गर्म पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है, साथ ही गर्म पानी से नहाने के भी कई स्वास्थ्य लाभ हैं। गर्म पानी का उपयोग घर में न जाने कितनी सारी चीजों के लिए किया जाता है। इसलिए आज हम आपको गर्म पानी से जुड़े कुछ बेहतरीन हैक्स के बारे में बताएंगे, जिसे जानने के बाद आप भी गर्म पानी के महत्व को और ज्यादा समझेंगे।
फल एवं सब्जियों से कीड़े निकालने के लिए
गोभी और ब्रोकली समेत कई सारी सब्जियां ऐसी होती है, जिसे गर्म पानी से धोना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आप उबलते हुए पानी में एक चम्मच नमक डालकर सब्जियों को 10-15 मिनट के लिए रखते हैं, तो सब्जियों की डीप क्लीनिंग हो जाएगी।
चिपचिपे किचन के कपड़े साफ करने के लिए
किचन के कपड़ों में तेल, मसाले, भाप और चावल के स्टार्च पड़ने से चिपचिपे हो जाते हैं। किचन कपड़े के चिपचिपे होने के और भी कई कारण हैं। यदि आप अपने रसोई में इस्तेमाल होने वाले कपड़ों को साधारण डिटर्जेंट से साफ करेंगे तो वह आसानी से साफ नहीं हो पाएंगे। ऐसे में आप कपड़ों को गर्म पानी में डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर भिगोते हैं, तो आपके कपड़ों में जमे मैल और चिपचिपापन दोनों ही आसानी से साफ हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: क्या होगा जब पैन में आटा और डिटर्जेंट को करेंगे रोस्ट, किचन की इस बड़ी परेशानी से मिलेगी मुक्ति
चिपचिपे बर्तनों की सफाई के लिए
तेल के बर्तन हो या चिपचिपे स्टील के डिब्बे, रसोई में लगातार इस्तेमाल होने और समय पर सफाई न होने के कारण गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। इन प्लास्टिक और स्टील के चिपचिपे बर्तनों की सफाई के लिए भी गर्म पानी कारगर हो सकता है। गर्म पानी में डिशवॉश जेल डालकर मिक्स करें और चिपचिपे बर्तनों को कुछ देर के लिए छोड़ दें फिर पानी ठंडा होने के बाद रगड़कर साफ कर लें।
सिलिकॉन चीजों की सफाई के लिए
बच्चों के दूध बॉटल की निप्पल हो या सिलिकॉन मोल्ड और स्पैटुला समेत कई चीजों की सफाई गर्म पानी से अच्छे से हो सकती है। सिलिकॉन प्रोडक्ट को गर्म पानी में डिटर्जेंट के साथ भिगोकर कुछ समय के लिए रखें और अच्छे से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: पानी गर्म करने वाले पतीले में जम गया है सफेद खारापन या नमक तो इन तरीकों से करें साफ
सिंक ब्लॉकेज ठीक करने के लिए
सिंक ब्लॉकेज हर रसोई की आम समस्या है, जिससे हर कोई परेशान है। आप गर्म पानी को सिंक में डालकर ब्लॉकेज हटा सकते हैं (सिंक ब्लॉकेज)। साथ ही समय समय पर सिंक में गर्म पानी डालकर सिंक पाइप में जमी गंदगी और काई को भी साफ कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों