श्रृंगार करना और गहने पहनना भला किस महिला को पसंद नहीं होगा। सभी के पास सोने और चांदी के कुछ न कुछ गहने जरूर होते हैं, जिसे वो शादी-ब्याह और तीज- त्योहारों समेत कई विशेष और खास अवसर पर पहना करती हैं। सोने और चांदी के गहनों की सबसे अच्छी और खास बात यह है कि यह कभी पुरानी नहीं होती, इसकी वैल्यू हर दिन दाम बढ़ने के साथ बढ़ती है। सोने और चांदी के गहने यदि पुराने और मैले दिखने लगे, तो उसे साफ कर दोबारा नया जैसा चमकाया जा सकता है। चांदी के गहने जैसे, पायल, बिछिया, चैन, हार और झुमके को साफ करने के कई तरीके हैं, उनमें से कुछ के बारे में आज हम आपको बताएंगे।
कॉर्न फ्लोर पेस्ट
चांदी की पायल और बिछिया की खोई हुई चमक को वापस लाने के लिए कॉर्न फ्लोर बहुत मददगार साबित हो सकता है। हम सभी के घरों में कॉर्न फ्लोर तो होता ही है। करी को गाढ़ा करने के लिए हो या फिर डिशेज को क्रिस्पी बनाने के लिए, अक्सर महिलाएं मकई के आटे का उपयोग करती हैं। ऐसे में आप कॉर्न फ्लोर में पानी मिलाकर घोल बनाएं और उसे चांदी के गहनों में लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद ब्रश से रगड़कर साफ कर लें, गंदगी साफ हो जाएगी और गहनों की चमक लौट आएगी।
टोमैटो केचअप
पैकेट और बोतल में रखी टोमैटो कैचअप आपके चांदी के गहनों को साफ करने के लिए बेस्ट है। चांदी के गहनों में कैचअप लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, बाद में ब्रश और टॉवल से रगड़कर पानी से धो लें, गंदगी साफ हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: 10 रुपये की इस एक चीज से घर पर बनाएं डिश वॉश
दवाइयों के रैपर
सभी के घरों में एल्युमिनियम वाले दवाइयों के रैपर तो होते ही हैं, उसे हम बेकार समझकर भले ही फेंक दें, लेकिन आप उससे चांदी की पायल और कंगन को साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में डिटर्जेंट पाउडर और दवाइयों के रैपर को डालकर 15 मिनट के लिए उबाल लें। पानी ठंडा हो जाए तो रगड़कर गहनों को साफ कर लें।
सैनिटाइजर
सैनिटाइजर जर्म्स और बैक्टीरिया को दूर भगाने के साथ-साथ पायल और बिछियाकी खोई हुई चमक को लौटाने के लिए बढ़िया चीज है। 5-10 मिनट के लिए पायल और दूसरे गहनों को भिगोकर रखें और ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें: सीमेंट का फ्लोर पड़ गया है काला, तो चुटकियों में ऐसे करें साफ
बाथरूम क्लीनर
टाइल्स और टॉयलेट पॉट ही नहीं बाथरूम क्लीनर आपके चांदी के गहनों को साफ करने के लिए बेस्ट है। ब्रश की मदद से बाथरूम क्लीनर को गहनों में लगाएं और 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें। अच्छे से रगड़ लें और मैल एवं गंदगी को पानी से धोकर साफ कर लें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों