Olympic 2024: भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक में गोल्ड, सिल्वर या ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर मिलता है कितना पैसा? जानें डिटेल्स

Olympic Prize Money for Medal: इस आर्टिकल में यह बताया गया है कि अगर ओलंपिक खेलों में कोई भारतीय एथलीट पदक जीतता है तो उसे ईनाम के तौर पर कितना पैसा मिलता है।

paris olympics  details

Olympic Winner Prize Money: पेरिस ओलंपिक शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। खेलों के इस महाकुंभ की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है, जो कि 11 अगस्त तक जारी रहेंगे। भारत साल 1900 से ओलंपिक खेलों में शामिल है, लेकिन सबसे ज्यादा इसने साल 2020 के दौरान टोक्यो ओलंपिक में पदक जीते थे। इस दौरान ओलंपिक खेलों से कुल 7 मेडल भारत आए थे, जिसमें स्वर्ण पदक जीतने वाले अकेले एथलीट नीरज चोपड़ा थे। वहीं, भारतीय दल ने 2 रजत और 4 कांस्य पदक जीते थे। बात इन पूरे 124 सालों की करें तो आज तक भारत ने कुल 35 पदक जीते हैं, लेकिन क्या आपको ये पता है कि गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले एथलीटों को ईनाम के तौर पर भारत सरकार कितने पैसे देती है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

भारतीय एथलीटों को कितना मिलता है इनाम?

winning gold silver bronze medal at olympics

ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीटों को सरकार 75 लाख रुपये देती है। वहीं, सिल्वर मेडल विजेता को 50 लाख और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 30 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाते हैं। हालांकि, इसके साथ भारत में राज्य सरकार भी अपनी ओर से अपने स्टेट के एथलीट को अलग से इनाम देती है। इसके लिए कोई तय राशि निर्धारित नहीं है। हालांकि, सरकार के तरफ से स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट को सरकारी नौकरी की पेशकश भी दी जाती है।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीते थे नीरज चोपड़ा

neeraj chopra winning gold medal

नीरज चोपड़ा ने साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। ओलंपिक खेलों में इतिहास रचने के कारण उन्हें केंद्र सरकार के तरफ से 75 लाख रुपये मिले थे। साथ ही, हरियाणा के निवासी होने के कारण वहां की राज्य सरकार ने उन्हें 6 करोड़ रुपये की इनामी राशि भी दी थी। इसके अलावा नीरज चोपड़ा को कैटेगरी-1 की एक सरकारी नौकरी भी दी गई थी। इसके अलावा, ब्रॉन्ज मेडल की विजेता पीवी सिंधु को भी आंध्र प्रदेश सरकार और BCCI के तरफ से इनाम दिया गया था।

इसे भी पढ़ें-ओलंपिक में भारत ने कब लिया था पहली बार हिस्सा? कब जीता पहला मेडल? यहां जानें 124 सालों के अहम पलों का इतिहास

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP