शादी के बाद जब नई दुल्हन ससुराल में प्रवेश करती है तब न जाने कितने सवालों से घिरी होती है। न जाने कितनी उम्मीदें, कितनी आशाएं और मन में सबकी उम्मीदों को पूरा करने की चाह उसे ससुराल में अपनी अलग जगह बनाने में मदद करती है।
ये न सिर्फ दुल्हन की बल्कि दूल्हे की भी जिम्मेदारी होती है कि कैसे आपस में सामंजस्य बनाएं और रिश्ते को मजबूत बनाएं। लेकिन अगर आप एक नई दुल्हन हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखना चाहिए और ससुराल को अपने पति का घर न समझकर अपना घर मानकर ही रिश्तों के बारे में सोचना चाहिए।
वहीं यदि हम रिलेशनशिप एक्सपर्ट की बात करें तो वो इस बात की सलाह देते हैं कि नई दुल्हन को कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए जिससे आपका रिश्ता न सिर्फ इस जन्मे के लिए बल्कि जन्म जन्मांतर तक के लिए मजबूत हो सके। आइए Mimansa Singh Tanwar, Clinical Psychologist, Head Fortis School Mental Health Program से जानें ससुराल में लाड़ली बहू बनने के लिए आपको किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।
दूसरों से तुलना न करें
अगर आप ससुराल वालों के बीच अपनी जगह बनाना चाहती हैं तो आपके लिए जरूरी है कि किसी भी रिश्ते की तुलना किसी दूसरे से न करें। खासतौर पर अपने पति की तुलना किसी अन्य से न करें। कभी भी पार्टनर से ऐसी बातें न करें कि उनसे बेहतर कोई और हो सकता है। अपने पार्टनर को समझने की कोशिश करें और एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताएं। उनके घर के रीति-रिवाज क्या हैं और उनके घर में सबकी पसंद क्या है, ये जानने की कोशिश करें। किसी दूसरे से तुलना करना आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: भाभी-भाभी कर परेशान करते हैं पति के दोस्त तो अपनाएं ये टिप्स
बहुत ज्यादा सवाल-जवाब न करें
कभी भी पार्टनर से बहुत ज्यादा सवाल न करें। किसी भी रिश्ते के लिए विश्वास बहुत जरूरी होता है इसलिए पार्टनर पर भरोसा करें। किसी भी छोटी बात पर भी सवाल-जवाब करना और बेवजह उस पर शक करके सवाल करना आपके रिश्ते को तोड़ सकता है।
अगर आप ऐसा करती हैं तो इसका असर आपके पूरे परिवार और ससुराल (ससुराल में ऐसे रखें खुश) के लोगों पर भी पड़ता है। पार्टनर को थोड़ी स्पेस दें और उनसे अपनी सभी बातें शेयर करें। धीरे-धीरे आपका एक-दूसरे पर विश्वास मजबूत होता जाएगा।
बहुत ज्यादा उम्मीदें न करें
नई दुल्हन के लिए बहुत जरूरी है कि वो किसी भी रिश्ते में बहुत ज्यादा उम्मीदें न करें। आपकी शादी चाहे लव मैरिज हो या अरेंज जब आप पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगते हैं तो बहुत सी चीजें पहले से बदल जाती हैं। अगर आप अपने रिश्ते में पहले की तरह उम्मीदें करेंगी और ससुराल में भी सभी से ऐसी चीजों की आशा करेंगी तो आपको गलतियां ज्यादा नजर आएंगी और आप रिश्ते को बेवजह गलत समझकर तोड़ने के बारे में सोचने लगेंगी।
इसे जरूर पढ़ें: छोटी-छोटी बातों में होता है सास के साथ झगड़ा तो अपनाएं ये तरीके, बंद हो जाएगी रोज़ाना की बहस
लड़ाई- झगड़ों को हैंडल करना सीखें
किसी भी शादीशुदा कपल में कितना भी प्यार क्यों न हो लेकिन कभी न कभी लड़ाइयां जरूर होती हैं। आपके लिए जरूरी है कि लड़ाई झगड़ों को ठीक से हैंडल करना सीखें। इसके लिए आप कभी भी इमोशनल होकर कोई निर्णय न लें बल्कि लड़ाई ख़त्म होने पर रिश्ते को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है इस बारे में सोचें।
आपका ये तरीका न सिर्फ पति से रिश्ते ठीक रखेगा बल्कि ससुराल में भी आपकी अलग पहचान बनाने में मदद करेगा। कभी भी लड़ाई में कोई बड़ा निर्णय नहीं लेना चाहिए।
अपने रिश्ते के बारे में सबसे बातें न करें
आपके और पार्टनर के बीच जो भी बातें हो रही हैं उन्हें सबके सामने न रखें। अगर आप किसी बात पर एक -दूसरे से नाराज हैं तो ये नाराजगी आपके ससुराल के अन्य लोगों को न पता चले। कमरे के अंदर ही बातों को सुलझाकर उनका हल निकालने की सोचें। कभी भी पार्टनर की कोई बुरी आदत भी उसके दोस्तों या रिश्तेदारों के सामने उजागर न करें।
शादी के बाद शुरुआती कुछ साल बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं और नई दुल्हन इस समय अपनी सूझ-बूझ से रिश्तों की डोर को जीवनभर के लिए मजबूत बना सकती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों