अक्सर हम मंदिर या घर में पूजा करते समय दीपक जलाते हैं। दीपक जलाना न सिर्फ सदियों से चली आ रही एक परंपरा है बल्कि पूजा का एक अभिन्न हिस्सा भी माना जाता है। यूं कहा जाए कि दीपक जलाए बिना पूजा की पूर्णता ही नहीं है। इस प्रक्रिया को ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। दीपक की लौ को सकारात्मक ऊर्जा, ज्ञान, समृद्धि और अंधकार दूर करने का प्रतीक माना जाता है। दीपक जलने के महत्व के बारे में आप सभी जानती होंगी, लेकिन क्या आप जानती हैं कि पूजा के बाद बचे दीपक की राख का इस्तेमाल ज्योतिष के अनुसार किस तरह से करना चाहिए। इस राख में कुछ चमत्कारी शक्तियां मौजूद होती हैं, इस वजह से इसे कूड़े में फेंकना शुभ नहीं माना जाता है। अधिकतर लोग दीपक की राख को महत्वहीन समझकर कूड़े में फेंक देते हैं, जबकि शास्त्रों और ज्योतिषीय मान्यताओं में यह बताया गया है कि यदि इस राख का सही उपयोग किया जाए तो यह आपकी तरक्की के रास्ते भी खोल सकती है। आइए एस्ट्रोलॉजर अमिता रावल से जानें कि आपको दीपक की राख से कौन से ज्योतिष उपाय करने चाहिए जिससे धन को आकर्षित किया जा सके।
पूजा के समय दीपक जलाने को हिंदू धर्म में सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जब हम दीपक जलाते हैं तो उसका प्रकाश अंधकार को दूर करता है और जीवन की किसी भी तरह की नकारात्मकता का नाश करता है। घर के मंदिर में या किसी भी पूजा स्थल पर जब घी या तेल का दीपक जलाया जाता है, तो उसकी लौ देवताओं को प्रसन्न करने के साथ-साथ आपके घर के वातावरण को भी पवित्र करती है। दीपक अलग तरह के होने हैं जैसे पूजा में घी का दीपक जलाने से लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है। सरसों के तेल का दीपक शनि दोष और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है। यही नहीं पूजा के साथ पितरों की शांति के लिए भी दीपक जलाए जाते हैं।
जब भी आप घर या मंदिर में दीपक जलाएं, तो उसके बाद बची हुई राख को कभी भी कूड़े में न फेंकें। इस राख को आप एक साफ डिब्बे में इकट्ठा करके रखें। ध्यान रहे कि यह डिब्बा पवित्र और साफ होना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप राख को कूड़े में फेंकती हैं तो आपको पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है। डिब्बे में इकठ्ठा की गई राख को प्रत्येक शुक्रवार के दिन 3 लौंग और कपूर के साथ जलाएं और इससे निकलने वाले धुंए को पूरे घर में फैलने दें।
इसे जरूर पढ़ें: घर के मंदिर में दीपक जलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं मिलेगा पूजा का पूर्ण फल
View this post on Instagram
शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का प्रिय दिन माना जाता है। ज्योतिष में ऐसा कहा जाता है कि शुक्रवार के दिन यदि दीपक की राख का प्रयोग किया जाए, तो विशेष रूप से धन लाभ और समृद्धि के योग बनते हैं। राख और कपूर को जलाने से जो धुआं निकलता है वो घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है। इससे आपके घर के वास्तु दोष और ग्रह दोष कम होने लगते हैं। यही नहीं इस उपाय से लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है और धन वृद्धि के अवसर मिलते हैं।
घर में सुख-शांति और सकारात्मक वातावरण बनाए रखने के लिए आप भी ये उपाय आजमा सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।