एक समस्या जो अक्सर हम सभी के घर में होती है वो ये है कि रोज़ाना के काम के कारण हमारा किचन सिंक अक्सर ब्लॉक हो जाता है। किचन सिंक कई बार इस तरह से ब्लॉक होता है कि उसे ठीक करने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है। कई बार तो समस्या इतनी बड़ी हो जाती है कि प्लंबर को बुलाना होता है और ऐसे में काफी देर तक किचन का काम अटक जाता है।
अगर आपको भी लगता है कि आपका किचन सिंक बहुत ही ज्यादा ब्लॉक होता है और बार-बार प्लंबर को बुलाना मुमकिन नहीं है तो हम आपको बताते हैं कुछ खास ट्रिक्स जिससे किचन सिंक को जल्दी से अनब्लॉक किया जा सकता है। इसके लिए कुछ किचन इंग्रीडियंट्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
एक बात ध्यान रखिए कि अगर आपके पास प्लंजर है (plunger - जो तस्वीर में दिखाया गया है) तो वो किचन सिंक साफ करने के लिए सबसे आसान तरीका हो सकता है और अगर आपके पास वो नहीं है तो आप क्या करें उसके तरीके बताए जा रहे हैं।
अगर किचन सिंक ब्लॉक हो गया है तो आप उसके अंदर का कचरा निकालने के लिए बेकिंग सोडा और सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सिंक के अंदर जमा कचरा पिघलने लगेगा और एक एसिडिक रिएक्शन होगा। ये वैसा ही होगा जैसा बाज़ार में मिलने वाले ड्रेन क्लीनर से होता है।
क्या करें-
- 1/2 कप बेकिंग सोडा को किचन सिंक के होल में डालें।
- इसके बाद 1/2 कप सफेद सिरका इसमें डालें।
- जब एसिडिक रिएक्शन हो तो इसमें गर्म पानी डालें।
आपका किचन सिंक अन क्लॉग हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि मक्खन से किए जा सकते हैं 7 ऐसे काम?
हालांकि, ये सिरके की तरह इंस्टेंट काम नहीं करेगा, लेकिन अगर आपके पास सिरका नहीं है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा और नमक को रात भर के लिए किचन सिंक ड्रेन में डाला जा सकता है।
क्या करें-
- आप 1 कप बेकिंग सोडा के साथ 1/2 कप नमक किचन सिंक के ड्रेन में डालें।
- इसे रात भर रहने दें और सुबह उठकर 2 कप गर्म पानी किचन सिंक ड्रेन में डाल दें।
आपका किचन सिंक अनक्लॉग हो जाएगा और आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
इसे जरूर पढ़ें- एक्ने से लेकर कपड़ों पर लगे चाय-कॉफी के दाग हटाने तक, टूथपेस्ट कर सकता है ये 5 अनोखे काम
ये किसी हैक से ज्यादा टिप है और इसे आप जुगाड़ कहेंगे तो ये गलत नहीं होगा। अगर किचन सिंक बहुत बुरी तरह से ब्लॉक नहीं है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या करें-
- मेटल हैंगर या वायर को सीधा करें और एक सिरे से हुक बनाएं।
- इसे किचन सिंक के ड्रेन में डालें और कचरा ऊपर खींचने की कोशिश करें।
- आप इसके साथ गर्म पानी का उपयोग कर सकते हैं।
ये तीनों तरीके काम करेंगे, लेकिन अगर पाइप में अंदर तक कोई समस्या है या फिर ड्रेनेज सिस्टम में ही समस्या है तो प्लंबर को बुलाना ही ठीक होगा। बहरहाल ऐसी कोशिश करें कि किचन सिंक के ड्रेन में ज्यादा कचरा न जाए जिससे ये बार-बार ब्लॉक न हो।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।