सीमेंट का फ्लोर पड़ गया है काला, तो चुटकियों में ऐसे करें साफ

आज भी बहुत से घर सीमेंट फर्श या फ्लोर वाले होते हैं। रोजाना झाड़ू और पोछा करने के बावजूद भी फर्श काले पड़ जाते हैं, जिसे साफ करने का देसी नुस्खा आज हम आपके लिए लाए हैं।

 
easy way to clean cement floor

आज के समय में ज्यादातर लोग अपने घरों में टाइल्स या वुडन फ्लोर लगवाना पसंद करते हैं। लेकिन 70-80 प्रतिशत ऐसे भी घर हैं, जिसमें टाइल्स के बजाए सीमेंट के फर्श होते हैं। टाइल्स से ज्यादा सीमेंट के फर्श की सफाई और देखरेख में मेहनत और टाइम लगती है। कम चिकना होने के कारण फर्श में आसानी से और जल्दी गंदगी और चिकनाई जम जाती है। ज्यादातर लोग फर्श की सफाई के लिए डिटर्जेंट और शैंपू का उपयोग करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इससे फर्श की सफाई उतने अच्छे से नहीं हो पाती है। यदि आप अपने फर्श की खोई हुई चमक लौटाना चाहते हैं या फर्श की डीप क्लीनिंग करना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको एक बढ़िया तरीका बताएंगे, जिससे आप आसानी से कम मेहनत में अपने सीमेंट के फर्श की चमक लौटा सकते हैं। इस एक चीज की मदद से फर्श का काला पन बहुत आसानी से बिना मेहनत के दूर हो जाएगी।

सीमेंट फर्श साफ करने के लिए सामग्री

cement floor cleaner

  • मट्ठा आधा लीटर
  • डिटर्जेंट पाउडर
  • एक बाल्टी पानी
  • स्क्रबर

कैसे करें फर्श की सफाई

cement floor cleaning tips,

  • फर्श की सफाई करने से पहले अच्छे से झाड़ू लगा लें ताकी धूल मिट्टी अच्छे से साफ हो जाए।
  • अब एक स्प्रे बॉटल या हाथों की मदद से आधा लीटर मट्ठा में पानी मिलाकर स्प्रे करें या फर्श पर छिड़क लें।
  • अच्छे से छिड़कने के बाद वाइपर की मदद से मट्ठा पानी को फैला लें।
  • सीमेंट के फर्श की सफाई के लिए मट्ठा पानी मेन इन्ग्रेडियंट्स है, इसलिए इसे फर्श में अच्छे से फैलाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 15-20 मिनट हो जाने के बाद एक मग या फिर बाल्टी में डिटर्जेंट और पानी का घोल बना लें।
  • डिटर्जेंट पानी के घोल से फर्श की अच्छे से सफाई करना शुरू करें।
  • जिस जगह ज्यादा चिपचिपापन हो या चिकनाई हो वहां आप डिटर्जेंट छिड़कें और अच्छे से ब्रश या स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ करें।
  • बाकी जगह भी पोछा के कपड़े की मदद से रगड़कर पोंछ लें।
  • मट्ठा में सफाई एजेंट मौजूद होता है, जो फर्श की सफाई, चिकनाई और कालापन दूर करने में मदद करता है।
  • आप घर पर रखे बेकार या खट्टे मट्ठा का उपयोग फर्श की सफाई के लिए कर सकते हैं।
  • मट्ठा न होने पर आप दही में पानी मिलाकर फर्श में छिड़क लें या सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP