भारत में शादी-ब्याह से लेकर तीज-त्योहार तक में सोना-चांदी खरीदने की पुरानी परंपरा है। वहीं, भारतीय लोग सोना-चांदी में निवेश करना सबसे ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। आम तौर पर लोग सोना बेचते समय कई बातों का ध्यान रखने की सलाह देते हैं, लेकिन पुरानी चांदी की ज्वेलरी या सिक्का बेचते समय भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। कई बार चांदी बेचते समय की गई छोटी-छोटी लापरवाही आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में चांदी बेचते समय की जाने वाली उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सुधार लेना बहुत जरूरी है।
ज्यादातर लोग बिना चांदी का भाव देखे ही अपनी ज्वेलरी बेचने चले जाते हैं। अगर आपको चांदी की आज की बाजार की कीमत नहीं पता है, तो ज्वेलर्स कम दाम देकर फायदा उठा सकता है। इसलिए, चांदी बेचने से पहले उसके आज के बाजार भाव को जरूर चेक करना चाहिए और प्रति ग्राम कीमत जान लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- चांदी के जेवर खरीदने से ये फायदे शायद नहीं जानती होंगी आप
कई बार लोग चांदी की ज्वेलरी या सिक्कों का सही से वजन चेक किए बिना ही बेचने चले जाते हैं। ऐसे में कुछ जौहरी वजन बढ़ाने के लिए चांदी की ज्वेलरी में लगे स्टोन, धागों या मोतियों का भी वजन जोड़ सकते हैं और असली चांदी की कीमत कम दिखा सकते हैं। इसलिए, आपको चांदी बेचने से पहले ज्वेलरी को घर पर डिजिटल किचन स्केल से तौल लेना सही रहता है। आप चाहें तो किसी भरोसेमंद जौहरी की दुकान से सिर्फ चांदी का सही वजन करा सकते हैं।
आम तौर पर लोग सोने की शुद्धता (प्योरिटी) को चेक करके ही बेचते हैं, लेकिन जब बात चांदी बेचने की आती है, तो लोग असली शुद्धता की जांच नहीं करते हैं। उन्हें लगता है कि उनके पास जो चांदी है, वह पूरी तरह से शुद्ध है और बिना जांचे ही बेचने चले जाते हैं।
आपको बता दें कि हर चांदी एक जैसी नहीं होती है। कुछ चांदी 92.5% शुद्ध होती है, जिसे स्टर्लिंग सिल्वर कहते हैं और कुछ 90% या उससे भी कम शुद्ध होती है। ऐसे में, जब आप जौहरी के पास चांदी को बेचने जाते हैं और आप शुद्धता को साबित नहीं कर पाते हैं, तो वह कम रेट पर चांदी खरीद सकता है।
इसलिए, आपको चांदी के गहनों पर चेक करना चाहिए कि अगर 925 लिखा है, तो चांदी 92.5% शुद्ध है। अगर किसी तरह का कोई स्टाम्प नहीं है, तो भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से प्रमाणित जौहरी के पास जाकर शुद्धता की जांच कराएं। आजकल ज्वेलरी शॉप में XRF मशीन से चांदी की शुद्धता की जांच की जाती है।
इसे भी पढ़ें- इन पांच आसान तरीकों से नई जैसी चमक जाएगी चांदी की पायल और बिछिया
कई बार लोग चांदी की ज्वेलरी को हल्के में लेते हैं और पहली ही दुकान में जाकर बेच देते हैं, जो गलत है। हर दुकानदार चांदी का एक जैसा रेट नहीं लगाता है। किसी का मार्जिन ज्यादा होता है और कोई कम देता है। अगर आप आस-पास की दूसरी दुकानों पर जाकर पैसों की तुलना कर लेते हैं, तो आपको चांदी का सही रेट मिल सकता है। इसलिए, चांदी की ज्वेलरी बेचने से पहले कम से कम 2-3 दुकानों पर जाकर रेट जरूर पूछ लें। आप चाहें तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी जांच कर सकते हैं।
कई बार लोग पुराने चांदी की ज्वेलरी को बिना साफ किए हुए ही बेचने चले जाते हैं। अगर जौहरी को चांदी गंदी और दाग-धब्बों वाली नजर आती है, तो वह कम कीमत पर खरीदने की कोशिश कर सकता है। उसे यह लगता है कि चांदी बहुत पुरानी है, भले ही उसकी असली कीमत ज्यादा हो। इसलिए, चांदी बेचने से पहले उसे साफ-सुथरा कर लें और चमकदार बना लें। आप चांदी के दाग को बेकिंग सोडा और पानी या टूथपेस्ट लगाकर साफ कर सकते हैं।
ज्यादातर लोग पुरानी चांदी की ज्वेलरी की रसीद को फेंक देते हैं, लेकिन बिल यह साबित करता है कि आपने ज्वेलरी कब, कितने वजन और कितनी शुद्धता में खरीदी थी। अगर आपके पास कोई बिल या सर्टिफिकेट नहीं होता है, तो कई बार जौहरी खरीदने से मना कर देते हैं या कम रेट लगाते हैं।
इसलिए, आपको हमेशा अपने पास पुराना बिल, हॉलमार्क सर्टिफिकेट या ब्रांडेड बॉक्स रखना चाहिए। अगर आपके पास किसी तरह का कोई डॉक्यूमेंट नहीं है, तो जौहरी से चांदी की शुद्धता की जांच रिपोर्ट ले सकते हैं ताकि बेचते समय आपको सही कीमत मिल सके।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।