024 - Are you ready for this?
— Paris 2024 (@Paris2024) December 13, 2021
On the River Seine, the most spectacular & accessible Opening Ceremony in Olympic history. Open to all, open to you!
Sur la Seine, la plus grande cérémonie d'ouverture des Jeux Olympiques. Ouverte à tous, ouverte à vous !#Paris2024pic.twitter.com/5th2CEeZAe
अमूमन देखा गया है कि ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में होती है, लेकिन इस साल पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी अलग अंदाज में होने वाली है। यह स्टेडियम में न होकर इस साल नदी पर होगी। इसके अलावा, ओपनिंग के समय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु इसमें महिला ध्वजवाहक होंगी, जबकि पुरुष ध्वजवाहक का जिम्मा टेबल टेनिस प्लेयर ए शरत कमल संभालने वाले हैं।
33वें समर ओलंपिक के मेडल भी रहेंगे यूनिक
पेरिस ओलंपिक 2024 के मेडल भी इस बार यूनिक रहने वाले हैं। हर एक मेडल में एफिल टावर के ओरिजनल लोहा लगा होगा। पेरिस 2024 ने मेडल डिजाइन करने के लिए LVMH ज्वैलर चौमेट को बुलाया है, जो कि शिल्प कौशल के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं।
इसे भी पढ़ें-पी टी ऊषा अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बनीं वर्ल्ड चैंपियन, जानिए उनकी इंस्पायरिंग स्टोरी
ओलंपिक गेम का प्रतीक
What do you think?!
— NBC Olympics & Paralympics (@NBCOlympics) July 25, 2023
About 11,000 torchbearers will carry these throughout the Olympic and Paralympic torch relays for Paris 2024.
(📸 @paris2024) pic.twitter.com/uniyy7jhss
पेरिस ओलंपिक 2024 का एंबलन 2019 में लॉन्च हुआ था। यह प्रतीक चिन्ह तीन क्लासिक प्रतीकों से मिलकर बना है। इसमें खेल, गेम्स और फ्रांस का प्रतीक है। स्वर्ण पदक खेल का प्रतीक लौ ओलंपिक खेलों का प्रतिनिधित्व करती है और मैरिएन फ्रांस का प्रतिनिधित्व करती है। बता दें, मैरिएन फ्रांसीसी कला और संस्कृति में एक महत्वपूर्ण फिगर माना जाता है।
इसे भी पढ़ें-अरुंधति रॉय: भारत की वो पहली महिला जिसने जीता बुकर पुरस्कार अवॉर्ड
पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार शामिल होंगे ये खेल
पेरिस ओलंपिक में इस साल चार नए खेलों को शामिल किया गया है। इनमें से ब्रेकडांसिंग का इन गेम्स में डेब्यू होने वाला है। इसके अलावा, स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग भी पेरिस ओलंपिक में शामिल होने वाले हैं। हालांकि, टोक्यो ओलंपिक 2020 में कराटे, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल शामिल थे, जो कि इस बार नहीं होंगे।
इसे भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं विंटर ओलंपिक से जुड़ी हुई ये इंटरेस्टिंग बातें?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों