ज्‍यादातर महिलाएं दिनभर सादा पानी पीती हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि हमारी बॉडी के लिए गर्म पानी बेहद जरूरी है, आइए जानें कैसे।
Updated:- 2018-01-17, 17:48 IST
ज्यादातर महिलाएं अपने दिन की शुरूआत चाय या कॉफी पीकर करती हैं। कुछ महिलाओं की आंख तो बैड टी के बिना खुलती ही नहीं है। लेकिन इस आदत के चलते उन्हें कब्ज, पेट दर्द, मुंहासे जैसी कई प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कहा जाता है कि अपने दिन की शुरूआत गर्म पानी के साथ करनी चाहिए ताकी आप बीमारियों से दूर रहें। जी हां रोजाना सुबह केवल 1 गिलास पानी पीने से आप कई तरह की health problems से खुद को दूर रख सकती हैं। और अगर आप दिनभर गर्म पानी लेगी तो समझो बीमारी तो आपके पास फटकेगी भी नहीं।
हमारी body के लिए गर्म पानी बेहद जरूरी है। ज्यादातर महिलाएं दिनभर सादा पानी पीती हैं। लेकिन रिसर्च के अनुसार हमें गर्म पानी ही पीना चाहिए। आइए जानें गर्म पानी पीने से हमें क्या-क्या फायदे होते हैं।
आपका अगर चेस्ट में जकड़न और जुकाम की शिकायत रहती है तो गर्म पानी पीना आपके लिए रामबाण से कम नही है। गर्म पानी पीने से म्यूकस नहीं जमता और नाक खुल जाती है।
अगर आपका वजन लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं और आप लाख कोशिशों के बावजूद भी इसे कम नहीं कर पा रही हैं तो गर्म पानी में शहद और नींबू मिलाकर पिएं। इसे पीने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होने लगेगा। अगर आप शहद और नींबू मिलाकर नहीं पीना चाहती हैं तो आप ऐसे गर्म पानी पी सकती हैं।
गर्म पानी पीने से पाचन क्रिया अच्छी रहती है यह गैस की समस्या से भी राहत देती है। खाना खाने के बाद एक कप गर्म पानी पीने की आदत जरूर डालें। ऐसा करने से खाना जल्दी पच जाता है और पेट हल्का रहता है।
Watch more: एलोवेरा से दूर कीजिये अपने पेट का constipation
अगर आपको कब्ज की शिकायत रहती हैं तो आपको रोजाना सुबह एक गिलास गर्म पानी पीना चाहिए। गर्म पानी पीने से कब्ज की परेशानी कुछ ही दिनों में दूर हो जाती है।
कई रोगों की एक दवा है यानी गर्म पानी। इससे बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और blood vessels में फैट जमने नहीं पाता है। जिससे आपकी बॉडी का nervous system सही रहता है।
तो आप कब से शुरू कर रही हैं इस दवा यानी गर्म पानी को पीना।
Producer: Prabhjot Kaur
Editor: Syed Afraz
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।