घर में इस तरह से हो सकता है राख का इस्तेमाल

क्या आपको पता है कि लकड़ी जलकर जो राख बचती है वो आपके घर के कितने सारे काम निपटा सकती है? आइए जानते हैं राख को इस्तेमाल करने के तरीके।

how to use wood ash for cleaning

आपकी दादी और नानी को आपने चूल्हा जलाते हुए तो देखा ही होगा। उसमें लकड़ियों का खूब इस्तेमाल किया जाता था। बॉर्नफायर और घर में फायरप्लेस में भी लकड़ी जलाई जाती है, लेकिन एक बात बताइए कि आप उसे राख का क्या करती हैं?

सफाई के दौरन आप भी उन्हें फेंक देते होंगे, मगर क्या आपको पता है कि यह आपके बहुत काम आ सकती है। इस राख की मदद से आप अपने घर के कई सारे कामों को निपटा सकती हैं। इतना ही नहीं, गार्डन में भी फर्टिलाइजर के रूप में आप इसका उपयोग कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप राख की मदद से घर की साफ-सफाई करने से लेकर गार्डन को हरा-भरा कैसे रख सकते हैं।

1. राख से लॉन की मिट्टी को बनाएं अच्छा

wood ash in garden

लकड़ी की राख का उपयोग आपके लॉन की मिट्टी के पीएच को तेजी से बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। राख पानी में अधिक घुलनशील होती है और इससे आपके फूल और सब्जियां का प्रोडक्शन अच्छा होगा।

2. बर्तनों की करें साफ-सफाई

राख का इस्तेमाल आप बर्तनों को धोने के लिए भी कर सकते हैं। अगर आप कांच और मेटल के बर्तनों को धोने के लिए अच्छा क्लीनर ढूंढ रही हैं तो इससे अच्छा उपाय नहीं हो सकता है। लकड़ी की राख का पेस्ट बनाकर इससे आप गंदे पड़े बर्तनों को चमकाने, गंदे कांच को साफ करने और ग्रीस को भी हटाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: राख को फेंके नहीं बल्कि इन 5 तरीकों से कर सकती हैं इस्तेमाल

3. घर पर बनाएं साबुन

wood ash soaps

क्या आपको पता है कि सबसे पहले साबुन पानी, राख को मिलाकर साबुन बनाया जाता था। राख में चूंकि पोटेशियम होता है जो साबुन के लिए लाई (Lye) बनाने के लिए काफी होता है। लकड़ी की राख को पानी में मिलाने से लाई बनती है, जिसे बाद में एनिमल फैट के साथ मिलाया जाता है। इसके लिए राख में उबलता हुआ पानी डालना है फिर इसे कुछ दिनों के लिए बैठने दें और मिश्रण से लाई को निकाल दें।

4. कीड़े-मकोड़े को रख सकते हैं दूर

राख सिर्फ घर की साफ-सफाई में ही मदद नहीं करेगा, बल्कि घर से कीड़े-मकोड़े भी दूर करेगा। स्नेल, चींटियां, कॉकरोच (कॉकरोच भगाने के उपाय) आदि जैसे बग्स को आप राख से भगा सकती हैं। इसके लिए उन जगहों पर राख का छिड़काव करें जहां पर कीड़े-मकोड़े ज्यादा होते हैं। किचन और बाथरूम के सिंक के पास या दरवाजों के पास इसे छिड़क दें। आप इसे पौधों में भी दाल सकती हैं।

5. कार की सफाई करें

wood ash uses for car cleaning

कार में तेल बदलते हुए या फिर कार में कहीं किसी जगह गंदे दागों से परेशान हैं तो भी राख का उपयोग करें। राख गंदगी को अब्सॉर्ब करने का काम करती है और तेल या ग्रीस के दागों को आसानी से कम कर सकती है। जिस जगह पर ऐसे दाग-धब्बे आपको दिखें, वहां पर राख का छिड़काव करें और 30 मिनट बाद माइक्रोफाइबर क्लोथ से उसे पोंछ लें।

6. पौधों को करें हरा-भरा

लकड़ी की राख भी कम मात्रा में अन्य पोषक तत्वों से बनी होती है, जिसमें एल्यूमीनियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और सोडियम शामिल हैं। कुछ पौधे, जैसे अल्फाल्फा, हे और मक्का, मिट्टी से पोषक तत्वों को हटाते हैं, और उन्हें फिर से उत्पन्न करने के लिए संशोधन या क्रॉप रोटेशन का उपयोग किया जाता है। जरूरत पड़ने पर लकड़ी की राख उन पोषक तत्वों को प्रदान कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: लकड़ी जलाने के बाद उसकी राख को गार्डन में ऐसे करें इस्तेमाल

7. स्लिपरी वॉकवेज़ में करें इस्तेमाल

बर्फ वाली जगहों पर अक्सर फिसलन ज्यादा होती है। ऐसे में राख का इस्तेमाल आप ट्रैक्शन के लिए कर सकती हैं। बर्फ जैसी या फिर स्लिपरी जगहों पर आप राख को थोड़ा सा छिड़क दें। इससे उन जगहों पर आपका चलना-फिरना बहुत आसान हो जाता है।

अब अगली बार राख को फेंकने से पहले थोड़ा-सा सोच जरूर लें। इसे अपने घर के कामों को निपटाने के लिए इस्तेमाल करें। अगर आपने कभी राख को किसी अन्य काम में उपयोग किया है तो हमें कमेंट कर बताएं।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP