टीवी एक्टर शाहीर शेख अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन एक्टर इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में शाहीर शेख ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने रिलेशनशिप का खुलासा कर दिया है। दरअसल एक्टर ने इंस्टाग्राम पर बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड की वाइस प्रेसिडेंट रुचिका कपूर की तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बेहद दिलचस्प कैप्शन भी दिया है। वहीं रुचिका कपूर से पहले शाहीर शेख का नाम 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' की एक्ट्रेस और को-स्टार एरिका फर्नांडीस से जुड़ चुका है। हालांकि दोनों एक्टर इसे हमेशा नकारते रहे हैं। 2 साल पहले शाहीर ने बताया था कि उनके पैरेंट्स जल्द से जल्द उनकी शादी कराना चाहते हैं।
शाहीर शेख ने रुचिका कपूर की दो तस्वीर शेयर की हैं और इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में 'माय गर्ल' लिखा है। पहली तस्वीर में रुचिका का चेहरा बालों से छिपा हुआ है तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह गॉगल्स लगाए नजर आ रही हैं। एक्टर ने आगे लिखा- 'मम्मी ने कहा कि वहां बैकयार्ड में कुछ है, तो मैंने कहा वह मेरी लड़की (माय गर्ल) है।' अब उनकी इस पोस्ट से फैंस ही नहीं बल्कि टीवी के कई स्टार्स भी कमेंट कर दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं।
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मेरे माता-पिता ने सब कुछ ट्राई कर लिया है। फोटोज दिखाए हैं बहुत बार। एक बार मुझे याद है जब मैं अपनी बहन के साथ शॉपिंग के लिए गया था और वहां मॉल में मुझे एक लड़की मिली जिसे मेरी मां ने मुझसे मिलने के लिए बुलाया था। एक्टर के मुताबिक उनके माता-पिता दोनों मुंबई में है और जब तक मैं शादी नहीं कर लेता तब तक उन्होंने यहां से नहीं जाने का फैसला किया है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि इसलिए मैं कोई रास्ता तलाश रहा हूं।
शाहीर शेख के अलावा और कई फेमस टीवी स्टार्स हैं जो अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में ऋत्विक धनजानी और मोनिका डागरा को लेकर ऐसी ख़बरें आईं की दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऋत्विक धनजानी और मोनिका 'खतरों के खिलाड़ी 8' में को-कंटेस्टेंट्स रह चुके हैं। मोनिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋत्विक के साथ तस्वीरें शेयर की है। हालांकि दोनों ने एकदूसरे को अच्छा दोस्त बताया था।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख-गौरी से लेकर ऐश्वर्या-अभिषेक तक, बॉलीवुड के इन रोमांटिक हीरोज ने ऐसे किया था अपनी पत्नियों को प्रपोज
चार्मिंग लुक से लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले करण वाही उदिति सिंह को डेट कर रहे हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इसके अलावा वह आए दिन उदिति सिंह के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उदिति लंदन की रहने वाली हैं।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 14: जानें कौन हैं बिग बॉस की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री 'कविता कौशिक'
शाहीर शेख के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर उड़ रहीं ख़बरों को एरिका फर्नांडीस ने अफवाह बताया था। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। वहीं एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ को लेकर कहा कि 'वह सिंगल नहीं है और वह किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं जो इंडस्ट्री से नहीं हैं। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अब तीन साल हो चुके हैं, हम अच्छे दोस्त हैं। हम साथ में नॉन सेंस बातें करते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।