herzindagi
easy trick to book best train seats without any agents

IRCTC Ticket Booking Hacks: एजेंट को एक्स्ट्रा पैसे दिए बिना भी बुक कर सकती हैं ट्रेन में बेस्ट सीट, ये ट्रिक हर बार आएगी आपके काम

तत्काल टिकट बुक करने के लिए अक्सर लोग एजेंट का सहारा लेते हैं। क्योंकि, तत्काल टिकट बहुत जल्दी खत्म हो जाती है। यही कारण है कि एजेंट के सहारे वह कन्फर्म टिकट पाने की कोशिश करते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-22, 19:18 IST

यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब आती है, जब उन्हें अपने परिवार या बच्चों के साथ सफर करना होता है। ऐसे में उन्हें छोटे बच्चों के लिए नीचे की सीट चाहिए होती है, लेकिन जब वह ऑनलाइन बुक करते हैं, तो उम्र कम होने की वजह से नीचे की सीट मिलती नहीं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग ने यात्रियों को घर बैठे रिजर्वेशन करने की सुविधा तो दी है, लेकिन रेलवे ने नीचे की सीटें आरक्षित लोगों के लिए तय की गई है। यही कारण है कि जब आप नीचे की सीट का सिलेक्शन करते हैं, तो कम उम्र की वजह से आपको आपको ऊपर की सीट आसान हो जाती है। इस परेशानी से बचने के लिए लोग एजेंट का सहारा लेते हैं और जिसकी वजह से उन्हें एक टिकट पर एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको टिकट बुक करने के कुछ हैक्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी पसंदीदा सीट बुक कर पाएंगी।

कैसे बुक करें पसंदीदा सीट?

  • टिकट बुक करते समय आपको सबसे पहले ‘पसंदीदा बर्थ’ चुनना जरूरी है, अगर आप Lower, Upper, Side Lower जैसे ऑप्शन सिलेक्ट ही नहीं करेंगे, तो आपको कैसे पसंद की सीट मिलेगी।
  • दूसरा ऑप्शन है कोटा के आधार पर टिकट बुक करें। ट्रेन में लेडीज कोटा होता है, जिसमें महिलाएं महिलाओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं के लिए लोअर बर्थ का ऑप्शन मिलता है।
  • एजेंट से टिकट बुक करवाने का काम अक्सर तत्काल बुकिंग करवाने वाले लोग करते हैं। क्योंकि, तत्काल बुकिंग करवाना लोगों के लिए मुश्किल होता है।
  • तत्काल टिकट टाइमिंग ट्रेन चलने से एक दिन पहले होती है। अगर आप एसी कोच में टिकट चाहती हैं, तो सुबह 10:00 बजे से टिकट बुकिंग शुरू होती है। स्लीपर कोच के लिए तत्काल टिकट टाइमिंग सुबह 11:00 बजे है।
  • इसके लिए आपको पहले ही IRCTC ऐप खोलकर फोन में रखना होगा। आप IRCTC वॉलेट में पैसे डाल कर रखें, ताकि बुकिंग के समय पेमेंट करने में ज्यादा समय न जाए।
  • इसके साथ टिकट किस डेट पर और किस रूट पर बुक करनी है, इसकी सारी डिटेल्स भी आप पहले ही बुक करके रख लें।
  • फोन में इंटरनेट सेवा अच्छी होनी चाहिए, ताकि समय ज्यादा न जाए।
  • अगर आप इन बातों का ध्यान रखती हैं, तो आपको टिकट बुक करने के लिए एजेंट को ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे।
  • ट्रेन से सफर करती हैं, तो आपकोरेलवे के सभी नियमोंकी जानकारी होना जरूरी है, इससे आपका सफर आसान हो जाता है।

इसे भी पढे़ं- जल्दी करो! अब वंदे भारत छूटने से 15 मिनट पहले भी मिलेगी सीट

easy trick to book best train seats without any agents sss

ट्रेन में टिकट वेटिंग में है तो क्या करें?

Alternate Station से टिकट बुक करने की कोशिश करें। जैसे अगर आप पानीपत से बनारस आ रही हैं और टिकट नहीं मिल रही है, तो आप सोनीपत, सब्जी मंडी या दिल्ली से टिकट बुक करने की कोशिश कर सकती हैं। हो सकता है कि आपको अन्य स्टेशन से टिकट मिल जाए। इसलिएवेटिंग टिकट के नए नियमआपको पता होनी चाहिए। इसके अलावा आप प्रीमियम तत्काल का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। 

इसे भी पढे़ं-भारत के इस राज्य में दौड़ेगी 20 कोच वाली Vande Bharat, जानें कब से होगी शुरू

easy trick to book best train seats without any agents ssddws

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।