पति से उम्र में बड़ी हैं टीवी की ये 5 फेमस एक्‍ट्रेसेस

हम आपको टीवी की ऐसी ही 5 एक्‍ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्‍होंने अपने से छोटी उम्र के व्‍यक्ति से शादी की है। 

tv stars Main

''ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन।'' यह सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि असल जिंदगी में भी यह बातें लागू होती हैं। जब कोई प्‍यार में होता है, तो उसे सब कुछ अच्छा और नया सा लगने लगता है, उम्र, जाति आदि के बंधन बेमानी से लगते हैं। प्यार न तो सीमा देखता है और न ही उम्र, प्‍यार तो बस हो जाता है। यह बात बिल्‍कुल सही कही जाती है, जब दो दिल आपस में मिलते है तो कुछ और नहीं दिखता है। यह बात टीवी की कुछ एक्‍ट्रेेेेेसेस पर भी लागू होती है। जी हां टीवी की कई ऐसी एक्‍ट्रेसेस हैं, जिन्‍होंने प्‍यार में उम्र के बंधन को नजरअंदाज करके अपने से छोटी उम्र के व्‍यक्ति से शादी की। आज हम आपको टीवी की ऐसी ही 5 एक्‍ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: इन एक्ट्रेस ने कर दिया प्रूव कि शादी नहीं है उम्र की मोहताज़

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया

bharti tv star inside

भारती को टीवी की लाफ्टर क्विन कहा जाए, तो कुछ गलत नहीं होगा। लल्ली के काल्‍पनिक किरदार से सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाली कॉमेडियन भारती सिंह ने प्‍यार में उम्र के बंधन को नहीं देखा। उन्‍होंने अपने से 8 साल छोटे हर्ष लिम्बाचिया से लंबे समय तक डेट करने के बाद 2017 में शादी की। भारती और हर्ष लिम्बाचिया की जोड़ी को फैन्‍स बहुत पसंद करते हैं। दोनों कॉमेडी की दुनिया में छाए हुए हैं। आज भी दोनों के बीच जबरदस्‍त केमिस्ट्री देखने को मिलती है। इसमें कोई शक नहीं है कि भारती और हर्ष एक परफेक्ट कपल है।

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी

archana tv star inside

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की मिस ब्रिगैंजा यानि अर्चना पूरन सिंह तो आपको याद होगी। आज वह टीवी का जाना माना नाम बन गया है। अर्चना पूरन सिंह ने भी प्‍यार में उम्र को नजरअंदाज कर दिया। क्‍या आप जानती हैं कि अर्चना परमीत से उम्र में 7 साल बड़ी हैं। इतना ही नहीं, वह उनसे बड़ी स्टार भी रही है। इन सब चीजों के बावजूद दोनों के बीच अच्‍छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है और टीवी का आइडल कपल माना जाता है। 4 साल लिव-इन में रहने के बाद 1992 में दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि लिव-इन में रहने के दौरान मीडिया से लेकर परिवार वालों तक हर किसी ने अर्चना और परमीत को विरोध दिया, लेकिन परमीत ने हमेशा अर्चना का साथ दिया और आज भी दोनों एक दूसरे का साथ दे रहे हैं।

माही विज और जय भानुशाली

mahi vij tv star inside

माही विज टीवी सीरियल के दुनिया की खूबसूरत एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। माही विज ने 2011 में अपने बॉयफ्रेंड जय भानुशाली से शादी की थी। दोनों ने एक दूसरे को कुछ सालों तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था। जय भानुशाली और माही विज को एक क्‍यूट कपल माना जाता है। आज जय भानुशाली और माही विज तीन प्‍यारे-प्‍यारे बच्‍चों के पेरेंट्स हैं। इन्होंने दो बच्चों को एडॉप्ट किया था और पिछले साल ही 9 साल बाद एक क्‍यूट सी बेटी को जन्‍म दिया। बच्‍चों की परवरिश करने के बाद भी ये कपल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका नहीं छोड़ता है। दोनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बहुत खुश हैं। इस बात की जानकारी हमें उनका इंस्‍टाग्राम अकाउंट को देखने के बाद मिली हैं। लेकिन माही भी उम्र में जय से 2 साल बड़ी हैं।

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय

Kishwar Merchant inside

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय टीवी के फेमस कपल में से एक है। टीवी एक्‍ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्‍टेंट किश्वर मर्चेंट ने साल 2016 में सुयश से शादी की थी। दोनों का अफेयर लंबे समय तक रहा और बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों की शादी खूब चर्चा में रही थी, क्‍योंकि दोनों अलग-अलग धर्म के हैं और दोनों की उम्र में भी काफी अंतर है। सुयश हिंदू और किश्नर मुस्लिम है। सुयश किश्वर मर्चेंट से 8 साल छोटे हैं। लेकिन इस कपल ने प्यार में ना धर्म देखा और ना ही उम्र, इनके रिश्‍ते के बीच में आई। आज दोनों शादी करके सुखी जीवन व्‍य‍तीत कर रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड की 5 सिंगल मदर्स जिन्होंने दोबारा की शादी और फिर से बसाया अपना घर

सनाया ईरानी और मोहित सहगल

sanya irani inside

सनाया ईरानी को क्‍यूट स्‍माइल और बेहतरीन एक्टिंग के कारण काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने करियर की शुरूआत स्टार वन के सीरियल 'मिले जब हम तुम' से की थी। सनाया ने स्टार प्लस के सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं'? में खुशी की भूमिका से घर-घर में अपनी पहचान बनाई। मोहित सहगल भी एक एक्‍टर हैं। वह कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं। सनाया को अपने को-स्टार मोहित सहगल से ही प्यार हुआ और दोनो ने बहुत ही शांत तरीके से 2016 में शादी कर ली थी। सनाया मोहित से 2 साल बड़ी हैं। इस कपल ने काफी सालों तक एक-दूसरे को डेट किया है। आज दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं। सनाया ईरानी और मोहित सहगल की जोड़ी हमेशा ही बहुत क्यूट दिखती है और इन्हें देखकर हर कपल इनके जैसी प्यार भरी जिंदगी के सपने देखता है।

टीवी की इन एक्‍ट्रेसेस ने अपनी उम्र से छोटे व्‍यक्ति से प्‍यार और शादी करके यह बताया, प्यार करने के लिए उम्र मायने नहीं रखती है। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP