Vinesh Phogat In Olympics 2024: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ओवरवेट के कारण महिला कुश्ती 50 किग्रा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। आपको बता दें, उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन रेस्लर विनेश फोगाट गेम से बाहर हो चुकी हैं। दरअसल, भारतीय ओलंपिक संघ ने इसको लेकर जानकारी दी है कि रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद भी विनेश फोगाट का वजन कम नहीं हो सका। बुधवार सुबह उनका वजन किया गया तो 50 किलोग्राम से अधिक पाया गया। इसलिए उन्हें ओलंपिक के फाइनल राउंड से बाहर कर दिया गया है, पर क्या आपको पता है कि आखिर यहां तक पहुंचने के बाद वजन की वजह से विनेश फोगाट को क्यों बाहर किया गया। आखिर वजन को लेकर ओलंपिक में क्या नियम है, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
ओलंपिक में वजन को लेकर क्यानियम है?
Indian Wrestler Vinesh Phogat disqualified from the Women’s Wrestling 50kg for being overweight.
— ANI (@ANI) August 7, 2024
It is with regret that the Indian contingent shares news of the disqualification of Vinesh Phogat from the Women’s Wrestling 50kg class. Despite the best efforts by the team through… pic.twitter.com/xYrhzA1A2U
ओलंपिक में कुश्ती के खिलाड़ियों के वजन को लेकर खास नियम बनाए गए हैं। इसके अनुसार, हर पहलवानों का मैच से पहले वजन मापा जाता है। अगर दो रेसलर दो दिन बाउट लड़ें हैं, तो दो दिन उनका वजन किया जाता है। नियमों के अनुसार, बाउट वाले दिन ही हर पहलवान का वजन सुबह में मापा जाता है।
जो भी पहलवान फाइनल पहुंचते हैं, उनका दो दिन वजन मेजरमेंट होता है। पहले वेट-इन के दौरान पहलवानों के पास वेट बनाने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है। वजन करने के बाद खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है और उनके नाखून को भी देखा जाता है कि कटे हुए हैं या नहीं। दूसरे दिन टेस्ट करने के लिए वेट-इन 15 मिनट तक चलता है। इतने में जिसके वजन अधिक होते हैं, उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है। अगर विनेश फोगाट की बात करें तो विनेश का एक दिन में 100 ग्राम वजन बढ़ गया था, जिससे उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें, वजन मापने के दौरान कुश्ती पहलवान को सिर्फ सिंगलेट पहनने की इजाजत होती है।
इसे भी पढ़ें-ओलंपिक में भारत ने कब लिया था पहली बार हिस्सा? कब जीता पहला मेडल? यहां जानें 124 सालों के अहम पलों का इतिहास
विनेश ने मंगलवार को फाइनल में बनाई थी जगह
View this post on Instagram
सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराकर फाइनल तरफ कदम बढ़ाया था। कैटेगरी के पहले मैच में उनका सामना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था। विनेश ने युई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल राउंड में जगह बनाई। फिर, क्वार्टर फाइनल में विनेश का सामना यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से हुआ था, जिसमें भारतीय रेस्लर ने ओक्साना को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
इसे भी पढ़ें-कौन हैं देश की पहली विधायक Shreyasi Singh? जो पेरिस ओलंपिक खेलों में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों